PM Narendra Modi के खिलाफ मायावती ने बदला प्रत्याशी, लारी की जगह इस मुस्लिम चेहरे पर लगा दांव
Varanasi Lok Sabha Election: बहुजन समाज पार्टी की तरफ से अतहर जमाल लारी को वाराणसी से लोकसभा चुनाव का प्रत्याशी बनाया गया था.
BSP Candidate List: देश की सबसे चर्चित लोकसभा सीट वाराणसी पर एक बड़ा उलटफ़ेर देखने को मिलाहै. दरअसल यहां से बहुजन समाज पार्टी ने चर्चित मुस्लिम चेहरे अतहर जमाल लारी को चुनावी मैदान में उतारा था. लेकिन अब बीएसपी पदाधिकारी की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी की सीट पर बसपा प्रत्याशी को बदला जा चुका है. हालांकि इसके पीछे अभी वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है लेकिन करीबी सूत्रों की माने तो वाराणसी सीट पर प्रत्याशी के बदलाव का निर्णय खुद बसपा सुप्रीमो ने लिया है.
" पूर्व पार्षद होंगे वाराणसी से मुस्लिम प्रत्याशी !"
बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारी की तरफ से एबीपी लाइव को मिली जानकारी के अनुसार - वाराणसी से बसपा सुप्रीमो द्वारा अतहर जमाल लारी को चुनावी मैदान में उतारा गया था. लेकिन अब बसपा सुप्रीमो ने वाराणसी से प्रत्याशी को बदलने का निर्णय लिया है. वाराणसी स्थित सरैयाँ के रहने वाले पूर्व पार्षद नियाज अली मंजू को वाराणसी से बहुजन समाज पार्टी का प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं इसकी प्रमुख वजह को लेकर बीएसपी पदाधिकारीयों का कहना है कि यह खुद बसपा सुप्रीमो का निर्णय है.
" सपा से बसपा में आए अतहर को मिला था टिकट "
इससे पहले बहुजन समाज पार्टी की तरफ से अतहर जमाल लारी को वाराणसी से लोकसभा चुनाव का प्रत्याशी बनाया गया था. वह समाजवादी पार्टी से बहुजन समाज पार्टी में शामिल हुए थे. अपने बयानों की वजह से वह सुर्खियों में भी थे. उन्होंने मुख्तार अंसारी को मसीहा बताया था. इसके अलावा उन्होंने यहां तक दावा किया था कि वाराणसी की सीट पर उनका सीधा मुकाबला प्रधानमंत्री मोदी से होगा. इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय की जमानत जप्त होगी.