UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद निर्वाचन क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के नेता डॉक्टर एसटी हसन ने टिकट कटने के बाद अपनी ही पार्टी के नेता पर आरोप लगाया है. उन्होंने सपा नेता आजम खान का नाम लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. हालांकि यह भी कहा है कि साल 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान आजम ने ही मुझे टिकट दिलाया था और मैं उनका एहसानमंद हूं.
सपा नेता डॉ एसटी हसन ने उनका टिकट के लिए नीचे के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि इसमें सपा अध्यक्ष की कोई भूमिका नहीं है. उनके खिलाफ साजिश की गई है. इसलिए उनका टिकट कट गया.
एसटी हसन ने लगाया साजिश का आरोप
सपा नेता ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए पूरे मामले को अपने खिलाफ की गई साजिश बताया. उन्होंने कहा, मेरे खिलाफ नीचे के नेताओं द्वारा साजिश की गई है. इसमें अखिलेश यादव जी का कोई मसला नहीं है. लेकिन, जो नीचे वाले नेता है जिन्हें पार्टी को कैप्चर कर रखा है. उन्होंने साजिश की है.
इस दौरान एसटी हसन ने ये भी साफ कहा कि वो लोकसभा चुनाव में सपा के समर्थन में पूरे प्रदेश में चुनाव प्रचार करेंगे, लेकिन मुरादाबाद में पार्टी का झंडा नहीं उठाएंगे, वो रुचि वीरां के समर्थन में चुनाव प्रचार नहीं करेंगे. इससे पहले उन्होंने दावा किया था कि पार्टी के आदेश पर ही उन्होंने नामांकन किया था, उन्हें पार्टी का सिबल भी दिया गया था, लेकिन बाद में पता चला कि दूसरे कैंडिडेट ने भी नामांकन किया है.
मुरादाबाद से डॉ एसटी हसन का टिकट कटने के पीछे आजम खान का हाथ बताया जा रहा है. पिछले दिनों सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीतापुर जेल में आजम खान से मुलाकात की थी, जिसके बाद मुरादाबाद से उनकी करीबी रुचि वीरा को टिकट देने का फैसला लिया गया. सपा के स्थानीय नेताओं में रुचि वीरा का विरोध भी देखने को मिल रहा है. वहीं सपा प्रमुख की पहली पसंद भी खुद एसटी हसन ही थे, लेकिन अखिलेश यादव, आजम खान को नाराज नहीं करना चाहते हैं.