UP Lok Sabha Phase 6 Voting Highlights: यूपी में छठे चरण की वोटिंग खत्म, कई दिग्गजों की किस्मत EVM में कैद

UP Lok Sabha Election Phase 6 Voting: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई. अब तक राज्य में पांच चरणों में 53 सीटों पर मतदान हो चुका है.

एबीपी स्टेट डेस्क Last Updated: 25 May 2024 05:48 PM
Voting Live: यूपी में 5 बजे तक 52.02 प्रतिशत मतदान

उत्तर प्रदेश में छठे चरण में 14 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है, यूपी में 5 बजे तक 52.02 प्रतिशत मतदान हो चुका है. जिसमें सबसे अधिक मतदान अंबेडकर नगर और सबसे कम वोटिंग फूलनगर में हुई है. अंबेडकर नगर में 59.53 प्रतिशत, आजमगढ़ 54.20 प्रतिशत, इलाहाबाद में 49.30 प्रतिशत, जौनपुर में 52.65 प्रतिशत, डुमरियागंज में 50.62 प्रतिशत मतदान हुआ है.

Voting Live: वोटिंग के बाद युवक ने पोस्ट की VVPAT की तस्वीर

बस्ती में एक युवक ने मतदान के दौरान VVPAT का फोटो खीचकर वायरल की है. वायरल फोटो में युवक द्वारा कमल चुनाव चिन्ह पर मतदान की फोटो पोस्ट की गई है. युवक द्वारा फोटो सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया है, अरविन्द चौधरी नाम के युवक की आईडी से फेसबुक पर पोस्ट किया गया. वायरल तस्वीर मतदान केंद्र पर मौजूद कर्मचारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहा है. कोतवाली थाना क्षेत्र के मनहनडीह का रहने वाला है युवक अरविंद चौधरी, वहीं फोटो वायरल होने के बाद कोतवाली पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया है और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी. 

Voting Live: बस्ती में बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी से सपा कार्यकर्ता की झड़प 

यूपी में छठे चरण के चुनाव के लिए 14 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है, वहीं बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी से सपा कार्यकर्ता की झड़प की खबर सामने आई है. इस झड़प का वीडियो भी वायरल हो रहा, यह वीडियो गांव मेढ़ाये का बताया जा रहा है. सपा कार्यकर्ता का नाम एजेंट राजकुमार वर्मा बताया जा रहा है.

Voting Live: यूपी में तीन बजे तक 43.95% मतदान

यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर छठे चरण में वोटिंग जारी है, राज्य में दोपहर 3 बजे तक 43.95 फीसदी मतदान हुआ है. जिसमें प्रयागराज 41.04 प्रतिशत, अंबेडकर नगर 50.01%, आजमगढ़ 45.38 प्रतिशत, बस्ती 47.03%, भदोही 42.39 प्रतिशत, डुमरियागंज 43.96 प्रतिशत, जौनपुर 43.75 प्रतिशत, लालगंज 44.63 प्रतिशत, मछलीशहर 43.89%, फूलपुर 39.46 प्रतिशत, प्रतापगढ़ 41.87%, संत कबीर नगर 43.49 प्रतिशत, श्रावस्ती 43.50 प्रतिशत और सुल्तानपुर में 45.31 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

Voting Live: कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने किया मतदान

कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने प्रतापगढ़ पहुंचकर अपने गांव में माता पिता व परिजनों के साथ मतदान किया. इस दौरान इमरान ने मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए गृहमंत्री अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा चुनाव बाद शहजादे विदेश चले जाएंगे बयान पर हमला बोला. वहीं इमरान ने दावा किया इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है और उन्होंने मतदाताओं से बढ़ चढ़ कर मतदान की अपील की. उन्होंने कहा कि घर न बैठें घर सजाने के बहुत मौके मिलेंगे घर बचाने व संविधान बचाने के लिए मतदान करें.

Voting Live: दोपहर एक बजे तक बस्ती में 40.07 प्रतिशत वोटिंग

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में यूपी की 14 सीटों पर वोटिंग जारी है. अभी तक यूपी के अंबेडकर नगर में सबसे अधिक वोटिंग प्रतिशत हुआ है. दोपहर एक बजे तक आए आंकड़ों के अनुसार अंबेडकर नगर में 41.59 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं इसके बाद दूसरे नंबर पर सबसे अधिक मतदान बस्ती में हुआ है, जहां 40.07 वोटिंग प्रतिशत है.

Voting Live: दोपहर एक बजे तक सबसे ज्यादा अंबेडकर नगर और सबसे कम फूलपुर में वोटिंग हुई

UP में दोपहर एक बजे तक 37.23% मतदान


सुल्तानपुर में 38.42% मतदान
प्रतापगढ़ में 36.01% मतदान
फूलपुर में 33.05% मतदान
इलाहाबाद में 34.06% मतदान
अंबेडकर नगर में 41.59% मतदान
श्रावस्ती में 36.74% मतदान
डुमरियागंज में 37.64% मतदान
बस्ती में 40.07% मतदान
संतकबीरनगर में 36.99% मतदान
लालगंज में 38.12% मतदान
आजमगढ़ में 38.37% मतदान
जौनपुर में 37.41% मतदान
मछलीशहर में 37.36% मतदान
भदोही में 35.82% मतदान

Voting Live: INDIA गठबंधन की पूरी राजनीति हिंदू विरोध पर आधारित- सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों की पूरी राजनीति हिंदू विरोध पर आधारित है. ये देश की कीमत पर सत्ता चाहते हैं, कोई भारतीय इसे स्वीकार नहीं करेगा.

Voting Live: सपा के पोलिंग एजेंटों को धमकाने और डराने का आरोप

वोटिंग के बीच सपा ने सोशल मीडिया के जरिए दावा किया है कि बस्ती लोकसभा की कप्तानगंज विधानसभा में बूथ संख्या 489 पर भाजपा के ब्लॉक प्रमुख द्वारा समाजवादी पार्टी के पोलिंग एजेंटो को डराया धमकाया जा रहा है, मतदान को किया जा रहा प्रभावित.

Voting Live: यूपी में दोपहर एक बजे तक 37.23% वोटिंग हुई

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के छठवें चरण के दौरान वोटिंग जारी है. भीषण गर्मी के बीच सुबह से बूथों पर वोटर्स वोट डालने के लिए पहुंच रहे हैं. दोपहर एक बजे तक यूपी में 37.23% वोटिंग हो चुकी है.

Watch: निरहुआ ने घंटा बजाकर अपने अंदाज में किया जीत का दावा

Voting Live: सपा और कांग्रेस गठबंधन चुनाव जीतेगा तो मिलकर लूटेगा- सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का ये जो गठबंधन है, ये गठबंधन कहता है, मिल करके लड़ेंगे, चुनाव जीतेंगे तो मिल करके लूटेंगे और चुनाव हारेंगे तो चार जून को फिर से टूटेंगे, आप देखना चार जून को फिर इनकी दोस्ती खंड-खंड में विभक्त हो जाएगी.

Voting Live: वीडियो के जरिए सपा प्रत्याशी का दावा- 'प्रशासन प्रताड़ित कर रहा'

Voting Live: प्रतापगढ़ में 11 बजे तक 26.32% वोटिंग हुई

प्रतापगढ़ लोकसभा क्षेत्र 11:00 बजे तक मतदान प्रतिशत


प्रतापगढ़        - 26.28 %
विश्वनाथगंज    -24.50%
पट्टी                -28.39%
रामपुरखास     - 26.23%
रानीगंज          - 26.20%
कुल            -  26.32%

Watch: मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने डाला वोट

Voting Live: प्रधानमंत्री मोदी को देश की बागडोर देने का मन बना चुके लोग- मंत्री जयवीर सिंह

उत्तर प्रदेश के मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, "मैं सभी से अपील करता हूं कि मतदान जरूर करें और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भूमिका का निर्वाहन करते हुए मतदान करें. लोग तीसरी बार प्रधानमंत्री मोदी को देश की बागडोर देने का मन बना चुके हैं."

Voting Live: जितना संभव हो सके, बाहर आएं और मतदान करें- धनंजय सिंह

जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने वोट डालने के बाद कहा, 'जितना संभव हो सके उतने लोग बाहर आएं और मतदान करें'. बता दें कि उत्तर प्रदेश में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राज्य की 14 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है.

Voting Live: 11 बजे तक इलाहाबाद में 23.83% और फूलपुर में 22.78% वोटिंग हुई

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद में सुबह 11 बजे तक इलाहाबाद लोकसभा सीट पर 23.83 फीसदी और फूलपुर सीट पर 22.78 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. दोनों सीटों पर वोटिंग की रफ्तार काफी धीमी है.

Voting Live: अंबेडकरनगर से प्रत्याशी लालजी वर्मा को सरकार के इशारे पर किया गया नजरबंद- सपा का दावा

छठे चरण की वोटिंग के दौरान समाजवादी पार्टी ने दावा किया है कि सूचना है कि अंबेडकर से सपा प्रत्याशी लाल जी वर्मा के घर योगी सरकार के इशारे पर पुलिस ने दल बल के साथ पहुंचकर प्रत्याशी को नजरबंद किया है और मतदान करने से दलितों पिछड़ों अल्पसंख्यकों को रोका जा रहा है.

Voting Live: BJP समर्थकों द्वारा कराई जा रही फर्जी वोटिंग- सपा

छठे चरण की वोटिंग के बीच सपा ने दावा किया है कि जौनपुर लोकसभा की मल्हानी विधानसभा में बूथ संख्या 72, 73 पर भाजपा समर्थक अपराधियों द्वारा कराई जा रही फर्जी वोटिंग.

Voting Live: विपक्ष कहीं नजर नहीं आ रहा, करारी हार का करेगा सामना- नंद गोपाल गुप्ता नंदी

यूपी की योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने आज संगम नगरी प्रयागराज में मतदान किया है. पत्नी अभिलाषा गुप्ता नंदी के साथ मतदान करने के बाद खास बातचीत में मंत्री नंद गोपाल नंदी ने दावा किया कि विपक्ष को 4 जून के बाद मातम मानना पड़ेगा क्योंकि नरेंद्र मोदी की अगुवाई में एनडीए 400 सीटों के साथ लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रहा है. उनका दावा है कि जनता इस बार जाति-धर्म से परे हटकर सिर्फ और सिर्फ विकास के मुद्दे पर मतदान कर रही है. इसका सीधा फायदा बीजेपी और उसके सहयोगी दलों को हो रहा है. इस चुनाव में विपक्ष कहीं नजर नहीं आ रहा है और उसे करारी हार का सामना करना पड़ेगा. 

Voting Live: इंडी गठबंधन कोई राजनीतिक गठबंधन नहीं- केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि इंडी गठबंधन कोई राजनीतिक गठबंधन नहीं, बल्कि मज़ाक़िया गठबंधन है. एक बार फिर मोदी सरकार बनेगी.

Live: एकतरफा समर्थन सपा और 'INDIA' को है- धर्मेंद्र यादव

सपा के कैंडिडेट धर्मेंद्र यादव ने प्रशासन पर स्लो वोटिंग करवाने का आरोप लगाते हुए कहा कि एकतरफा समर्थन सपा और 'INDIA' को है, सरकार 4 तारीख को बनेगी और बीजेपी जाएगी.

Voting Live: अंबेडकरनगर में सबसे ज्यादा और फूलपुर में सबसे कम हुई वोटिंग

सुल्तानपुर में 14.11 प्रतिशत मतदान
प्रतापगढ़ में 12.89 प्रतिशत मतदान
फूलपुर में 7.45 प्रतिशत मतदान
इलाहाबाद में 9.37 प्रतिशत मतदान
अंबेडकरनगर में 14.61 प्रतिशत मतदान
श्रावस्ती में 9.95 प्रतिशत मतदान
डुमरियागंज में 13.38 प्रतिशत मतदान
बस्ती में 14.26 प्रतिशत मतदान
संतकबीरनगर में 12.73 प्रतिशत मतदान
लालगंज में 10.95 प्रतिशत मतदान
आजमगढ़ में 14.17 प्रतिशत मतदान
जौनपुर में 12.91 प्रतिशत मतदान
मछलीशहर में 13.33 प्रतिशत मतदान
भदोही में 12.84 प्रतिशत मतदान

Voting Live: इलाहाबाद में सुबह 9 बजे तक 9.37% और फूलपुर में 7.45% वोटिंग

प्रयागराज की फूलपुर और इलाहाबाद लोकसभा सीटों पर शुरुआती 2 घंटे में वोटिंग की रफ्तार धीमी है. इलाहाबाद लोकसभा सीट पर सुबह 9:00 बजे तक 9.37 फ़ीसदी लोगों ने वोट डाले हैं. जबकि फूलपुर सीट पर 7.45 वोटिंग हुई है.

Voting Live: सबसे बड़ी जातिवादी पार्टी तो बीजेपी- सपा प्रत्याशी राम भुआल निषाद

सुल्तानपुर से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी राम भुआल निषाद ने कहा है कि सपा के पक्ष में मतदान बहुत अच्छा हो रहा है. सबसे बड़ी जातिवादी पार्टी तो बीजेपी पार्टी है. यहां सारे अधिकारियों की पोस्टिंग एक जाति विशेष की है.

Voting Live: यूपी में सुबह 9 बजे तक 12.33% वोटिंग हुई

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के छठवें चरण के लिए वोटिंग जारी है. राज्य में 14 लोकसभा सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग हो रही है. सुबह 9 बजे तक राज्य में 12.33% वोटिंग हो चुकी है.

Voting Live: एक-एक वोट अमूल्य, मतदान अवश्य करें- स्मृति ईरानी

अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज छठवें चरण का मतदान हो रहा है. लोकतंत्र के इस सबसे बड़े उत्सव में अवश्य भाग लें और अपने मताधिकार के माध्यम से एक स्थिर एवं सशक्त सरकार चुनें. भारत को विकसित बनाने एवं लोककल्याण के संकल्प को और मजबूत करने में एक-एक वोट अमूल्य है, इसलिए मतदान अवश्य करें.

Voting Live: आजमगढ़ की दोनों सीटें जीतेगा इंडिया गठबंधन- गुड्डू जमाली

सपा नेता गुड्डू जमाली बोले- 'मैंने और मेरे पिता ने मतदान कर दिया है, ये सीट समाजवादी पार्टी जीतने जा रही है, इंडिया गठबंधन का एक ही एजेंडा कि समाज के हर तबके को विकास करना है. आजमगढ़ की दोनों सीटें इस बार सपा जीत रही है.'

Watch: आजमगढ़ में बड़ी संख्या में महिलाएं वोट डालने पहुंची

Voting Live: ये चुनाव संविधान और लोकतंत्र बचाने का है- धर्मेंद्र यादव

Voting Live: गठबंधन के प्रभाव वाले इलाकों में वोटिंग मशीन खराब- कांग्रेस उम्मीदवार

इलाहाबाद संसदीय सीट से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार उज्जवल रमण सिंह ने आरोप लगाया है कि गठबंधन के प्रभाव वाले इलाकों में वोटिंग मशीन खराब है. लोग वोट नहीं डाल पा रहे हैं. वह और उनका गठबंधन इसी वजह से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के खिलाफ है. अगर उनकी सरकार आई तो इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को खत्म कर बैलट पेपर से वोट डलवाए जाएंगे. जनता को बैलेट पेपर पर ही यकीन है.

Voting Live: कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा- नीरज त्रिपाठी

इलाहाबाद लोक सभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी ने एक चैनल से बातचीत में कहा कि कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा और समाजवादी पार्टी भी नहीं रहेगी.

Voting Live: 'हमारा लक्ष्य जीत, विकास के मुद्दों पर बात हो'- मेनका गांधी

छठे चरण की वोटिंग से बीच सुल्तानपुर से बीजेपी प्रत्याशी मेनका गांधी ने कहा कि हमारा लक्ष्य जीत का ही है. हम चाहते हैं कि विकास के मुद्दों पर बात हो और जातिगत पर राजनीति नहीं हो.

Voting Live: सुल्तानपुर डीएम और एसपी ने डाला वोट

सुल्तानपुर के डीएम कृतिका ज्योत्सना ने छठे चरण की वोटिंग के दौरान वोट डाला है. उनके साथ एसपी सोमेन बर्मा ने भी वोट डाला है. वोट डालने के लिए सुल्तानपुर डीएम राजकीय इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पहुंचे थे.

Voting Live: सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा ने डाला वोट

अंबेडकर नगर से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी लालजी वर्मा ने वोट डाला दिया है. वोट डालने के बाद उन्होंने प्रशासन पर लगाया कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

Voting Live: हमारे लोगों को एजेंट बनने से रोका जा रहा- सपा प्रत्याशी

प्रयागराज की फूलपुर सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अमरनाथ सिंह मौर्य का आरोप है कि सरकारी सिस्टम का दुरुपयोग किया जा रहा है और उनके लोगों को एजेंट बनने से रोका जा रहा है. बता दें कि यूपी में छठे चरण के अंतर्गत 14 सीटों पर वोटिंग हो रही है. 

Voting Live: मतदान करना हर नागरिक का अधिकार- केशव प्रसाद मौर्य

वोटिंग के दौरान उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान करना हर नागरिक का अधिकार है...मैं सभी से मतदान करने की अपील करता हूं..."

Voting Live: गोपालपुर में बूथ संख्या 171 और 282 पर EVM खराब होने की सूचना- सपा

यूपी में वोटिंग के दौरान सपा ने सोशल मीडिया के जाइए दावा किया है कि आजमगढ़ लोकसभा की गोपालपुर विधानसभा में बूथ संख्या 171 एवं 282 पर ईवीएम खराब होने की सूचना.

Voting Live: अच्छी सरकार के लिए आपका वोट जरूरी- मायावती

बीएसपी चीफ मायावती ने कहा है कि केन्द्र में चाहे यूपीए हो या फिर वर्तमान एनडीए की सरकार कुछ मुट्ठीभर लोगों को छोड़कर देश के लगभग 125 करोड़ गरीब व मेहनतकश जनता को आत्म-सम्मान के साथ रोटी-रोजी का बुनियादी हक नहीं मिल पाया अर्थात् उनके बुरे दिन दूर नहीं हुए. अतः अच्छी सरकार के लिए आपका वोट जरूरी.

Voting Live: पहले मतदान फिर जलपान का अभियान जारी रखें- मायावती

छठे चरण की वोटिंग शुरू होने के बाद बीएसपी चीप मायावती ने कहा कि आज लोकसभा के छठे चरण के मतदान में लोग अगर महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी जैसी राष्ट्रीय समस्याओं से मुक्ति की चिन्ता करके सही संवैधानिक कल्याणकारी सोच वाली सरकार चुनने के संकल्प के साथ ’पहले मतदान फिर जलपान’ का अभियान जारी रखें तो बेहतर तभी यहाँ बहुजन हिताय व बहुजन सुखाय संभव. 

Voting Live: देश के लोकतंत्र को बचाने का दिन- धर्मेंद्र यादव

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के भाई धर्मेंद्र यादव ने वोटिंग से पहले कहा है कि नमस्कार आज़मगढ़ वासियो आज का दिन 25 मई का दिन ऐतिहासिक है , आज मतदान का दिन है. देश के लोकतंत्र को बचाने का दिन है. बाबा साहब के बनाये संविधान को बचाने का दिन है. सभी से अपील बढ़चढ़कर मतदान करें और बाबा साहब के संविधान को बचाएं.

Voting Live: आजमगढ़ की गोपालपुरा के बूथ संख्या 23 पर EVM खराब- सपा

उत्तर प्रदेश में छठवें चरण की वोटिंग शुरू होने से पहले समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया के जरिए दावा किया है कि आजमगढ़ लोकसभा की गोपालपुर विधानसभा में बूथ संख्या 23 पर ईवीएम खराब होने की सूचना.

Voting Live: आजमगढ़ में 18 लाख से ज्यादा वोटर्स

आजमगढ़ संसदीय क्षेत्र में 18,63,165 वोटर्स हैं, जिसमें 9,88,858 पुरुष और 8,77,000 महिला वोटर्स हैं. इसके अलावा 25 थर्ड जेंडर और 17,678 दिव्यांग वोटर्स हैं. आजमगढ़ में वोटिंग के लिए 1143 मतदान केंद्र के 1915 मतदेय स्थलों पर वोटर्स अपना वोट डालेंगे.

Voting Live: मेरी अपील है कि मतदान अवश्य करें- सीएम योगी

उत्तर प्रदेश में छठवें चरण की वोटिंग से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा- 'लोक सभा चुनाव का आज छठा चरण है. सम्मानित मतदाताओं से मेरी अपील है कि मतदान अवश्य करें. लोकतंत्र के महापर्व में आपकी सहभागिता 'नए भारत' में विरासत के सम्मान के साथ ही देश की विकास यात्रा को और समृद्ध बनाएगी. इसलिए, 'आत्मनिर्भर-विकसित भारत' के निर्माण हेतु पहले मतदान, फिर जलपान.'

बैकग्राउंड

UP Lok Sabha Election Phase 6 Voting: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में आज शनिवार (25 मई) को उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई. यूपी में छठे चरण में सुलतानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर व भदोही सीट के लिए मतदान जारी है. छठे चरण में यूपी की कई लोकसभा सीटों पर कई दिग्गज मैदान में हैं.


यूपी की जिन 14 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है उसमें सुलतानपुर सीट से बीजेपी की ओर से मेनका गांधी उम्मीदवार हैं. वहीं सपा का गढ़ कहे जाने वाले आजमगढ़ से अखिलेश यादव के भाई धर्मेंद्र यादव चुनावी मैदान में हैं, इनेक खिलाफ बीजेपी ने मौजूदा सांसद और भोजपुरी फिल्म स्टार दिनेश लाल निरहुआ को उतारा है. इस सीट पर बेहद रोचक मुकाबला है.


वहीं इस फेस में पूर्वांचल की हॉट सीट जौनपुर भी शामिल है. बीजेपी ने इस सीट से कृपाशंकर सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है, इनके खिलाफ सपा की तरफ से पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा हैं. इसके अलावा डुमरियागंज सीट पर बीजेपी के सांसद जगदंबिका पाल और सपा के भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी के बीच मुकाबला है. इधर इलाहाबाद लोकसभा सीट पर बीजेपी ने केसरी नाथ त्रिपाठी के बेटे नीरज त्रिपाठी को उतारा है, वहीं कांग्रेस ने इस सीट पर रेवती रमण सिंह के पुत्र उज्ज्वल रमण पर दांव लगाया है.


वहीं भदोही में सपा के समर्थन के साथ तृणमूल कांग्रेस के ललितेश पति त्रिपाठी मैदान में हैं, जबकि अंबेडकर नगर में बीजेपी के रितेश पांडे का मुकाबला समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री लालजी वर्मा से है. इसके साथ ही संत कबीर नगर लोकसभा सीट से बीजेपी के मौजूदा सांसद प्रवीण निषाद का मुकाबला समाजवादी पार्टी के लक्ष्मीकांत उर्फ ​​पप्पू निषाद से है.


वोटिंग से पहले NDA में फूट! BJP के सहयोगी दल ने की सपा प्रत्याशी को जिताने की अपील

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.