Lok Sabha Election 2024: एक दौर था जब भारतीय जनता पार्टी सोशल मीडिया पर आक्रामक तरीके से सोशल मीडिया पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराती थी. इस बार भाजपा के बाद अब 2024 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने भी अपने सोशल मीडिया टीम को मजबूत कर लिया है और सोशल मीडिया को एक बड़ा हथियार बनाकर विपक्ष पर भरपूर वार कर रही है. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक कांग्रेस की नीतियों और पार्टी के वादों को पहुंचाया जा सके.
कांग्रेस पार्टी में इस बार हर लोकसभा क्षेत्र के स्तर पर एक-एक मीडिया समन्वयक बनाया है. यह मीडिया समन्वयक फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, समेत अन्य सोशल मीडिया का भरतपुर इस्तेमाल कर लोकसभा स्तर पर अपनी बात रखते हुए विपक्ष का जवाब दे रहे है. साथ ही कांग्रेस पार्टी की नीतियों को लोगों तक पहुंचाने और स्थानीय मुद्दों को उठाने का भी काम कर रहे है. वहीं मौजूदा सरकार द्वारा किए गए वादों की पोल खोलने का भी कम सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस कर रही है.
सोशल मीडिया टीम 9 जोन में बांटी गई
कांग्रेस पार्टी ने अपनी सोशल मीडिया टीम को कुल 9 जोन में बांटा है. यह नौ जोन लखनऊ, कानपुर, झांसी, आगरा, मुरादाबाद, गोरखपुर, गाजियाबाद, वाराणसी, और प्रयागराज हैं. कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व की टीम से इन 9 जोन में एक-एक मीडिया इंचार्ज तैनात किया है और यह मीडिया इंचार्ज प्रमुख जिलों के साथ-साथ आसपास के जिलों को भी देख रहे है. ये इंचार्ज स्थानीय मुद्दों को समझते हुए स्थानीय नेताओं से संपर्क कर उन मुद्दों को सोशल मीडिया पर प्रमुखता से उठा रहे है. इसके साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व से लेकर के प्रदेश नेतृत्व के प्रमुख नेताओं के वक्तव्य को भी सोशल मीडिया के माध्यम से अधिकतर लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहे है.
ये भी पढ़ें: UP News: भजन गायिका अंजलि द्विवेदी पर जानलेवा हमला, सनातन धर्म का प्रचार करने पर मिल थी धमकी