Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान शुरु हो चुके है.आज यूपी की कुल 8 सीटों पर मतदान डाले गए. वहीं राजनीतिक पार्टियों के नेता अगले चरण के चुनाव के लिए प्रचार प्रसार में जुटे हुए है. सीएम योगी भी चुनाव प्रचार में लगे हुए है. सीएम योगी ने बुलंदशहर के शिकारपुर में भाजपा प्रत्याशी डॉ. भोला सिंह के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया.उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश की अस्मिता को बचाने के लिए कई नारे दिए, जिसका कांग्रेस मजाक उड़ाया करती थी.वहीं, सपा और बसपा उनका सपोर्ट करती थी. कांग्रेस, बसपा और सपा देश की तमाम समस्याओं की जड़ हैं, जबकि भाजपा इन समस्याओं का समाधान है.
सीएम ने अपने संबोधन में ये भी कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में आज लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान हो रहा है, जिसके परिणामों को लेकर हम निश्चिंत हैं. इस भाव के साथ पूरा देश एक बार फिर से मोदी सरकार बनाने के लिए संकल्पित दिखायी दे रहा है. इसी के तहत दूसरे चरण के मतदान के लिए हम सभी से अपील करने आए हैं. आपको बता दें कि डॉ. भोला सिंह ने बुलंदशहर संसदीय सीट से 2019 में भाजपा से ही जीत हासिल की थी.
'देश में तीसरी बार बनानी है मोदी सरकार'
सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को एक नई पहचान, दुनिया में सम्मान और आतंकवाद की समस्या से निजात दिलाई है. ऐसे में हमारा भी दायित्व है कि देश में तीसरी बार भी मोदी सरकार बनानी है. देश में वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर और हाईवे-एक्सप्रेस-वे का निर्माण हो रहा है. बुलंदशहर भी गंगा एक्सप्रेसवे के साथ जुड़ रहा है. इससे प्रयागराज की दूरी मात्र 6 घंटे में तय की जा सकेगी. ऐसे में बुलंदशहर के लोग अगले साल महाकुंभ में स्नान के लिए सुबह जाएंगे और शाम को वापस लौट आएंगे. बुलंदशहर को अपना मेडिकल कॉलेज, वर्ल्ड क्लास यूनिवर्सिटी, आईआईटी, आईआईएम और एम्स मिलने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Aligarh Crime News: 50 हजार का इनामी लड्डन उर्फ लड्डू गिरफ्तार, 12 साल से फरार चल रहे आरोपी पर कई मुकदमे थे दर्ज