UP Exit Poll 2024 Highlights: यूपी में सपा-कांग्रेस का सपना नहीं होगा पूरा! BJP का भी मिशन अधूरा? आ गया सबसे बड़ा एग्जिट पोल

UP Lok Sabha Election Exit Poll 2024 Highlights: लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया आज संपन्न हो गई है, जिसके बाद अब यूपी की 80 सीटों को लेकर एबीपी सी वोटर एग्जिट पोल के नतीजे आ गए.

एबीपी यूपी डेस्क Last Updated: 01 Jun 2024 09:33 PM
कांग्रेस, सपा और बीजेपी को कितनी सीटें?

सीट शेयर की बात करें तो यूपी में इंडिया अलायंस को 15 से 17 सीटें मिल सकती हैं. वहीं एनडीए को 62-66 सीटें मिल सकती हैं. एग्जिट पोल में बसपा का खाता नहीं खुलने का दावा किया गया है.

यूपी में किसको कितनी वोट?

सी वोटर सर्वे के अनुसार यूपी में इंडिया अलायंस 36.9 फीसदी वोट हासिल कर सकता है वहीं NDA को 44.1 फीसदी वोट मिल सकते हैं. बसपा का वोट प्रतिशत 14.2 के आसपास रह सकता है.

UP Exit Polls Live: एग्जिट पोल में कमल का तूफान- केशव प्रसाद मौर्य

एग्जिट पोल में मिल रही बीजेपी की बढ़त को देखते हुए उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा-"एग्जिट पोल में कमल का तूफान है. उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन के दावे-खोदा पहाड़ निकली चुहिया.चार जून को नतीजे एग्जिट पोल से भी बेहतर होंगे. तीसरी बार मोदी सरकार, चार जून को 400 पार."

उत्तराखंड में क्या होगा? आ गया एग्जिट पोल

त्तराखंड में बीजेपी 4-5 सीटें जीत सकती है. वहीं विपक्षी खेमे यानी इंडिया गठबंधन के खाते में 0-1 सीट मिल सकती है. एग्जिट पोल का अनुमान अगर ठीक साबित होता है तो बीजेपी प्रदेश में हैट्रिक भी लगा सकती है. हालांकि एक सीट पर करीब की टक्कर है.

सीएम धामी ने चुनाव आयोग को कहा थैंक्स, बताया कौन बनेगा पीएम

सीएम धामी ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में इतने वृहद स्तर पर चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने हेतु चुनाव आयोग को बधाई. लोकतंत्र के महायज्ञ में अपनी आहुति देने वाले समस्त जागरूक मतदाताओं का हार्दिक आभार! मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी अब तक की सबसे बड़ी विजय प्राप्त करने की ओर अग्रसर है.  निश्चित तौर पर भारतीय जनता पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं की मेहनत एवं जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से भाजपा 'अबकी बार 400 पार' के संकल्प को पूर्ण करेगी.

पीएम मोदी पर शंकराचार्य की बड़ी भविष्यवाणी

लोकसभा चुनाव के संभावित नतीजों को लेकर पुरी पीठ के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती का बयान आया है. शंकराचार्य ने कहा कि नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश की कमान संभालेंगे. उनके मुताबिक लोगों का मानना है कि इस बार बीजेपी और एनडीए गठबंधन के वोट कुछ कम हो सकते हैं, लेकिन जो सरकार अभी देश में है वही चुनाव के बाद भी बनी रहेगी. शंकराचार्य के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र भक्त हैं. 

रिपब्लिक भारत के सर्वे में सामने आई .ये बात

रिपब्लिक भारत के सर्वे के मुताबिक यूपी में बीजेपी को 69-74 और इंडिया गठबंधन को 6-11 सीटें मिल सकती हैं. बहुजन समाज पार्टी को यूपी में एक भी सीट मिलते नहीं दिखाई दे रही  है. 

UP Exit Polls 2024: इंडिया न्यूज और डी डायनामिक ने किया बड़ा दावा

इंडिया न्यूज और डी डायनामिक ने यूपी को लेकर एक सर्वे किया है जिसमें दावा किया गया है कि एनडीए को यूपी में 69 सीटें मिल सकती है जबकि इंडिया गठबंधन को यहाँ 11 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं बसपा और अन्य दोनों ज़ीरो के आंकड़े पर ही रह सकते हैं. बसपा को एक भी सीट मिलते नहीं दिख रही.

सपा जीतेगी 50 सीट- मनोज यादव

समाजवादी पार्टी के नेता और प्रवक्ता मनोज यादव ने दावा किया है कि हम 50 से ज्यादा सीटें जीतेंगे. 

UP Exit Polls Live: लोगों ने सभी चरणों में नरेंद्र मोदी के लिए अपना प्यार बरसाया- भूपेंद्र चौधरी

लोकसभा चुनाव की वोटिंग खत्म होते ही यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा आज लोकसभा चुनाव के सभी सात चरणों के लिए मतदान संपन्न हो गया है. यूपी उन राज्यों में से है, जहां सभी सात चरणों में मतदान हुआ. लोगों ने जो प्यार और सम्मान दिखाया, उससे हमें बहुत खुशी हुई. हम लोगों के समर्थन के लिए उनका आभार व्यक्त करते हैं. भाजपा को पहले चरण से ही लोगों का समर्थन महसूस होने लगा था. लोगों ने सभी चरणों में नरेंद्र मोदी के लिए अपना प्यार बरसाया. चुनाव के दौरान विपक्ष की विभाजनकारी राजनीति का जवाब लोग अपने वोट से देंगे.

UP Exit Polls Live: संविधान लोकतंत्र की संजीवनी रहा है- अखिलेश यादव

लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल से पहले इंडिया गठबंधन के नेताओं की मीटिंग हुई. इस मीटिंग को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है कि संविधान लोकतंत्र की संजीवनी रहा है और हमेशा रहेगा. इसके साथ ही अखिलेश ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"भाजपाई राजतंत्र के प्रतीक ‘सेंगोल’ को फिर से स्थापित करना चाहते हैं, उसके विपरीत इंडिया गठबंधन लोकतंत्र के प्रतीक ‘संविधान’ को फिर से स्थापित करना चाहता है.‘संविधान’ लोकतंत्र की संजीवनी रहा है और हमेशा रहेगा."

UP Exit Polls Live: भाजपा के पैरों के नीचे से जमीन खिसक जाएगी- सुप्रिया श्रीनेत

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एग्जिट पोल जारी होने के बीच कहा कि हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि 295 सीटें हमारी आएंगी और ये आंकड़ा बढ़ेगा. चौंकाने वाले नतीजे सामने आ रहे हैं. भाजपा के पैरों के नीचे से जमीन खिसक जाएगी, एक व्यापक मीटिंग थी.

यूपी में कई केंद्रीय मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर

इस आखिरी दौर में स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उम्मीदवार थे. उनके अलावा, कई केंद्रीय मंत्री व विपक्ष के बड़े नेता भी चुनावी मैदान में थे. लोकसभा की 57 सीटों के अलावा ओडिशा विधानसभा की शेष 42 सीटों के लिए भी शनिवार को ही मतदान हुआ.

लोकसभा चुनाव के मतदान का महापर्व 1 जून को संपन्न

लोकसभा चुनाव के मतदान का महापर्व शनिवार 1 जून को संपन्न हो गया. सातवें व आखिरी चरण के लिए 57 सीटों पर शनिवार को मतदान हुआ. इससे पहले लोकसभा की 486 सीटों के लिए 6 चरणों में मतदान हो चुका है. अब लोकसभा की सभी 543 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद 4 जून को वोटों की गिनती की जाएगी.

यूपी की इन सीटों पर सबकी नजर

4 जून को आने वाले परिणामों में जनता की नजर अमेठी, रायबरेली, कन्नौज, मैनपुरी, लखनऊ, गाजीपुर, गोरखपुर पर रहेगी.. इन सीटों पर कांग्रेस, बीजेपी, सपा की प्रतिष्ठा दांव पर है.

मल्लिकार्जुन खरगे ने बताया जनता का सर्वे

Exit Polls से पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दावा किया है कि INDIA गठबंधन की 295+ सीट आ रही है.यह सरकारी नहीं, बल्कि जनता का सर्वे है.

Exit Poll से पहले बोले अखिलेश यादव

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर INDIA अलायंस की बैठक के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि INDIA अलायंस सरकार बनने जा रही है.

Exit Poll Live: दूसरे चरण में कब हुई थी वोटिंग?

दूसरे चरण में यूपी की आठ सीटों पर सुबह सात बजे से 25 अप्रैल को मतदान हुआ था. जिन आठ लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ था उनमें अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा शामिल है.

UP Exit Polls Live: दूसरे चरण में 26 अप्रैल को हुआ था मतदान 

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान हुआ था. जिसमें अमरोहा, मेरठ, बागपत, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और गाजियाबाद लोकसभा सीट शामिल थी. दूसरे चरण में इन सीटों पर 54.83 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.

UP Exit Polls Live: यूपी में सबसे पहले इन सीटों पर हुआ था मतदान

लोकसभा चुनाव के लिए यूपी में मतदान की शुरुआत पश्चिमी यूपी से हुई थी. पहले चरण में सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर समेत 8 सीटों पर 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान हुआ था.

UP Exit Polls Live: यूपी में सात चरणों में हुए चुनाव

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान हुए. सातवें चरण के लिए 1 जून 2024 को शाम 6 बजे मतदान संपन्न होंगे. सातवें चरण में यूपी में 13 सीटों- महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज पर मतदान जारी है.

बैकग्राउंड

ABP Cvoter UP Lok Sabha Exit Poll Result 2024 Highlights: लोकसभा चुनाव के सातों चरणों के लिए मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है. आज शाम छह बजे तक सातवें चरण के लिए यूपी की 13 सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई. जिसके बाद अब सबकी नजरें आगामी 4 जून पर टिक गई है जब वोटों की गिनती होगी और नतीजे सबके सामने होगे. इससे पहले एबीपी न्यूज ने सी वोटर के साथ मिलकर एग्जिट पोल किया है. जिसमें कई दिलचस्प आंकड़े सामने आए. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शाम 6.30 बजे के बाद एग्जिट पोल्स के आंकड़े जारी किए गए.


इस बार के चुनाव में उत्तर प्रदेश 80 लोकसभा सीटों पर खास फोकस था, बीजेपी ने प्रदेश की सभी 80 सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा था ताकि 400 पार की मंजिल तक पहुंचा जा सके. इसके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी के तमाम दिग्गजों ने अपनी पूरी ताक़त लगाई हुई थी. वहीं दूसरी तरफ़ एनडीए का मुक़ाबला करने के लिए सपा-कांग्रेस ने भी गठबंधन कर चुनाव लड़ा, जिसके बाद यूपी में इंडिया गठबंधन भी मज़बूती से चुनाव लड़ता दिखाई दिया. 


हालांकि चुनाव के बीच ही तमाम राजनीतिक विश्लेषक अपने-अपने दावे करते दिखाई दिए. अब ये दावा एग्जिट पोल में भी दिखाई देते हैं या नहीं ये हम आगे-आगे आपको बताते रहेंगे. पीके के नाम से मशहूर राजनीतिक विश्लेषक प्रशांत किशोर ने तीसरी बार भी बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को यूपी में ज्यादा नुकसान नहीं होगा. 


चुनाव विश्लेषक योगेंद्र यादव के मुताबिक इस बार बीजेपी का वोट खिसक रहा है. इसका मतलब ये है कि बीजेपी को यूपी में 50 से 52 से अधिक सीटें नहीं आएगी. अगर बीजेपी को वोटिंग फीसदी में कमी आई तो सीटों की संख्या 40 तक रह जाएगी. वहीं दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर लक्ष्मण यादव के मुताबिक यूपी में इंडिया गठबंधन 30 सीटें जीत सकता है. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.