UP Lok Sabha Election 2024 Schedule: लोकसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग 16 मार्च 2024, शनिवार को तारीखों का एलान करेगा. इससे पहले सूत्रों का दावा है कि उत्तर प्रदेश में 6-7 चरणों में मतदान कराए जा सकते हैं. यूपी में साल 2019 के आम चुनाव में सात चरणों में चुनाव संपन्न कराए गए थे. ऐसे में माना जा रहा है कि चुनाव आयोग एक बार फिर इतिहास दोहरा सकता है. बता दें निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनाव के लिए कार्यक्रम की घोषणा कल यानी शनिवार को करेगा.


निर्वाचन आयोग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि लोकसभा चुनाव और कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए शनिवार को दोपहर तीन बजे एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. इसके साथ ही चुनाव आयोग ने बताया कि सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी.


शुक्रवार को करीब 45 मिनट तक बैठक हुई 
इससे पहले चुनाव आयोग की शुक्रवार को करीब 45 मिनट तक बैठक हुई जिसमें चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा की गई. बता दें कि आज ही नवनियुक्त चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने चुनाव आयोग के मुख्यालय में कार्यभार संभाला.  


मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है और नयी लोकसभा का गठन उससे पहले होना है. पिछली बार लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा 10 मार्च को की गयी थी और 11 अप्रैल से सात चरणों में मतदान हुआ था. मतगणना 23 मई को हुई थी.


Lok Sabha Election 2024 Dates: यूपी में लोकसभा चुनाव के लिए कब डाले जाएंगे वोट? कल होगा तारीखों का एलान


यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से फिलहाल 10 पर बसपा, 1 पर कांग्रेस, पांच पर समाजवादी पार्टी और बाकी की 64 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी नीत एनडीए के नेता साल 2019 के चुनाव में विजयी हुए थे. इस चुनाव में कई नेता चुनावी मैदान में नजर नहीं आएंगे. इसमें रामपुर से सपा नेता आजम खान का नाम प्रमुख है.