Ruchi Veera Profile: जानें कौन है रुचि वीरा? 9 साल पहले सपा ने किया था पार्टी बाहर, रह चुकी हैं विधायक
Ruchi Veera Political Career: यूपी की मुरादाबाद सीट से सपा सांसद एसटी हसन का टिकट कटना तय है. उनकी जगह रुचि वीरा को प्रत्याशी बनाया जा सकता है. जल्द ही सपा इसका एलान कर सकती है.
Ruchi Veera Biography: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद लोकसभा सीट से सपा सांसद डॉ एसटी हसन का टिकट कट सकता है. खबरों की मानें तो उनकी जगह रुचि वीरा का टिकट तय हो गया है. एसटी हसन पहले ही नामांकन भर चुके हैं तो वहीं रुचि वीरा ने भी टिकट मिलने का दावा करते हुए नामांकन पत्र खरीद लिया है.
सपा के इस फैसले के पीछे आजम खान को बड़ी वजह बताया जा रहा है. 22 मार्च को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीतापुर जेल में आजम खान से मुलाकात की थी, जिसके बाद अखिलेश यादव ने रुचि वीरा के नाम पर अपनी सहमति जता दी है. रुचि वीरा, आजम खान की करीबी मानी जाती हैं और अब उनके नामांकन की तैयारी है.
कौन हैं रुचि वीरा?
रुचि वीरा यूपी के बिजनौर जिले की ही रहने वाली है. उन्होंने महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय से कला स्नातक की डिग्री प्राप्त की है. साल 2023 में बहुजन समाज पार्टी ने उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए पार्टी से निष्कासित कर दिया था, जिसके बाद वो सपा में शामिल हो गईं.
रुचि वीरा बिजनौर विधानसभा सीट से विधायक रह चुकी हैं. 2014 के चुनाव में मौजूदा विधायक कुंवर भारतेंद्र सिंह के 16वीं लोकसभा का चुनाव में जीत दर्ज की थी, जिसके बाद हुए उपचुनाव में रुचि वीरा ने बिजनौर से जीत दर्ज की थी. वो बिजनौर से 2014 से 2017 के बीच विधायक रही.
2022 में हारी बीएसपी
28 दिसंबर 2015 को उन्हें सपा ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते निलंबित कर दिया था. 2022 में बसपा ने उन्हें बिजनौर से प्रत्याशी बनाया, लेकिन इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. 2023 में बसपा ने उन्हें निष्कासित कर दिया, जिसके बाद वो फिर से सपा में शामिल हो गईं.
सपा जल्द ही मुरादाबाद लोकसभा सीट से रुचि वीरा को प्रत्याशी बनाने का आधिकारिक एलान कर सकती है. इस बीच मुरादाबाद में उनका विरोध भी शुरू हो गया है. सपा सांसद एसटी हसन के समर्थकों ने मंगलवार शाम को उनके विरोध में नारेबाजी की और कहा कि उन्हें बाहरी प्रत्याशी मंजूर नहीं है. वहीं डॉ एसटी हसन के रामपुर सीट से चुनाव लड़ाए जाने की भी चर्चा है.