Exclusive: आजम खान से मिलने सीतापुर जेल जाएंगे अखिलेश यादव! इस मुद्दे पर होगी चर्चा
Akhilesh Yadav Meeting Azam Khan: सपा नेता अखिलेश यादव सीतापुर जेल जाकर आजम खान से मुलाकात कर सकते हैं. दावा है कि वह कुछ अहम मुद्दों को लेकर चर्चा कर सकते हैं.
UP Politics: उत्तर प्रदेश की सियासत से बड़ी खबर आ रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, सपा नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान से मिलने सीतापुर आ सकते हैं. एबीपी न्यूज़ को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के अनुसार आजम खान से मिलने अखिलेश यादव 22 मार्च 2024, शुक्रवार को सीतापुर आ सकते हैं. माना जा रहा है कि अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव को लेकर आजम खान से चर्चा कर सकते हैं. ऐसा माना जा रहा है कि रामपुर और कुछ अन्य लोकसभा सीटों को लेकर आजम खान से प्रत्याशी चयन पर सहमति लेने अखिलेश यादव आएंगे. आजम खान को दो मामलों में सजा हो चुकी है.
इससे पहले दावा किया गया था कि आजाद समाज पार्टी के नेता और नगीना सीट से लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार चंद्रशेखर भी मिलने जाएंगे. सूत्रों के अनुसार चंद्रशेखर, सपा नेता और यूपी सरकार के पूर्व काबीना मंत्री आजम खान से जेल में मिल सकते हैं. सूत्रों के अनुसार दोनों के बीच 22 मार्च को मुलाकात हो सकती है.
सूत्रों ने बीते दिनों दावा किया था कि चंद्रशेखर आजाद ने आजम खान के बेटे अदीब आजम से फोन पर बात की है. बातचीत में आसपा अध्यक्ष ने कहा कि आजम खां जैसे बड़े नेता के साथ ज्यादतियां की जा रही हैं. आसपा नेता ने कहा कि वक्त आने दीजिए हर साजिश बेनकाब होगी. हर दर्द का हिसाब होगा. आसपा नेता ने कहा कि जनता सब समझ रही है. 2024 नए बदलाव की कहानी लिखेगा.