UP Lok Sabha Election Phase 7 Voting Highlights: यूपी में सातवें चरण की वोटिंग खत्म, अब परिणामों का इंतजार, Exit Polls पर सबकी नजर

UP Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Voting Highlights: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के लिए 13 सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई है. सातवें चरण में वाराणसी और गोरखपुर सीट भी शामिल थी.

एबीपी यूपी डेस्क Last Updated: 01 Jun 2024 06:15 PM
Voting Live: यूपी में सातवें चरण की वोटिंग खत्म, 4 जून को आएंगे नतीजे

उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीट महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव (सुरक्षित), घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर, राबर्ट्सगंज (सुरक्षित) सीट पर सातवें चरण में हुई वोटिंग खत्म हो चुकी है.

Voting Live: यूपी में शाम 5 बजे तक 54 प्रतिशत मतदान

उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर सातवें फेज में वोटिंग जारी है. वहीं राज्य में शाम 5 बजे तक 54 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं राज्य की महाराजगंज में सबसे अधिक मतदान हुआ है, शाम 5 बजे तक महाराजगंज में 58.66 प्रतिशत वोटिंग हुई है. इसके साथ ही घोसी में 53.19 प्रतिशत वोटिंग और गोरखपुर में 52.53 प्रतिशत मतदान हुआ है.

Voting Live: वाराणसी में शाम 5 बजे तक 54.76 प्रतिशत मतदान

यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर सातवें चरण में वोटिंग जारी है, वहीं वाराणसी में शाम 5 बजे तक 54.76 प्रतिशत मतदान हो चुका है. वाराणसी उत्तर 53.08 प्रतिशत, वाराणसी दक्षिण में 54 प्रतिशत, वाराणसी कैंट में 50 प्रतिशत, रोहनिया में 56.8 प्रतिशत और सेवापुरी में 59.14 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है.

Voting Live: बलिया के गांव में हुआ मतदान बहिष्कार

यूपी के बलिया के मुरलीछपरा ब्लॉक के मठ धज्जु गिरि गांव के मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है. गांव वालों ने संकल्प लिया है कि जब तक विकास नहीं होगा हम लोग मतदान नहीं करेंगे. इस गांव में मतदान के लिए बने प्राथमिक विद्यालय पर अब तक सिर्फ एक वोट पोल हुआ है. वह भी एक कर्मचारी ने मतदान किया है, वह भी इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट लेने के लिए. जबकि गांव के एक भी मतदाता ने अब तक मतदान नहीं किया है. गांव वालों का कहना है कि हमलोग मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं.

Voting Live: यूपी में तीन बजे तक 46.83% मतदान

यूपी में लोकसभा चुनाव के सातवें फेज की वोटिंग जारी है और प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान हो रहा है. वहीं यूपी में दोपहर तीन बजे तक का वोटिंग प्रतिशत का आकंड़ा भी जारी हो गया है. जिसके अनुसार यूपी में तीन बजे तक 46.83 प्रतिशत मतदान हो चुका है. वहीं वाराणसी में 48.38 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

Voting Live: BJP विधायकों द्वारा वोटर्स पर दबाव डालकर लिया जा रहा वोट- यूपी कांग्रेस

यूपी कांग्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट कर दावा किया है कि वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत वाराणसी दक्षिणी में बूथ संख्याओं पर मशीन खराब और सत्तारूढ़ विधायक द्वारा मतदाताओं पर दबाव डालकर अपनी पार्टी के पक्ष में मतदान कराने की सूचना प्राप्त हो रही है.

Watch: मिर्जापुर की जनता ने मतदान के बाद abp न्यूज से की बात

Voting Live: विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए मतदान करें- ब्रजेश पाठक

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "सातवें चरण में अच्छा मतदान हो रहा है. लोग विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए मतदान कर रहे हैं."

Voting Live: महाराजगंज में सबसे ज्यादा और गोरखपुर में सबसे कम वोटिंग हुई

महाराजगंज में 42.29 फीसदी
गोरखपुर में 37.39 फीसदी
कुशीनगर में 40.22 फीसदी
देवरिया में 39.44 फीसदी
बांसगांव में 37.74 फीसदी
घोसी में 38.30 फीसदी
सलेमपुर में 37.49 फीसदी
बलिया में 38.04 फीसदी
गाजीपुर में 38.75 फीसदी
चंदौली में 42.17 फीसदी
वाराणसी में 39.25 फीसदी
मिर्जापुर में 41.55 फीसदी
राबर्ट्सगंज में 38.44 फीसदी

Watch: आखिरी चरण में मतदान लगातार जारी, देखिए वाराणसी में है कैसा मिजाज

Voting Live: आप भी अपने पोलिंग बूथ पर जाएं और वोट करें- दिनेश लाल यादव

बीजेपी अभिनेता और भाजपा नेता दिनेश लाल यादव ने वोट डालने के बाद कहा, 'मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि आप भी अपने पोलिंग बूथ पर जाएं और वोट करें.' दिनेश लाल यादव ने अपने परिवार के साथ वोट डाला है.

Voting Live: वोटिंग में दोपहर एक बजे तक 38.53% फीसदी वोटिंग हुई

सोनभद्र लोकसभा सीट पर दोपहर एक बजे तक 38.53% फीसदी वोटिंग हुई है.
चकिया में 45.85 फीसदी
घोरावल में 35 फीसदी
राबर्ट्सगंज में 41.95 फीसदी
ओबरा में 32.23 फीसदी
दुद्धी में 37.08 फीसदी

Voting Live: कांग्रेस का दावा- गुलशन अली को नजरबंद किया गया

वाराणसी में वोटिंग के बीच यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने पोस्ट कर लिखा- 'वाराणसी लोकसभा में प्रशासन द्वारा INDIA गठबंधन के नेताओं/कार्यकर्ताओं को घर पर नज़रबंद करके मतदान को प्रभवित करने की कोशिश की जा रही है. अभी कांग्रेस पार्षद दल के नेता गुलशन अली जी को नज़रबंद किया गया है. मेरे पूछने पर कि ऐसा क्यों हुआ है? मुझे कोई भी समुचित जवाब नहीं मिला.'

अपनी मां के साथ BJP उम्मीदवार दिनेश लाल यादव ने डाला वोट

Voting Live: कुशीनगर में भीषण गर्मी के बीच BLO बीमार

कुशीनगर में भीषण गर्मी की वजह से चुनावी ड्यूटी कर रहे बीएलओ बीमार हो गए हैं. बीएलओ को घबराहट और बेचैनी के बाद सीएचसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. 

Voting Live: BJP सांसद आरपीएन सिंह ने कुशीनगर में डाला वोट

बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद आरपीएन सिंह ने कुशीनगर में बूथ संख्या 272 पर मतदान किया है. उन्होंने वोट डालने के बाद कहा कि बीजेपी को एक तरफा वोट मिल रहा है. हम गोरखपुर मंडल की सभी सीटें जीतेंगे.

Voting Live: वाराणसी में सुबह 11 बजे तक 26.48% वोटिंग हुई

उत्तर प्रदेश में सुबह 11 बजे तक वाराणसी सीट पर 26.48 फीसदी, गोखरपुर सीट पर 26.64 फीसदी और बांसगांव सीट पर 28.30 फीसदी वोटिंग हुई है.

Voting Live: BJP को भरपूर आशीर्वाद दिया- सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि देश की जनता जनार्दन के प्रबल समर्थन और आशीर्वाद से 4 जून को जब लोकसभा चुनाव के अलग अलग चरणों मे हुए मतदान का फैसला आएगा तो एक बार फिर प्रचंड बहुमत से मोदी सरकार बननी तय है. जनता ने विकसित और आत्मनिर्भर भारत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति विश्वास व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी को भरपूर आशीर्वाद दिया है.

Voting Live: गोरखपुर में बूथ संख्या 142 पर काफी धीमी गति से हो रही वोटिंग- सपा

सपा ने अपने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि गोरखपुर लोकसभा की ग्रामीण विधानसभा में बूथ संख्या 142 पर काफी धीमी गति से चल रही मतदान प्रक्रिया, मतदाताओं को हो रही परेशानी. संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो.

Voting Live: मंत्री डॉ. संजय निषाद ने परिवार डाला वोट

उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर सुबह 7 बजे से लगातार वोटिंग जारी है. वोटिंग के बीच गोरखपुर में योगी सरकार के मंत्री और निषाद पार्टी प्रमुख डॉ. संजय निषाद ने वोट डाला है. उनके साथ परिवार ने भी वोट डाला है.

Voting Live: सपा ने लगाया नियमों का हो रहा खुलेआम उल्लंघन करने का आरोप

समाजवादी पार्टी ने वोटिंग के बीच दावा किया है कि गाजीपुर लोकसभा के जखनियां विधानसभा में बूथ संख्या 89 पर भाजपा के लोगों द्वारा मतदाताओं को दी जा रही प्रचार सामग्री, चुनाव आयोग के नियमों का हो रहा खुलेआम उल्लंघन

Voting Live: अरविंद राजभर ने परिवार के साथ डाला वोट

घोसी से एनडीए उम्मीदवार अरविंद राजभर ने अपने पिता ओम प्रकाश राजभर और परिवार के साथ वोट डाला है. इस सीट पर उनका मुकाबला समाजवादी पार्टी उम्मीदवार राजीव राय से है.

Voting Live: आज पूरे देश में परिवर्तन की लहर- सपा प्रत्याशी रमेश चंद बिंद

मिर्जापुर में मतदान के बाद सपा प्रत्याशी रमेश चंद बिंद ने कहा, "आज पूरे देश में परिवर्तन की लहर है. आखिरी चरण का मतदान है निश्चित रूप से बदलाव होगा और इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी."

Voting Live: मिर्जापुर में सबसे ज्यादा 14.93% और घोसी में सबसे कम 10.32% वोटिंग हुई

यूपी में सुबह 9 बजे तक 12.94% वोटिंग हुई है. 


बलिया- 13.42 फीसदी
बांसगांव- 10.37 फीसदी
चंदौली- 14.34 फीसदी
देवरिया- 13.74 फीसदी
गाजीपुर- 13.32 फीसदी
गोरखपुर- 12.99 फीसदी
घोसी- 10.32 फीसदी
कुशीनगर- 13.50 फीसदी
महाराजगंज- 14.44 फीसदी
मिर्जापुर- 14.93 फीसदी
रॉबर्ट्सगंज- 10.74 फीसदी
सलेमपुर- 13.39 फीसदी

Voting Live: यूपी में सुबह 9 बजे तक 12.94% वोटिंग हुई

उत्तर प्रदेश में सुबह 9 बजे तक 12.94 फीसदी वोटिंग हुई है. वोटिंग के बीच सपा ने कई जगहों पर ईवीएम खराब होने का दावा किया है. जबकि देवरिया में एक बूथ पर सपा ने कैप्चरिंग करने का आरोप बीजेपी पर लगाया है.

Voting Live: देवरिया में बूथ संख्या 128 पर BJP के लोगों ने कैप्चरिंग की- सपा

वोटिंग के बीच समाजवादी पार्टी ने दावा किया है कि देवरिया लोकसभा के देवरिया में बूथ संख्या 128 पर बीजेपी के लोगों द्वारा बूथ कैप्चरिंग करने की मिल रही सूचना. संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो.

Watch: इस बार डाउट रखना ही नहीं चाहिए, सभी युवा मोदी को कर रहे वोट- रवि किशन

Voting Live: हम पूर्वांचल की सभी तेरह सीटें जीतेंगे- ओपी राजभर

उत्तरप्रदेश सरकार के मंत्री और सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर मतदान किया. मीडिया से बातचीत में दावा करते हुए कहा कि हम पूर्वांचल के तेरह के तेराहों सीट जीतेंगे. पूरा पूर्वांचल हमारा है. यहां कौन सेंध मारने की हैसियत में है? कांग्रेस के कई वोट है? बसपा के पास क्या है? सपा के पास क्या है? हमने करके दिखाया है और करके दिखाएंगे.

Voting Live: रामराज्य को बरकरार रखने के लिए वोट किया- रवि किशन

गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रवि किशन ने कहा, "मैंने विकसित भारत के लिए मतदान किया है. रामराज्य को बरकरार रखने के लिए वोट किया है. ये भारत कभी झुकेगा नहीं उसके लिए वोट किया है."

Voting Live: सेवापुरी विधानसभा के बूथ संख्या 118 और 121 पर EVM खराब- सपा

समाजवादी पार्टी ने सातवें चरण के लिए वोटिंग के बीच दावा किया- वाराणसी लोकसभा के सेवापुरी विधानसभा में बूथ संख्या 118 व उत्तरी विधानसभा में बूथ संख्या 121 पर ईवीएम खराब होने की सूचना.

Voting Live: अजय राय ने भगवान गणेश का लिया आशीर्वाद

यूपी में 7वें चरण के तहत वाराणसी समेत 13 सीटों पर वोटिंग हो रही है, इसी बीच वाराणसी से कांग्रेस प्रत्याशी और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भगवान गणेश का आशीर्वाद लिया है.

Voting Live: वाराणसी में मंत्री रविंद्र जायसवाल ने अपने परिवार के साथ डाला वोट

वाराणसी समेत यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. बूथों पर वोटर्स की लंबी लाइन लगी हुई है. वहीं वाराणसी में योगी सरकार के मंत्री रविंद्र जायसवाल ने अपने परिवार के साथ पहुंचकर वोट डाला है.

Voting Live: 4 जून को दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा- अनुप्रिया पटेल

केंद्रीय मंत्री और मिर्ज़ापुर लोकसभा सीट से अपना दल (सोनेलाल) की उम्मीदवार अनुप्रिया पटेल ने वोट डालने के बाद कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि मिर्ज़ापुर का आम निवासी एक बार फिर मुझे अपने अमूल्य वोट का आशीर्वाद देगा. 4 जून को दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. INDI गठबंधन ताश के पत्तों की तरह बिखर जाएगा और तीसरी बार NDA की मजबूत सरकार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनेगी."

Voting Live: अपना दल उम्मीदवार अनुप्रिया पटेल ने डाला वोट,

केंद्रीय मंत्री और मिर्ज़ापुर लोकसभा सीट से अपना दल(सोनेलाल) की उम्मीदवार अनुप्रिया पटेल ने मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला. वह अभी इसी सीट से सांसद हैं और लगातार तीसरी पर लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं.

Voting Live: विपरीत परिस्थितियों के बावजूद मतदाताओं ने उत्साह दिखाया- सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में आज उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान हो रहा है. पिछले 2.5 महीने से अधिक समय से देश के अंदर आम जन की अकांक्षाओं को पूरा करने के लिए जनता जनार्दन की अपेक्षा के अनुरूप विभिन्न दलों ने जनता के सामने अपने-अपने मुद्दे रखे. अपनी सरकारों के समय के कार्य को रखें. आज 57 सीटों पर मतदान हो रहा है. मौसम की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद मतदाताओं ने जो उत्साह दिखाया है. मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं."

Watch: रवि किशन ने वोट डालने से पहले पूजा-अर्चना की

Watch: गोरखपुर में सीएम योगी ने डाला वोट

Voting Live: सीएम ने गोरखपुर में सुबह 7 बजे डाला वोट

उत्तर प्रदेश में सुबह सात बजे से लोकसभा चुनाव के लिए अंतिम चरण की 13 सीटों पर वोटिंग जारी है. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में सुबह करीब 7 बजे वोट डाला है.

Voting Live: सीएम ने गोरखपुर में सुबह 7 बजे डाला वोट

उत्तर प्रदेश में सुबह सात बजे से लोकसभा चुनाव के लिए अंतिम चरण की 13 सीटों पर वोटिंग जारी है. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में सुबह करीब 7 बजे वोट डाला है.

Voting Live: जनता से सहयोग मांग चुका हूं, मर्जी उसकी मालिक जानता है- अफजाल अंसारी

समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने वोटिंग शुरू होने से पहले कहा कि जनता के बीच निवेदन कर चुका हूं. सहयोग मांग चुका हूं मर्जी उसकी मालिक जानता है. उम्मीद है कि जनता और ऊपर वाला जनार्दन मेरे साथ न्याय करेगा. जो भी फैसला आएगा सर आंखों पर स्वीकार होगा.

Voting Live: जो काम 500 साल में नहीं हुआ उसे PM मोदी ने 10 साल में किया- ओपी राजभर

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने सातवें चरण पर कहा, "पूरे देश में चुनाव हो रहा है, आज अंतिम चरण का चुनाव है. लोगों को PM मोदी पर विश्वास है, जो काम 500 साल में नहीं हुआ उसे PM मोदी ने 10 साल में किया, भगवान राम का भव्य मंदिर बनवाया. जनता से हम अपील करेंगे कि एक भी वोट न छूटें और विकास के लिए मतदान जरूर करें."

Voting Live: सुबह सात बजे से वाराणसी में 660 मतदान केंद्रों पर वोटिंग

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सुबह सात बजे से 660 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी. प्रचंड गर्मी के बीच अच्छी संख्या में मतदान कराना एक बड़ी चुनौती होगी. वाराणसी में बीजेपी के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को इंडिया गठबंधन के ओर से उम्मीदवार अजय राय चुनौती दे रहे हैं.

Voting Live: यूपी में वोटिंग के दौरान ज्यादातर जगहों पर भीषण गर्मी पड़ने की संभावना

उत्तर प्रदेश में 13 सीटों पर सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू होगी. इस दौरान वाराणसी समेत आसपास के इलाकों में दिन के वक्त तापमान 45 डिग्री के पार रहने की संभावना है. वहीं 

Voting Live: पीठासीन अधिकारी नहीं बने दे रहे समाजवादी पार्टी के बूथ एजेंट- सपा

सातवें चरण की वोटिंग शुरू होने से पहले समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट कर दावा किया- 'मिर्जापुर लोकसभा की मझवा विधानसभा में बूथ संख्या 42, 43, 44, 73 पर पीठासीन अधिकारी द्वारा नहीं बनने दिए जा रहे समाजवादी पार्टी के बूथ एजेंट. संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो.'

Voting Live: सातवें और अंतिम चरण के लिए यूपी की 13 सीटों पर होगी वोटिंग

उत्तर प्रदेश में सातवें और अंतिम चरण के तहत राज्य की 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. वोटिंग के दौरान राज्य में सुरक्षा के कड़े इतंजाम किए गए हैं. इन सीटों पर वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू होगी.

बैकग्राउंड

Lok Sabha Election 2024 UP Phase 7: लोकसभा चुनाव के आखिरी सातवें चरण के लिए आज 1 जून को हुई वोटिंग शाम 6 बजे के बाद खत्म हो गई है. सातवें चरण में उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीट महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव (सुरक्षित), घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर, राबर्ट्सगंज (सुरक्षित) सीट वोटिंग हुई जो 11 जनपदों में स्थित हैं. इनके अलावा आज सोनभद्र जिले की दुद्धी विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव के लिए मतदान हुआ. 


सातवें चरण में यूपी की 13 लोकसभा सीटों के लिए 144 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 134 पुरुष तथा 10 महिला उम्मीदवार है. दुद्धी (सुरक्षित) विधानसभा सीट की बात करें तो यहां 6 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इस चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी लोकसभा सीट पर वोटिंग होगी. जहां सपा-कांग्रेस गठबंधन की ओर से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय चुनाव मैदान में है. वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के गृहक्षेत्र गोरखपुर सीट पर भी इसी चरण में वोटिंग होनी है. 


वाराणसी और गोरखपुर के अलावा यूपी की मिर्जापुर, घोसी और गाजीपुर लोकसभा सीट पर भी सबकी नजरें बनीं हुई है. इनमें मिर्जापुर लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री और अपना दल सोनेलाल से अनुप्रिया पटेल चुनाव लड़ रही हैं. घोसी लोकसभा सीट से एनडीए के सहयोगी सुभापसा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर मैदान में है तो वहीं गाजीपुर लोकसभा सीट पर सपा के अफजाल अंसारी और बीजेपी के पारसनाथ राय के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. 


चुनाव आयोग ने आखिरी चरण के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां की है. इसके तहत मतदान के दिन पोलिंग बूथ के अंदर मोबाइल फोन, स्मार्ट फोन, वायरलेस सेट आदि ले जाने पर रोक रहेगी. इसके अलावा भीषण गर्मी को देखते हुए पोलिंग बूथ पर ठंडा पानी, महिला और पुरुष के लिए शौचालय के साथ दिव्यांग और वृद्धजनों के लिए व्हील चेयर व कुर्सियों की व्यवस्था रहेगी. पोलिंग स्टेशन परिसर में मतदाताओं की कतार तक छाया के इंतजाम होंगे और लू से बचाव के लिए प्रत्येक पोलिंग स्थलों पर पैरामेडिक्स व आशा कार्यकर्ताओं को पर्याप्त मात्रा में ओआरएस एवं मेडिकल किट निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराई गई है. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.