UP Exit Poll 2024 Highlights: यूपी में सपा-कांग्रेस का सपना नहीं होगा पूरा! BJP का भी मिशन अधूरा? आ गया सबसे बड़ा एग्जिट पोल
UP Lok Sabha Election Exit Poll 2024 Highlights: लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया आज संपन्न हो गई है, जिसके बाद अब यूपी की 80 सीटों को लेकर एबीपी सी वोटर एग्जिट पोल के नतीजे आ गए.
LIVE

Background
कांग्रेस, सपा और बीजेपी को कितनी सीटें?
सीट शेयर की बात करें तो यूपी में इंडिया अलायंस को 15 से 17 सीटें मिल सकती हैं. वहीं एनडीए को 62-66 सीटें मिल सकती हैं. एग्जिट पोल में बसपा का खाता नहीं खुलने का दावा किया गया है.
यूपी में किसको कितनी वोट?
सी वोटर सर्वे के अनुसार यूपी में इंडिया अलायंस 36.9 फीसदी वोट हासिल कर सकता है वहीं NDA को 44.1 फीसदी वोट मिल सकते हैं. बसपा का वोट प्रतिशत 14.2 के आसपास रह सकता है.
UP Exit Polls Live: एग्जिट पोल में कमल का तूफान- केशव प्रसाद मौर्य
एग्जिट पोल में मिल रही बीजेपी की बढ़त को देखते हुए उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा-"एग्जिट पोल में कमल का तूफान है. उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन के दावे-खोदा पहाड़ निकली चुहिया.चार जून को नतीजे एग्जिट पोल से भी बेहतर होंगे. तीसरी बार मोदी सरकार, चार जून को 400 पार."
उत्तराखंड में क्या होगा? आ गया एग्जिट पोल
त्तराखंड में बीजेपी 4-5 सीटें जीत सकती है. वहीं विपक्षी खेमे यानी इंडिया गठबंधन के खाते में 0-1 सीट मिल सकती है. एग्जिट पोल का अनुमान अगर ठीक साबित होता है तो बीजेपी प्रदेश में हैट्रिक भी लगा सकती है. हालांकि एक सीट पर करीब की टक्कर है.
सीएम धामी ने चुनाव आयोग को कहा थैंक्स, बताया कौन बनेगा पीएम
सीएम धामी ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में इतने वृहद स्तर पर चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने हेतु चुनाव आयोग को बधाई. लोकतंत्र के महायज्ञ में अपनी आहुति देने वाले समस्त जागरूक मतदाताओं का हार्दिक आभार! मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी अब तक की सबसे बड़ी विजय प्राप्त करने की ओर अग्रसर है. निश्चित तौर पर भारतीय जनता पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं की मेहनत एवं जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से भाजपा 'अबकी बार 400 पार' के संकल्प को पूर्ण करेगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

