Meerut Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक अतुल प्रधान ने पार्टी से इस्तीफा देने वाली खबरों पर विराम लगा दिया है. इसके साथ ही सपा विधायक ने मेरठ से टिकट कटने और पार्टी छोड़ने को लेकर भी अपनी बात रखी है. सपा विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि जहां टिकट की बात है, कल सुबह हमें और सामने वाले व्यक्तियों को बुलाया गया. हमारे समाने ही टिकट दिया, कल से खबर चली कि अतुल प्रधान इस्तीफा दे रहे और पत्नी को चुनाव लड़ाएंगे. इसलिए आज सबको बुलाया है तस्वीर साफ करने को. हमारे आंदोलन को नजदीक से देखा, हम धन्ना सेठ के यहां पैदा हुए व्यक्ति नहीं हैं.
सपा विधायक ने कहा कि दल और पार्टी बदलना गुड्डे-गुड़ियाओं का खेल नहीं है, जिन्होंने हमारी शुरुआत कराई हम पहले उनसे बात करेंगे. उनके हमारे रिश्ते अच्छे हैं, पार्टी का कुछ निर्णय रहा होगा, पार्टी आगे बढ़े और लोकसभा चुनाव जीते. वहीं सपा विधायक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अखिलेश यादव को धमकी देने का सवाल नहीं उठता. जैसे आप पत्रकारिता नहीं छोड़ सकते मैं राजनीति नहीं छोड़ सकता.
वहीं अतुल प्रधान ने कहा कि समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष कहेंगे लद्दाख जाओ तो वहां चुनाव लड़ाएंगे, पल्लवपुरम हो शास्त्री नगर हो. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सपा की उम्मीदवार हैं उन्हें लड़ाउंगा, सपा जहां भेजेगी वहां जाऊंगा. टिकट का अधिकार अखिलेश यादव का है, समाजवादी पार्टी का विधायक हूं, अगर वो कहें तो इस्तीफा दे दूंगा.
वहीं अतुल प्रधान ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा-"समाजवादी विचारधारा में हमने राजनीती की शुरुआत की हैं! हमारे नेता आदरणीय अखिलेश यादव जी ने हमेशा आगे बढ़ाने का काम किया हैं, उनके निर्देशों का हमेशा पालन होगा, हम गरीब-किसान-नौजवान के आवाज बुलंद करते रहेंगे!"
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश ने मेरठ सीट से पहले सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता भानु प्रताप सिंह को टिकट दिया था. फिर इसके बाद सपा ने इस सीट पर अतुल प्रधान को टिकट दिया फिर नामांकन से पहले इस सीट पर उम्मीदवार बदलते हुए पूर्व विधायक योगेश वर्मा की पत्नी और पूर्व मेयर सुनीता प्रधान को टिकट दिया.