यूपी की इस सीट पर कौन है सपा प्रत्याशी? 24 घंटे में बदल दिया कैंडिडेट, अखिलेश के फैसले से चौंके लोग
UP Lok Sabha Chunav 2024: यूपी में सपा ने कई सीटों पर प्रत्याशी बदल दिए हैं. इनमें से एक पर तो हाल यह है कि जनता खुद पशोपेश में है कि आखिर का सपा का कैंडिडेट है कौन?
UP Lok Sabha Election 2024: श्रावस्ती में लोकसभा में इंडिया गठबंधन एक करवट बैठने को तैयार नहीं है कभी यह दूसरे प्रत्याशी को अपना प्रत्याशी बताता है तो कुछ ही घंटे में प्रत्याशी बदलकर दूसरे को प्रत्याशी घोषित कर देता है फिर कुछ ही घंटों में पुराने प्रत्याशी को ही लोकसभा का प्रत्याशी बतता है जिससे श्रावस्ती की जनता उलझन में पड़ गई है कि आखिर गठबंधन और समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी कौन होगा
श्रावस्ती लोकसभा सीट पर घंटों में बदला प्रत्याशी!
उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती लोकसभा में चुनावी घमासान तेजी से चल रहा है क्योंकि श्रावस्ती लोकसभा हॉट सीट होने के कारण यहां पर सभी दल उलझन में पड़े हुए हैं भाजपा की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी कहे जाने वाले नृपेन्द्र मिश्रा के पुत्र साकेत मिश्रा चुनाव लड़ रहे हैं गठबंधन ने यहां पर बसपा से निष्कासित हुए राम शिरूमणि वर्मा को कई दिन पहले श्रावस्ती लोकसभा का इंडिया गठबंधन की तरफ से प्रत्याशी घोषित किया था लेकिन कल देर शाम इनका टिकट काटकर बलरामपुर के रहने वाले धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धीरू भैया को प्रत्याशी घोषित कर दिया.
सोमवार दोपहर होते ही फिर एक बार इंडिया गठबंधन ने करवट ली और राम शिरूमणि वर्मा पर ही फिर हरी झंडी दिखा दी जिसको लेकर श्रावस्ती लोकसभा की जनता काफी उलझन में है की आखिर गठबंधन की तरफ से प्रत्याशी कौन होगा या चुनाव कौन लड़ेगा जिसका फायदा सीधे-सीधे भाजपा को मिलता हुआ दिख रहा है वही समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राम शिरोमणि वर्मा बताते हैं की अबकी बार राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हमारे ऊपर विश्वास जताया है और हम ही को श्रावस्ती लोकसभा का प्रत्याशी घोषित किया है.
UP Politics: अखिलेश यादव ने क्यों अचानक बदल दिया सपा का यूपी चीफ? सामने आई ये वजह
इससे पहले सपा मुरादाबाद, मेरठ, रामपुर, बदायूं, कन्नौज में अभी अपने प्रत्याशी बदल चुकी है.