UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी ने डॉक्टर एसटी हसन का टिकट काट कर रुचि वीरा को दिया. अब इस पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने (AIMIM) के नेता और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने प्रतिक्रिया दी है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर असदुद्दीन औवेसी ने लिखा- डॉक्टर साहब, मैंने आपसे कहा था कि आपके नेता अखिलेश यादव आपको B फॉर्म नहीं देंगे, आपने मेरी बातों पर यक़ीन नहीं किया. हमारी गुफ़्तगू के दौरान इम्तियाज़ जलील भी मौजूद थे. 


ओवैसी ने अखिलेश का नाम लेते हुए कहा कि आपके नेता को सिर्फ़ आपका वोट चाहिए, वो चाहते हैं कि आप उनके लिए "दरी बिछाते रहें" और "भैया पर जवानी क़ुर्बान" करते रहें.  यह अक़लियतों की सियासी नुमाइंदगी को ख़त्म करने की एक साज़िश है, लेकिन इंशा'अल्लाह हम ऐसा नहीं होने देंगे.



ओवैसी ने एसटी हसन के टिकट कटने पर यह टिप्पणी सपा नेता की एक प्रतिक्रिया पर दी. हसन ने कहा था कि- जब पार्टी ने दूसरे उम्मीदवार को मैदान में उतारने का फैसला किया है और पार्टी अध्यक्ष ने मुझे पत्र भी भेजा है तो यह स्पष्ट था कि मुझे सिंबल नहीं मिलेगा.


मैं मुरादाबाद में प्रचार नहीं करूंगा- हसन
हसन ने कहा कि पार्टी के उम्मीदवार के लिए मुरादाबाद में प्रचार नहीं करूंगा. मेरा प्रचार करना उन लोगों के लिए बहुत निराशाजनक होगा जिन्होंने मेरा समर्थन किया. अखिलेश यादव ने मुझे पत्र जरूर भेजा है, लेकिन जब मैंने उनसे मिलने की कोशिश की तो एक 'बाहरी' विधायक पार्टी ने की अखिलेश यादव टीम पर कब्जा कर लिया ताकि मैं उनसे न मिल सकूं.'


एसटी हसन ने कहा कि अखिलेश यादव की कोई मजबूरी रही होगी जिस वजह से मेरा सिंबल निरस्त किया. आखिरी वक्त तक अखिलेश यादव चाहते थे की मुरादाबाद से चुनाव मैं ही लड़ूं लेकिन जो अखिलेश यादव ने कागज लखनऊ से मेरे लिए भिजवाए थे नामांकन दोबारा करने के वह कुछ पार्टी के नेताओं ने मेरे पास तक नहीं पहुंचने दिए और वह कागज मेरे पास 3:00 बजे के बाद पहुंचे जब तक समय निकल चुका था.


Lok Sabha Election 2024: यूपी में तीसरे मोर्चे की सुगबुगाहट, AIMIM समेत 6 पार्टियां आ सकती हैं एक साथ