Lok Sabha Election 2024: इटावा लोकसभा से बीजेपी ने अपने सांसद रामशंकर कठेरिया पर फिर से विश्वास जताया है और उन्हें इटावा लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया है. चुनाव पास आते ही अब बीजेपी अपनी जीत को लेकर कोई कर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. वहीं कानपुर देहात की सिकंदरा विधान सभा क्षेत्र में बूथ स्तर की मीटिंग में पहुंचे राम शंकर कठेरिया ने मतदाताओं को मंच से बताया की लोकसभा चुनाव में कैसे और किस तकनीक से मतदान करना है.
वोटों के गुणा गणित में सभी राजनीतिक दल लगे हुए है. ऐसे में बीजेपी भी इस गणित में पीछे कैसे रह सकती है. इटावा लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी रामशंकर कठेरिया कानपुर देहात की सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे. हालांकि सिकंदरा विधान सभा इटावा लोकसभा का भी हिस्सा है. जहां कठेरिया ने मंच से गुणा गणित की बाते मंच से नीचे बैठे लोगों को समझाया. जिसे सुनने के बाद आप भी हैरत में पड़ जायेंगे कि बीजेपी किस तकनीक का प्रयोग कर रही है और उनके नेता इस तकनीक को जनता और अपने कार्यकर्ताओं से भी साझा कर रहे हैं,
क्या बोले रामशंकर कठेरिया
कठेरिया ने कहा की मैने कार्यकर्ताओं से कह दिया है कि हर जाति की लिस्ट बनाओं और पता करो कि हर जाति से कितने लोग बाहर गये हुए है. कठेरिया ने मंच से बोला है. गांव में जो वोट है. उसका 30 से लेकर 35 प्रतिशत तक बाहर है. जो गांव में नही रहता और जो 35 प्रतिशत वोट बाहर है. उसमे भी 90 प्रतिशत वोट हमारा है,और समझाओ लोगों को बीजेपी को वोट डालें. तुम्हे योजना का लाभ दिया जा रहा है और अगर कोई न माने तो हाथ जोड़ लेना और जो लोग बाहर है, उनको फोन से बुलाओ. रामशंकर कठेरिया का ये वीडियो वायरल हुआ और अब खूब ट्रोल हो रहा है.