UP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में पहले चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई. पहले चरण में राज्य की 8 सीटों पर मतदान होना है. हालांकि अभी तक 8 में से 3 सीटों पर किसी भी दल ने अपने पत्ते नहीं खोले है.


सहारनपुर में भाजपा-रालोद गठबंधन, सपा-कांग्रेस गठबंधन और बसपा का प्रत्याशी अभी सामने नहीं आया है. मुरादाबाद से भी किसी भी पार्टी ने प्रत्याशी नहीं घोषित किया. पीलीभीत से भी उम्मीदवारों की घोषणा का इंतजार किया जा रहा है. बात रामपुर सीट की करें तो यहां से भाजपा का नाम तय है लेकिन सपा अब तक प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं कर सकी है. सुरक्षित सीट नगीना से भाजपा, सपा ने प्रत्याशी उतार दिए हैं वहीं बसपा का इंतजार जारी है.


कैराना,मुजफ्फरनगर, बिजनौर से भाजपा, सपा प्रत्याशी का घोषित हो चुका है लेकिन बसपा ने अभी तक ऐलान नहीं किया है. पिछले चुनाव में सहारनपुर, बिजनौर और नगीना सीट बसपा ने जीती थी. इंडिया गठबंधन में पहले चरण की सहारनपुर सीट कांग्रेस के खाते में गई है.


Dhananjay Singh जौनपुर से लोकसभा चुनाव लड़ पाएंगे या नहीं? आज हो सकता है फैसला