Jaunpur Lok Sabha Seat से चुनाव लड़ेंगी श्रीकला रेड्डी? हाईकोर्ट की सुनवाई से पहले धनंजय सिंह पत्नी ने दिए ये संकेत
Jaunpur Lok Sabha Seat पर धनंजय सिंह के चुनाव लड़ने पर अभी भी संशय है. आगामी 24 अप्रैल को हाईकोर्ट में उनके मामले की सुनवाई है. इससे पहले धनंजय की पत्नी ने बड़े संकेत दिए हैं.
![Jaunpur Lok Sabha Seat से चुनाव लड़ेंगी श्रीकला रेड्डी? हाईकोर्ट की सुनवाई से पहले धनंजय सिंह पत्नी ने दिए ये संकेत up lok sabha election 2024 Will Srikala Reddy contest elections from Jaunpur Dhananjay Singh wife gave indications Jaunpur Lok Sabha Seat से चुनाव लड़ेंगी श्रीकला रेड्डी? हाईकोर्ट की सुनवाई से पहले धनंजय सिंह पत्नी ने दिए ये संकेत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/15/5609c7e5be640efca2644d47c4f2b9851713180504815369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश स्थित जौनपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में दावेदारों में से एक माने जा रहे धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी सियासी हुंकार भरती दिखाई दे रही हैं. चूंकि धनंजय सिंह जेल में हैं और वह कोई चुनाव नहीं लड़ सकते हैं ऐसे में माना जा रहा है कि श्रीकला उनकी जगह दावेदारी पेश कर सकती हैं. कयासों और अटकलों के बीच धनंजय की पत्नी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है कि राजनैतिक उठा-पटक होने दो, हमारा लक्ष्य बस एक लोकसभा 73 जौनपुर.
श्री कला सिंह की पोस्ट के बाद राजनीति गरमा गई है. जेल में बंद पूर्व सांसद धनंजय सिंह की 24 अप्रैल को हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है. अपरहण व रंगदारी मांगने के मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को सात साल की सजा सुनाई है.
यह वीडियो भी आया सामने
जौनपुर लोकसभा सीट पर पूर्व सांसद धनंजय सिंह चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे. चुनाव की तारीखें व नामांकन की तिथि नजदीक आने के बाद पूर्व सांसद की पत्नी की यह पोस्ट बड़ा संकेत दे रही है.इसके अलावा श्रीकला रेड्डी ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है. इसमें वह रहीं है कि हमें बाबा साहेब पर पूरा भरोसा है कि हम सभी को न्याय मिलेगा.
7 साल की सजा होने की वजह से धनंजय सिंह अभी चुनाव नहीं लड़ सकते हैं. पीपुल्स रिप्रेजेंटेशन एक्ट के तहत 2 साल से ज्यादा की सजा पाने वाला व्यक्ति चुनाव नहीं लड़ सकता है. जौनपुर की अदालत में 6 मार्च को धनंजय सिंह को 7 साल की सजा सुनाई थी. अपहरण के मामले में धनंजय को दोषी दरार देकर सजा का ऐलान किया गया था
हाईकोर्ट में अपील में सजा को रद्द किए जाने और फैसला आने तक जमानत पर रिहा किए जाने की गुहार लगाई गई है. अदालत का अंतिम फैसला आने तक सजा पर रोक लगाए जाने की भी गुहार लगाई गई है. अदालत ने अगर फैसला आने तक सजा पर रोक लगा दी तो ही धनंजय सिंह लोकसभा का चुनाव लड़ सकेंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)