UP Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किए रामलला के दर्शन, फिर राहुल गांधी पर निशाना, 'चाहे जितनी चादर...'
UP Lok Sabha Chunav 2024: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर चुनावी सभा में जाते वक्त अयोध्या पहुंचकर रामलला का आशीर्वाद लिया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष और राहुल गांधी पर जोरदार निशाना साधा है.
![UP Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किए रामलला के दर्शन, फिर राहुल गांधी पर निशाना, 'चाहे जितनी चादर...' UP Lok Sabha Election 2024 Union Minister Anurag Thakur attacks on Rahul Gandhi in Ayodhya ann UP Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किए रामलला के दर्शन, फिर राहुल गांधी पर निशाना, 'चाहे जितनी चादर...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/02/10698330000c7aed107342a4f2382df21714617805746898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Lok Sabha Elections 2024: भगवान राम की नगरी में और चुनावी माहौल में लगातार नेताओं रामलला के आशीर्वाद का सिलसिला चलता ही जा रहा है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बुधवार को चुनावी सभा में जाते वक्त अयोध्या पहुंचे और उन्होंने रामलला का आशीर्वाद लिया है. इस दौरान उन्होंने विपक्ष और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है. अनुराग ठाकुर ने कहा चाहे जितनी चादर भी विपक्ष और राहुल गांधी चढ़ा ले आना उन्हें राम के शरण में ही है.
अयोध्या पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि 500 वर्षों के इंतजार और 100 साल से ज्यादा के विवाद के बाद रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण हुआ है. प्राण प्रतिष्ठा में देश और दुनिया के लोग आए है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर ट्रस्ट के अधिकारियों ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान राष्ट्रपति को भी गया था. विपक्ष का बेनकाब चेहरा होता है राहुल गांधी का झूठा एक बार फिर देश के सामने आता है.उन्होंने सवाल उठाए कि राहुल गांधी अब भी राजनीति करने से बाज नहीं आएंगे. पहले विपक्ष कहता था कि रामलला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे, मंदिर भी बन गया तारीख भी आ गई निमंत्रण भी दे दिया गया लेकिन यह लोग नहीं आए.
अनुराग ठाकुर ने विपक्ष को दिया संदेश
अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी और विपक्ष को संदेश देते हुए कहा कि जितनी भी मर्जी चादर चढ़ा लें लेकिन आना प्रभु श्रीराम के चरण मे आना ही होगा. वहीं उन्होंने कांग्रेस करप्ट और कन्फ्यूज बताया और कहा कि करप्ट पार्टी भ्रष्टाचार के चलते कभी बदलते हैं अपना चोला कभी यूपीए से बदलकर इंडी गठबंधन करते हैं कभी एक उम्मीदवार से पलट कर दूसरे की तरफ जाते हैं. यह कंफ्यूजन की स्थिति करप्ट पार्टी की है रहने वाली है.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि एनडीए के पास दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी हैं. मोदी और उनकी ईमानदार सरकार का काम बोलता है. दूसरी तरफ विपक्ष है जो 1 साल एक प्रधानमंत्री दूसरे साल दूसरा प्रधानमंत्री और तीसरे साल तीसरा प्रधानमंत्री होगा. उनकी तमन्ना, तमन्ना ही रह जाएगी. एक अनार सौ बीमार वाली स्थिति विपक्ष की बनी रहेगी. विपक्ष के पास ना नेता है ना नीति है और नियत में खोट पहले से ही है.
पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगढ़ के पुत्र के मामले पर बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश के सामने स्पष्ट होना चाहिए कि कानून व्यवस्था राज्य सरकार का विषय है. इतने समय से प्रदेश सरकार को इस विषय की थी जानकारी तो कांग्रेस की सरकार हाथ पर हाथ धरकर क्यों बैठी रही, क्या मजबूरियां थी कि कांग्रेस ने कदम नहीं नहीं उठाया? कांग्रेस की सरकार एक बार फिर निकम्मी क्यों निकली, सबूत होने के बावजूद क्यों कदम नहीं उठाए गए.
ये भी पढ़ें: Dhananjay Singh: जेल से रिहाई के बाद घर नहीं गए धनंजय सिंह, यहां लगाई हाजिरी, सामने आईं तस्वीरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)