UP Politics: सपा छोड़ कांग्रेस में आए उज्जवल रमण सिंह बोले- मुझ पर अखिलेश यादव का आशीर्वाद
Lok Sabha Chunav 2024: उज्जवल रमण सिंह मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हो गए. इससे पहले वह समाजवादी पार्टी में थे. हालांकि उन्होंने कहा है कि यादव परिवार से हमारे रिश्ते अच्छे हैं.
Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी का दामन छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले उज्जवल रमण सिंह ने कहा कि उन्हें अभी टिकट का प्रस्ताव नहीं दिया गया है. उज्जवल, मंगलवार को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल हुए. उनके पिता रेवती रमण सिंह फिलहाल ,समाजवादी पार्टी में ही हैं.
कांग्रेस में शामिल होने के बाद उज्जवल रमण ने कहा कि मेरे टिकट पर कांग्रेस नेतृत्व निर्णय लेगा. मुझ पर अखिलेश जी का आशीर्वाद है. नेताजी (स्व. मुलायम सिंह यादव) से हमारे पारिवारिक रिश्ते रहे हैं. कांग्रेस ही राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा को हरा सकती है, इसलिए कांग्रेस में शामिल हुआ हूं.
कांग्रेस के UP प्रभारी अविनाश पांडे ने उज्जवल रमण सिंह के शामिल होने पर कहा कि मैं उज्जवल रमण और उनके सभी साथियों समर्थकों का स्वागत करता हूं. मुझे खुशी है कि आदरणीय रेवतीरमण जी के पुत्र उज्जवल जी कांग्रेस में शामिल हुए है. मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से उज्जवल जी का स्वागत करता हूं. उज्जवल रमण के आने से कांग्रेस मजबूत होगी. मैं उज्जवल जी को उनके राजनैतिक भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं.
संविधान खतरे में- उज्जवल
उज्जवल रमण सिंह ने कहा कि आज लोगो को दिख रहा है कि संविधान खतरे में है. प्रयागराज में BJP को शिकस्त देने के लिए हम लोग इकट्ठा हुए है. मैं सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल और प्रियंका के साथ अखिलेश जी का धन्यवाद देता हूं.
उन्होंने कहा कि मैं दोनों दलों के शीर्ष नेतृत्व के फैसले के तहत प्रयागराज जिताने के लिए आया हूं. अभी भाषण नहीं काम कर विपक्ष को हराने की जरूरत है.मुझे उम्मीद है कि बाबू रेवतीरमण जी के आशीर्वाद से मैं लड़कर सफलता हासिल करूंगा.