UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी के खिलाफ उनके करीबी रणनीति बना रहे हैं. अब इसकी एक तस्वीर सामने आई है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा- शाहिद सिद्दीकी जी के साथ, एक मुलाक़ात.


हालांकि इस तस्वीर से यह स्पष्ट नहीं है कि शाहिद, सपा में शामिल हुए हैं या नहीं. हालांकि कुछ दिन पहले ही शाहिद सिद्दीकी ने आरएलडी से इस्तीफा दे दिया था. शाहिद सिद्दीकी ने यह निर्णय भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए में आरएलडी के शामिल होने के बाद पार्टी की प्राथमिक सदस्य़ा और अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर भी लिखा था कि मैं देश के लोकतांत्रिक ढांचे को समाप्त होते नहीं देख सकता. 



जब जंयत चौधरी को लिखा था पत्र 
शाहिद सिद्दीकी ने सोशल मीडिया पर ही आरएलडी के अध्य़क्ष जयंत चौधरी को एक पत्र लिखा था. उसमें उन्होंने लिखा-आदरणीय जयंत जी, हमने 6 वर्षों तक एक साथ काम किया है और एक दूसरे का सम्मान करते है. मैं एक तरह से आपको एक सहकर्मी से अधिक एक छोटे भाई के रूप में देखता हूं हम महत्वपूर्ण मुद्दों पर और विभिन्न समुदायों के बीच भाईचारे और सम्मान का माहौल बनाने में कंधे से कंधा मिलाकर खडे़ हुए है. 


'भारत का संविधान और लोकतांत्रिक ढांचा खतरे में'
शाहिद सिद्दिकी ने आरएलडी से अपने इस्तीफे की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर दी. उन्होंने कहा मैंने अपना त्यागपत्र आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी को दे दिया है. आज भारत का संविधान और लोकतांत्रिक ढांचा खतरे में है, खामोश रहना पाप है, मैं जयंत जी का आभारी हूं पर भारी मन से आरएलडी से दूरी बनाने के लिए मजबूर हूं. उन्होंने ये भी कहा कि भारत की एकता, अखंडता, विकास और भाईचारा सर्वप्रिय है. इस बचाना हर नागरिक की जिम्मेदारी और धर्म है. 


ये भी पढ़ें: कांग्रेस के घोषणापत्र में मिली अखिलेश यादव के इस मुद्दे को जगह, जानें क्या हुआ ऐलान