Lok sabha Election 2024: यूपी में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरु हो गयी है. देश की सबसे बड़ी पंचायत संसद में पहुचने के लिए उम्मीदवार चुनाव के प्रचार प्रसार में जुटे हुए है. तो वहीं कुछ सदस्य इस चुनाव से दूर हो गए. यूपी की 80 सांसदों में से 54 उम्मीदवार ही ऐसे है. जो एक बार फिर से चुनावी मैदान में है. इसमें से 24 सांसद ऐसे है. जिनका टिकट कटा है या कोई लड़ने के लिए तैयार नहीं है. वहीं इस मौजूदा सांसदों में कितने 18 वीं लोकसभा में दिखाई देंगे ये तो 4 जून को ही पता चलेगा.
सात चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए किसी भी पार्टी ने अपने सभी प्रत्याशियों पर भरोसा नहीं जताया है. 2019 के हुए आम चुनाव और 2022 में हुए उपचुनाव में बीजेपी के अब तक 64 सांसद चुने गए है. वहीं बीजेपी ने इस 2024 के चुनाव के लिए अपने 48 सांसदो पर ही केवल भरोसा जताया है. वहीं रायबरेली और कैसरगंज से पार्टी ने तो अभी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. कैसरगंज सीट से बीजेपी के सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह है लेकिन पार्टी ने अभी तक उन्हें टिकट देने के लिए मुहर नहीं लगाी है.
कई सांसद नहीं लड़ रहे चुनाव
रायबरेली की बात करें तो इस सीट से सोनिया गांधी सांसद थी. इस सीट से सोनिया गांधी 2004 से लगातार चुनाव जीतते आ रही थी. अब उनके राज्यसभा सदस्य जाने के बाद यह सीट से चुनाव लड़ते नजर नहीं आएंगी. ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस के प्रत्याशी ऐलान के बाद से ही यहां भाजपा अपने उम्मीदवार की घोषणा करेगी. सपा की बात करे तो पार्टी को 2019 के आमचुनाव में 5 सीटें ही मिली थी. जो कि 2022 के उपचुनाव में घटकर 3 हो गई. संभल सीट से सपा के सांसद शफीकुर्रहमान को पार्टी ने फिर से टिकट दिया था. लेकिन फरवरी में उनका निधन हो गया था. मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव ही चुनाव मैदान में है.
मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद हुए उपचुनाव में यह सीट डिपंल यादव ने जीती थी. एनडीए में शामिल अपना दल की सांसद अुनप्रिया पटेल फिर चुनाव मैदान में उतरने को तैयार हैं, लेकिन अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित राबर्टसगंज सीट से अपना दल से सांसद पकौड़ी लाल को टिकट मिलेगा यह नहीं या तो वक्त बताएगा. स्वास्थ्य कारण ठीक नहीं होने के कारण पार्टी किसी और को भी उम्मीदवार बनाया जा सकता है. इसके अलावा बदायूं से संघमित्रा मौर्य भी चुनाव में नहीं नजर आएगा.
कई बड़े नेताओं का भी टिकट कटा
बीजेपी ने अपने कई मौजूदा सांसदो का टिकट काट दिया है. जिसमें वीके सिंह, संतोष गंगवार, वरुण गाधी, रीता बहुगुणा का नाम शामिल है. तो वहीं सपा ने मुरादाबाद के सांसद एस.टी. हसन का भी टिकट काट दिया था.
दलबदलू नेताओं को भी मिला टिकट
दलबदलू सांसदो को टिकट देनें में कोई भी पार्टी पीछे नहीं रहती. भाजपा ने जहां बसपा के सांसद रितेश पांडेय को चुनाव से ठीक पहले पार्टी में शामिल कर उसे उम्मीदवार भी बना दिया. तो वहीं सपा ने भी दलबदलू सांसदो को टिकट दिया है. सपा ने गाजीपुर से बसपा के सांसद अफजाल अंसारी को अपना उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने भी बसपा के सांसद कुंवर दानिश अली को इस बार अमरोहा लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन का प्रत्याशी बनाया है.
ये भी पढ़ें: Kanpur Fire News: आग लगने से 80 बीघे गेहूं की फसल जलकर हुई राख, दमकल की गाड़ियों को पहुंचने में हुई थी देरी