UP Lok Sabha Election 2024: यूपी की योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री और बीजेपी के प्रयागराज क्लस्टर के प्रभारी अनिल राजभर का कहना है कि उनकी पार्टी इस चुनाव में कांग्रेस को उत्तर प्रदेश से पूरी तरह साफ कर देगी. पार्टी ने पिछली बार कांग्रेस की परंपरागत सीट अमेठी में जीत हासिल की थी, लेकिन इस बार रायबरेली में भी कांग्रेस को हराया जाएगा. मंत्री अनिल राजभर के मुताबिक बीजेपी ने रायबरेली की सीट को लेकर होमवर्क कर लिया है. ऐसा चेहरा दिया जाएगा, जिसके बाद कांग्रेस पार्टी के राजघराने का कोई भी शख्स चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पाएगा. हालांकि उन्होंने प्रत्याशी का नाम नहीं बताया, लेकिन यह जरूर कहा कि टिकट उसी को मिलना है जिसकी जीत तय होगी. 


मंत्री अनिल राजभर ने आज प्रयागराज में पार्टी के संकल्प पत्र को जारी किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जो संकल्प पत्र जारी किया है, वह आम जनता की राय से तैयार हुआ है. इस संकल्प पत्र से लोग खासे उत्साहित हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव क्षेत्र वाराणसी से विधायक मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि काशी की जनता चुनाव तारीख के ऐलान का इंतजार कर रही है. वाराणसी में इस बार सभी पिछले रिकॉर्ड टूट जाएंगे. अजय राय समेत सभी विपक्षी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो जाएगी.


मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि बीजेपी इस बार यूपी में सभी 80 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस चुनाव में 400 पार का जो नारा दिया है, उसमें सबसे बड़ा योगदान उत्तर प्रदेश का रहेगा. विपक्ष आपस में ही जूझ रहा है. विपक्ष पूरी तरह बिखरा हुआ है. दो लड़कों की जोड़ी पहले ही फ्लॉप हो चुकी है. फ्लॉप जोड़ी दोबारा कतई हिट नहीं हो सकती. जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकासवादी सोच से प्रभावित है और वह उन्हें तीसरी बार पीएम के तौर पर देखना चाहती है.


Watch: मायावती का खौफ! मंच पर पहुंचने से पहले धूल साफ करते नजर आए लोग, Video Viral