UP Lok Sabha Election Result 2024: यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर मतगणना जारी है. अब तक के रुझानों में INDIA और NDA में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. वहीं इलेक्शन कमीशन के मुताबिक, यूपी में समाजवादी पार्टी 37 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है तो वहीं कांग्रेस को 7 सीटें मिलती हुई दिख रही है. इसके अलावा रुझानों में बीजेपी को 33 सीटें मिलती हुई नजर आ रही है. वहीं यूपी में एक सीट पर गांधी परिवार पिछड़ता हुआ नजर आ रहा है और ये सीट कोई और नहीं बल्कि सुल्तानपुर सीट है, जहां मेनका गांधी पिछड़ती हुई नजर आ रही है. 


सुल्तानपुर लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार राम भुआल निषाद 26 हजार 8 वोटों से आगे चल रहे हैं. इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से मेनका गांधी चुनाव लड़ रही हैं. इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी के उदराज वर्मा 1 लाख 50 हजार 340 वोटों से पीछे चल रहे हैं. 


समाजवादी पार्टी 37 सीटों के साथ आगे


ताजा रुझानों के मुताबिक, समाजवादी पार्टी 37 सीटों के साथ बढ़त बनाए हुए है, जिसमें समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव कन्नौज लोकसभा सीट से क़रीब 80 हजार वोटों की लीड से आगे बने हुए हैं.
अखिलेश यादव को अभी तक 2,67,426 वोट मिले है. इसके अलावा बीजेपी प्रत्याशी सुब्रत पाठक को 1,86, 839 वोट मिले हैं. इसके अलावा अमेठी लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा करीब 62 हजार वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं.


बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी को अभी तक 1,65,348 वोट मिले हैं जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को 2,28,150 वोट मिले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सीट वाराणसी से करीब 1,21,161 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं. इस सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी अजय राय को 3,19426 वोट मिले हैं. जबकि पीएम मोदी को 4,31,587 वोट मिले हैं. 


यह भी पढ़ें:-


UP Lok Sabha Election Result Live: पूर्व पीएम के बेटे पीछे, मोदी सरकार के कई मंत्री हार के करीब, गढ़ में मिली कड़ी चुनौती