UP Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Polling: यूपी की 13 सीटों पर अंतिम चरण का मतदान जारी है. इसमें महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज सीट शामिल हैं. मतदान के बीच राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के प्रमुख और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला किया है. उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी की विदाई तय है. 


स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि पीएम मोदी तो खिलाड़ी हैं ही, नित्य नए रूप में आने की कोशिश करते रहते हैं .अच्छा है कि भांप गए कि बीजेपी की विदाई तय है. इसलिए पहले ही साधना में चले गए और सही मायने में पीएम मोदी ने देश के करोड़ों नौजवानों को बेरोजगार बनवा दिया. आज सरकारी संस्थान बेचे जा रहे हैं. देश का चौकीदार तो लुटेरा निकला. सुप्रीम कोर्ट ने 5000 करोड़ की लूट का पर्दाफाश कर दिया. जब सरकार से हटेंगे तो सारे भ्रष्टाचार जनता के बीच में आ जाएगा. 


कुशीनगर से चुनावी मैदान में हैं स्वामी प्रसाद मौर्य


स्वामी प्रसाद मौर्य कुशीनगर सीट से चुनावी रण में हैं. वह अपनी पार्टी की तरफ से चुनाव मैदान में उतारे गए हैं. कुशीनगर सीट पर भी सातवें यानी अंतिम फेज में चुनाव हो रहा है. आज इस सीट पर भी मतदाता अपने-अपने घरों से निकलकर वोट डाल रहे हैं. ऐसे में स्वामी प्रसाद मौर्य ने पीएम मोदी को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने पीएम मोदी पर प्रहार करते हुए चौकीदार लुटेरा निकला बोल दिया है.  


यहां हो रहे अंतिम फेज में चुनाव 


बता दें कि सातवें चरण में यूपी की 13 लोकसभा सीटों के लिए 144 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 134 पुरुष और 10 महिला प्रत्याशी हैं. तो वहीं सातवें चरण में यूपी सहित आठ राज्यों और केंद्र शासित राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग जारी है. जिसमें यूपी की 13 सीटों, बिहार की आठ, ओडिशा की छह, झारखंड की तीन, हिमाचल प्रदेश की चार, पश्चिम बंगाल की नौ और चंडीगढ़ की एक सीट शामिल हैं.


कुशीनगर सीट पर हुई 48 प्रतिशत वोटिंग 


यूपी में लोकसभा चुनाव के सातवें चरण की वोटिंग जारी है. प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान हो रहा है. वहीं यूपी में दोपहर तीन बजे तक का वोटिंग प्रतिशत का आंकड़ा भी जारी हो गया है. यूपी में तीन बजे तक 46.83 प्रतिशत मतदान हो चुका है. वहीं कुशीनगर सीट पर 48.33 प्रतिशत वोटिंग हुई है. 


ये भी पढ़ें: 'पऊआ पिलाकर झऊवाभर वोट ले लिया', संजय निषाद ने सपा-बसपा पर लगाए गंभीर आरोप