Rampur Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में यूपी की 8 सीटों पर वोटिंग जारी है. वहीं यूपी की रामपुर लोकसभा सीट पर मतदान हो रहा है. इसी बीच रामपुर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है. रामपुर में रजा डिग्री कॉलेज के बूथ पर पहुंच सपा प्रत्याशी मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
सपा प्रत्याशी मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी ने कहा क्या हम नागरिकता छोड़ दें, देश छोड़ दें, अगर हमारा वोटिंग राइट नहीं रहेगा तो हमारा देश में रहने का मकसद क्या रह जाता है. हमारी वोटिंग राइट का कत्ल किया जा रहा है, सपा प्रत्याशी मोहिबुल्लाह नदवी रजा डिग्री कॉलेज पहुंचे थे. सपा प्रत्याशी मोहिबुल्लाह ने कहा पुलिस वोटरों को वोट नहीं डालने दे रही है.
सपा प्रत्याशी मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी ने कहा कि एक दर्जन से अधिक शिकायतें आईं, वोट नहीं डालने दिया जा रहा है. रामपुर लोकसभा में तीन बजे तक 42.77 वोट प्रतिशत हुआ है. वहीं सपा के एक्स हैंडल से आरोप लगाया गया है कि रामपुर लोकसभा के स्वार में बूथ संख्या 202 पर पीठासीन अधिकारी द्वारा जबरन सपा समर्थकों से दूसरे दल को वोट देने के लिए दबाव बनाया जा रहा. वहीं सपा ने आरोप लगाया कि रामपुर लोकसभा के मिलक के ग्राम फकीरगंज में बूथ संख्या 66 पर पीठासीन अधिकारी द्वारा जबरन सपा समर्थकों से भाजपा को वोट देने का दबाव बनाया जा रहा है.
पूर्व मंत्री आजम खान के जेल जाने के बाद रामपुर में सपा ने मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी को चुनावी मैदान में उतारा है, वहीं बीजेपी ने इस सीट पर उपचुनाव में जीते घनश्याम लोधी पर फिर से भरोसा जताते हुए उन्हें टिकट दिया है. वहीं बसपा ने इस सीट पर जीशान खान को अपना प्रत्याशी बनाया है.