Mainpuri में डिंपल यादव ने स्वीकार की BJP की चुनौती, जयवीर सिंह की उम्मीदवारी पर दी पहली प्रतिक्रिया
Mainpuri में डिंपल यादव ने स्वीकार की BJP की चुनौती, जयवीर सिंह की उम्मीदवारी पर दी पहली प्रतिक्रिया
Mainpuri Lok Sabha Seat: भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से योगी सरकार में मंत्री जयवीर सिंह को उम्मीदवार बनाया है. इसके साथ ही प्रयागराज से सांसद रीता बहुगुणा जोशी का टिकट काटकर नीरज त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया गया है. बलिया से पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर को टिकट मिला है. जबकि, अफजाल अंसारी के खिलाफ गाजीपुर से पारसनाथ राय को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. पार्टी ने कौशांबी से एक बार फिर विनोद सोनकर पर भरोसा जताया है. मछली शहर से बीपी सरोज को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, फूलपुर सीट से प्रवीण पटेल को अपना प्रत्याशी घोषित किया है.
जयवीर की उम्मीदवारी पर समाजवादी पार्टी की नेता और मैनपुरी से उम्मीदवार डिंपल यादव ने प्रतिक्रया दी है. डिंपल यादव ने कहा कि 'यह अच्छा है कि उन्होंने अपने मंत्री को मैदान में उतारा है. किसी को तो चुनाव लड़ना ही था लेकिन समाजवादी पार्टी तैयार है.' डिंपल यादव (समाजवादी पार्टी) ने कहा कि समाजवादी पार्टी पूरी तरह से तैयार है. यह भाजपा का अंदरूनी मामला है की वह किसको टिकट देते हैं.
अपनी बेटी के चुनाव प्रचार करने पर डिंपल ने कहा कि अदिति भी समाजवादी पार्टी की आम कार्यकर्ता की तरह है वह अभी राजनीति को समझ यही है उसको यह बात समझनी है की राजनीति आसान नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा राज में आज देशभर में महंगाई और रोजगार पर बात नहीं होती है आज देशभर में महंगाई है और भाजपा राज में बहन बेटियां भी सुरक्षित नहीं है यह NCRB का डेटा बता रहा है.