Amethi Lok Sabha Chunav 2024: उत्तर प्रदेश की वीआईपी लोकसभा सीट अमेठी में मंगलवार को हनुमान जयंती पर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों राम भक्त हनुमान की शरण में पहुंचे. इस दौरान दोनों पार्टियों के नेताओं ने एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगाए. केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी अमेठी में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस की तुलना लंका से कर डाली. उन्होंने कहा कि इस बार मोदी का हनुमान बन कर कांग्रेस की लंका में आग लगानी है. सांसद स्मृति ईरानी ने जगदीशपुर विधानसभा में जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों से कहा कि अमेठी में कांग्रेस ने अभी तक अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है.


वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व एमएलसी दीपक सिंह अपने समर्थकों के साथ आज हनुमान जयंती के दिन उल्टा गढ़ा स्थित बजरंगबली की 54 फीट की प्रतिमा का दर्शन करने के बाद बीजेपी को हाथों आड़े लिया है.


Mukhtar Ansari की विसरा रिपोर्ट पर अफजाल अंसारी ने कहा- अपने गुनाहों पर पर्दा डालना है...


दीपक सिंह ने भी बोला हमला
उन्होंने बिना नाम लिए हुए केंद्रीय मंत्री अमेठी सांसद स्मृति ईरानी पर हमला जमकर बोला. उन्होंने कहा कि जो लोग सत्ता के रथ पर सवार होकर अमेठी में नफरत का विष घोल रहे हैं. सत्ता के रथ पर सवार होकर राहुल गांधी जैसे तपस्वी को अपशब्द बोल रहे हैं. सिंह ने कहा कि सत्ता के रथ पर सवार होकर अमेठी का विनाश कर रहे हैं. ऐसे लोगों को दंड देने के लिए हनुमान जी की शरण में आए हुए हैं.


दीपक सिंह ने कहा कि मुझे यकीन है कि भगवान हनुमान अपनी गदा उठाएंगे और उन्हें राजनीतिक दंड देंगे. जिन्होंने झूठ बोला है अफवाह फैलाई है जिन्होंने विकास छीना है. ग्राम पंचायत के प्रधानों के विकास को अपना विकास बताया है.