UP Lok Sabha Election 2024: अलीगढ़ दौरे में आए भूपेंद्र चौधरी ने किया जनसभा, बोले- 'समाजवादी पार्टी समापन की ओर'
UP News: अलीगढ़ दौरे पर आए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद चौधरी ने यहां जाट बाहुल्य इलाके में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी समापन की ओर है. राहुल गांधी को जनता नकार चुकी है.
Lok Sabha Election 2024: अलीगढ़ की सियासत में हर रोज दाब लगाने की जोर आजमाइश चल रही है. हर रोज अलग-अलग सियासत के हकदार जीत का वर्चस्व बढ़ाने के लिए अपने-अपने हाई कमान के पदाधिकारियों को प्रत्याशियों के पक्ष में मैदान में उतारकर जनता को लुभाने का काम कर रहे हैं. जिससे 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत की दहलीज तक पहुंचा जा सके इसको लेकर लगातार तैयारी की जा रही है. हर रोज नए-नए समीकरण बनाए जा रहे हैं. जनता को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए तरह-तरह की बयान बाजी की जा रही है.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी अलीगढ़ पहुचने के बाद उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के आने से यहां विकास के कसीदे पड़े हैं. भूपेंद्र चौधरी का कहना है. पहले कोई और दौर था. लेकिन अब योगी मोदी का दौर है इस दौर में आम जनता चादर फैला कर सो रही है. गुंडे को खत्म कर दिया गया है और किसान खुशहाल हैं. व्यापारी वर्ग अपना व्यापार कर रहा है. शांतिप्रिय सरकार के सामने कोई भी गुंडई नहीं हो रही यही कारण है 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता के द्वारा एक बड़ी जीत भारतीय जनता पार्टी को दिलाई जाएगी.
'समाजवादी पार्टी पूरे तरीके से समापन की ओर'
भूपेंद्र चौधरी के द्वारा 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की बड़ी जीत के दावे किये है. भूपेंद्र चौधरी का दावा है अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी पूरे तरीके से समापन की ओर है साथ ही उनके द्वारा राहुल गांधी पर भी बड़ी टिप्पणी की है. उनका कहना है राहुल गांधी को जनता नकार चुकी है इंडिया गठबंधन पर उनके द्वारा करारा हमारा बोला है. जिसमें उनके द्वारा कहा गया इंडिया गठबंधन ऐसा गठबंधन बना है जिसमें सुबह कोई और प्रत्याशी होता है और शाम को कोई और प्रत्याशी होता है जो लोग अपने प्रत्याशियों को नहीं सेलेक्ट कर पा रहे हैं वह चुनाव क्या लड़ेंगे,
जाट बाहुल्य इलाके में की गई सभा
अलीगढ़ पहुंचे चौधरी भूपेंद्र सिंह के द्वारा जाट बाहुल्य मिनी छपरौली के नाम से अलीगढ़ के गभाना में शिरकत की थी. चुनावी समीकरण की अगर बात कही जाए तो गभाना में भी में जाट बाहुल्य इलाका है. जहां के जाट चुनाव का रुख मोड़ देते हैं. यही कारण है जाट बिरादरी से आने वाले चौधरी भूपेंद्र सिंह को इस जगह की कमान दी गई. मुख्य तौर पर चौधरी भूपेंद्र सिंह के द्वारा जाटों को लुभाने की कोशिश की गई. जिससे जाटों का वोट बदलते हुए सतीश गौतम की ओर रुख किया जा सके, इसको लेकर यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया था.
ये भी पढ़ें: CM yogi ने गोरखपुर में BJP के पदाधिकारियों को दिया जीत का मंत्र, कहा - 'हर मतदाता से मिलें'