UP Lok Sabha Result 2024: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के सहयोगियों का हाल बुरा दिख रहा है. ताजा रुझानों में रॉबर्ट्सगंज, बागपत और घोसी में बीजेपी के सहयोगियों को सपा और कांग्रेस के अलायंस से कड़ी टक्कर मिल रही है. लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल, निषाद पार्टी और अपना दल से अलायंस किया था. हालांकि मौजूदा रुझानों में उनकी भी स्थिति अच्छी नहीं दिख रही है.


सबसे पहले बात करते हैं घोसी सीट की. बीजेपी ने यह सीट सुभासपा को दी थी. सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर को इस सीट से उम्मीदवार बनाया गया. 3.24 बजे तक के रुझानों के अनुसार राजभर इस सीट पर इंडिया के प्रत्याशी राजीव राय से 86 हजार 889 वोटों से पीछे हैं.


बिजनौर सीट की बात करें तो अभी तक यहां सपा और रालोद के बीच टक्कर है. हालांकि दोनों के बीच अंतर कम है. समाचार लिखे जाने तक रालोद के चंदन चौहान सपा के दीपक से 15 हजार 658 मतों से ही आगे थे. यह बाजी कभी भी पलट सकती है.


UP Lok Sabha Election Result 2024: BJP उत्तर प्रदेश में हाफ से भी नीचे, दिखा दो लड़कों का जादू, कई दिग्गज पिछड़े


मिर्जापुर और रॉबर्ट्संगज में क्या होगा?
मिर्जापुर लोकसभा सीट पर अपना दल की अनुप्रिया पटेल उम्मीदवार हैं. लाखों के अंतर से जीत का दावा कर रही अनुप्रिया ताजा रुझानों में सपा के रमेश चंद बिंद से 24 हजार 704 मतों से आगे हैं.


बीजेपी ने निषाद पार्टी के नेता संजय निषाद के बेटे प्रवीण निषाद को अपने टिकट पर उम्मीदवार बनाया था. हालांकि वह अभी सपा के लक्ष्मीकांत पप्पू निषाद से 89 हजार 719 मतों से पीछे चल रहे हैं.


भदोही सीट पर भी निषाद पार्टी के विधायक बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. यहां सपा ने टीएमसी को सीट दी थी. टीएमसी के ललितेश, विनोद को कड़ी टक्कर दे रहे हैं और फिलहाल 29 हजार 969 मतों से पीछे हैं. रॉबर्ट्सगंज की बात करें तो यहां अपना दल की रिंकी कोल, सपा के छोटे लाल से 62 हजार 998 मतों से पीछे चल रहीं हैं.