UP Lok Sabha Election 2024: सपा MLA अताउर्रहमान ने BJP प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार को बताया 'लुटेरा', कहा- 'अक्ल पर पत्थर...'
UP Lok Sabha Chunav 2024: बरेली की बहेड़ी सीट से सपा विधायक अताउर्रहमान सपा उम्मीदवार प्रवीण ऐरन का नामांकन पत्र दाखिल कराने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार पर जमकर हमला बोला.
Uttar Pradesh Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर ज़ुबानी जंग तेज होती जा रही है. इस बीच समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक विधायक अताउर्रहमान ने बरेली सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार छत्रपाल गंगवार पर तीखा हमला किया है. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को लुटेरा तक कह दिया और कहा कि ऐसी कोई जमीन नहीं है जिस पर गंगवार ने कब्जा न किया हो.
बरेली की बहेड़ी सीट से सपा विधायक अताउर्रहमान मंगलवार को सपा प्रत्याशी प्रवीण ऐरन का नामांकन पत्र दाखिल कराने पहुंचे थे, इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. सपा विधायक ने कहा कि बीजेपी प्रत्याशी लुटेरा है. उन्होंने कहा, 'मैंने बहेड़ी का चुनाव हराकर छत्रपाल गंगवार को भगाया है. भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार लुटेरा है और उनका भतीजा भी लुटेरा है.'
भाजपा प्रत्याशी को बताया लुटेरा
सपा विधायक ने कहा, "भाजपा नेताओं की अक्ल पर पत्थर पड़ गए है. उन्होंने लुटेरे को टिकट दे दिया है. बीजेपी ने ऐसे नेता को टिकट दे दिया जिसने कोई जमीन नही छोड़ी, जिस पर उसका कब्जा न हो. उन्होंने कहा, वो दमखोड़ा गांव का रहने वाला है वहां की कब्रिस्तान की जमीन और शमशान की जमीन पर कब्जा किया."
भाजपा प्रत्याशी गंगवार पर निशाना साधते हुए सपा विधायक अताउर्रहमान ने कहा कि, "छत्रपाल गंगवार ने न हिंदुओं का शमशान छोड़ा और न मुसलमानों का कब्रिस्तान छोड़ा है. इसे बरेली लूटने का मौका मत देना. ये फोन करके तुमसे जबरदस्ती पैसे मांगेगे. इस लुटेरे को भगा देना इसकी जमानत जब्त करवा देना. ये चाचा भतीजे दोनो लुटेरें हैं."
बीजेपी ने बरेली लोक सभा सीट सांसद संतोष गंगवार को टिकट काटकर इस बार छत्रपाल गंगवार को मैदान में उतारा है. जिसके चलते बीजेपी प्रत्याशी को पार्टी के अंदर भी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. संतोष गंगवार का टिकट कटने के बाद उनके समर्थन विरोध में आ गए हैं. ऐसे में बरेली में बीजेपी दो फाड़ दिखाई दे रही है. वहीं दूसरी ओर सपा ने इस से सीट प्रवीण ऐरन को टिकट दिया है. ऐरन 2009 में संतोष गंगवार को हरा चुके हैं.