UP Politics: 'मेरी समझ में आ गया, नहीं चाहिए हिन्दू राष्ट्र', बीजेपी सांसद का बयान, बताई वजह
Unnao Lok Sabha Seat: BJP में हिन्दुत्व के ब्रांड एंबेस्डर माने जाने वाले सांसद साक्षी महाराज के सुर अब बदलते दिख रहे हैं उन्होंने कहा है कि अब हिन्दू राष्ट्र नहीं राम राज्य चाहिए.
UP Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी के नेता और सांसद साक्षी महाराज के सुर अब बदलते दिख रहे हैं. उनके बयान से यह संदेश जा रहा है कि हिंदुत्व का सबसे फायर ब्रांड एम्बेसडर बदल गया है. हिंदुत्व के फायर ब्रांड एम्बेसडर बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा 'हिंदू राष्ट्र तो कई आततायी राजाओं का भी था. कंस का भी हिंदू राष्ट्र था. हिंदू राष्ट्र नहीं, रामराज्य चाहिए. बहुत मंथन करने के बाद ये मेरी समझ में आया है.'
उन्होंने कहा '22 जनवरी को रामराज्य की स्थापना हो गई है. अब उसके आगे हिन्दू राष्ट्र का कोई अर्थ नहीं रह जाता है. राम राज्य में सभी को समान अधिकार. मोदी कोई व्यक्ति नहीं है. मोदी अवतारी पुरुष हैं.
बीजेपी सांसद ने कहा 'धर्म की स्थापना करने के लिए, दुष्टों का संहार करने के लिए आए हैं. मोदी ईश्वर के अवतार हैं,जब तक मोदी जी का शरीर है, तब तक हिंदुस्तान में वही होगा जो मोदी जी चाहेंगे.'
सपा की अनु टंडन से मुकाबला
साक्षी महाराज यूपी की उन्नाव सीट से बीजेपी के प्रत्याशी है. बीजेपी ने उन पर फिर से भरोसा जताया है. साक्षी महाराज पिछले दो बार से उन्नाव सीट से बीजेपी के सासंद हैं. उन्नाव में उनका मुकाबला सपा प्रत्याशी अनु टंडन से है. अनु टंडन 2009 में कांग्रेस से सांसद रह चुकी हैं लेकिन 2014 और 2019 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि अब वो सपा में शामिल हो गईं है.
वहीं साक्षी महाराज की बात की जाए तो साल 2014 में उन्होंने सपा के अरुण शंकर शुक्ला को 310173 वोटों के अंतर से हराया जबकि 2019 में 400956 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी.
साक्षी महाराज अपने बयानों को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. उनका विवादों से पुराना नाता रहा है वो अपने बयानों को लेकर विपक्षी दलों के निशाने पर आ जाते हैं. साक्षी महाराज ने 2014 में महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोड़े को देशभक्त और राष्ट्रवादी बताया था, हालांकि बाद में उन्हें बयान वापस लेना पड़ा.