UP Lok Sabha Phase 6 Voting Highlights: यूपी में छठे चरण की वोटिंग खत्म, कई दिग्गजों की किस्मत EVM में कैद
UP Lok Sabha Election Phase 6 Voting: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई. अब तक राज्य में पांच चरणों में 53 सीटों पर मतदान हो चुका है.
LIVE
Background
UP Lok Sabha Election Phase 6 Voting: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में आज शनिवार (25 मई) को उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई. यूपी में छठे चरण में सुलतानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर व भदोही सीट के लिए मतदान जारी है. छठे चरण में यूपी की कई लोकसभा सीटों पर कई दिग्गज मैदान में हैं.
यूपी की जिन 14 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है उसमें सुलतानपुर सीट से बीजेपी की ओर से मेनका गांधी उम्मीदवार हैं. वहीं सपा का गढ़ कहे जाने वाले आजमगढ़ से अखिलेश यादव के भाई धर्मेंद्र यादव चुनावी मैदान में हैं, इनेक खिलाफ बीजेपी ने मौजूदा सांसद और भोजपुरी फिल्म स्टार दिनेश लाल निरहुआ को उतारा है. इस सीट पर बेहद रोचक मुकाबला है.
वहीं इस फेस में पूर्वांचल की हॉट सीट जौनपुर भी शामिल है. बीजेपी ने इस सीट से कृपाशंकर सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है, इनके खिलाफ सपा की तरफ से पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा हैं. इसके अलावा डुमरियागंज सीट पर बीजेपी के सांसद जगदंबिका पाल और सपा के भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी के बीच मुकाबला है. इधर इलाहाबाद लोकसभा सीट पर बीजेपी ने केसरी नाथ त्रिपाठी के बेटे नीरज त्रिपाठी को उतारा है, वहीं कांग्रेस ने इस सीट पर रेवती रमण सिंह के पुत्र उज्ज्वल रमण पर दांव लगाया है.
वहीं भदोही में सपा के समर्थन के साथ तृणमूल कांग्रेस के ललितेश पति त्रिपाठी मैदान में हैं, जबकि अंबेडकर नगर में बीजेपी के रितेश पांडे का मुकाबला समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री लालजी वर्मा से है. इसके साथ ही संत कबीर नगर लोकसभा सीट से बीजेपी के मौजूदा सांसद प्रवीण निषाद का मुकाबला समाजवादी पार्टी के लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद से है.
वोटिंग से पहले NDA में फूट! BJP के सहयोगी दल ने की सपा प्रत्याशी को जिताने की अपील
Voting Live: यूपी में 5 बजे तक 52.02 प्रतिशत मतदान
उत्तर प्रदेश में छठे चरण में 14 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है, यूपी में 5 बजे तक 52.02 प्रतिशत मतदान हो चुका है. जिसमें सबसे अधिक मतदान अंबेडकर नगर और सबसे कम वोटिंग फूलनगर में हुई है. अंबेडकर नगर में 59.53 प्रतिशत, आजमगढ़ 54.20 प्रतिशत, इलाहाबाद में 49.30 प्रतिशत, जौनपुर में 52.65 प्रतिशत, डुमरियागंज में 50.62 प्रतिशत मतदान हुआ है.
Voting Live: वोटिंग के बाद युवक ने पोस्ट की VVPAT की तस्वीर
बस्ती में एक युवक ने मतदान के दौरान VVPAT का फोटो खीचकर वायरल की है. वायरल फोटो में युवक द्वारा कमल चुनाव चिन्ह पर मतदान की फोटो पोस्ट की गई है. युवक द्वारा फोटो सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया है, अरविन्द चौधरी नाम के युवक की आईडी से फेसबुक पर पोस्ट किया गया. वायरल तस्वीर मतदान केंद्र पर मौजूद कर्मचारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहा है. कोतवाली थाना क्षेत्र के मनहनडीह का रहने वाला है युवक अरविंद चौधरी, वहीं फोटो वायरल होने के बाद कोतवाली पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया है और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी.
Voting Live: बस्ती में बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी से सपा कार्यकर्ता की झड़प
यूपी में छठे चरण के चुनाव के लिए 14 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है, वहीं बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी से सपा कार्यकर्ता की झड़प की खबर सामने आई है. इस झड़प का वीडियो भी वायरल हो रहा, यह वीडियो गांव मेढ़ाये का बताया जा रहा है. सपा कार्यकर्ता का नाम एजेंट राजकुमार वर्मा बताया जा रहा है.
Voting Live: यूपी में तीन बजे तक 43.95% मतदान
यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर छठे चरण में वोटिंग जारी है, राज्य में दोपहर 3 बजे तक 43.95 फीसदी मतदान हुआ है. जिसमें प्रयागराज 41.04 प्रतिशत, अंबेडकर नगर 50.01%, आजमगढ़ 45.38 प्रतिशत, बस्ती 47.03%, भदोही 42.39 प्रतिशत, डुमरियागंज 43.96 प्रतिशत, जौनपुर 43.75 प्रतिशत, लालगंज 44.63 प्रतिशत, मछलीशहर 43.89%, फूलपुर 39.46 प्रतिशत, प्रतापगढ़ 41.87%, संत कबीर नगर 43.49 प्रतिशत, श्रावस्ती 43.50 प्रतिशत और सुल्तानपुर में 45.31 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
Voting Live: कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने किया मतदान
कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने प्रतापगढ़ पहुंचकर अपने गांव में माता पिता व परिजनों के साथ मतदान किया. इस दौरान इमरान ने मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए गृहमंत्री अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा चुनाव बाद शहजादे विदेश चले जाएंगे बयान पर हमला बोला. वहीं इमरान ने दावा किया इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है और उन्होंने मतदाताओं से बढ़ चढ़ कर मतदान की अपील की. उन्होंने कहा कि घर न बैठें घर सजाने के बहुत मौके मिलेंगे घर बचाने व संविधान बचाने के लिए मतदान करें.