Lok Sabha Election 2024: 18 लाख मतदाता वाले इस सीट में अल्पसंख्यक है किंगमेकर, बिगड़ सकता है यहां बीजेपी का खेल
लोकसभा चुनाव इस बार दिलचस्प होने वाला है. बात करें कानपुर लोकसभा सीट की तो यहां पांच विधानसा क्षेत्र है. जिसमें कुल 6 लाख अल्पसंख्यक मतदाता है. यहां वोटों के समीकरण से बीजेपी का खेल बिगड़ सकता है.
Lok sabha Election 2024: कानपुर सीट पर 5 विधानसभा क्षेत्र आते है. जिसमे कैंट, सीसमऊ ,गोविंदनगर , किदवई नगर और आर्यनगर शामिल है. जिसमे सिर्फ एक लाख मतदाता सिख समुदाय के हैं ,वहीं कानपुर सीट पर गठबंधन ने ब्राह्मण प्रत्याशी को उतारा है और बीजेपी ने भी अपना ब्राह्मण प्रत्याशी मैदान में उतारा है. जिसे शहर का ब्रह्म वोट तो दोनों प्रत्याशियों में बताना तय है. इसके साथ ही मुस्लिम मतदाता ज्यादातर सपा और कांग्रेस के पाले में खड़ा दिखाई देता है. जो बीजेपी के लिए मुश्किल साबित कर सकता है और इस चुनाव में अपनी अहम भूमिका निभा सकता है.
कानपुर सीट पर 6 लाख अल्पसंख्यक मतदाता है. जिसमे 4 लाख मुस्लिम तो अन्य में जैन, सिख और ईसाई वोटर है जो मिलकर लगभग 6 लाख की संख्या तैयार करते है. लेकिन इस बार चुनाव में हवा और समीकरण कुछ और ही बता रहे है. यूपी में दो बड़े दलों के गठबंधन ने अपनी ताकत झोंक दी है और दो दलों का पार्टी वोट उनके प्रत्याशी को ए लेना तो तय ही है. इसके साथ बीजेपी के खाते में मुस्लिम वोट की संभावना न के बराबर दिखाई दे रही है. क्योंकि ज्यादातर मुस्लिम मतदाता सपा या कांग्रेस का माना जाता है ऐसे में दोनों दलों के गठबंधन में उन्हें इसका फायदा मिल सकता है.
मुस्लिम मतदाता कर सकते है बड़ा परिवर्तन
अगर इस चुनाव में सेंट्रलाइज होकर मुस्लिम मतदाता गठबंधन को वोट करता है तो एक बड़ा परिवर्तन होगा. बीजेपी के लिए टक्कर कांटे की हो जायेगी. क्योंकि बीजेपी ने नए प्रत्याशी पर दांव लगाया है. जो खास चर्चित भी नहीं है. ऐसे में टिकट की दावेदारी करने वाले बीजेपी के नेताओं की शहर से लिस्ट भी बहुत लंबी थी और सबको निराशा हाथ लगी. जिससे कुछ नेता न खुश भी दिखाई दे रहे थे. वहीं दो लाख जैन, सिख और ईसाई वोटर पर कौन सा दल सेंधमारी करेगा ये मतदान का दिन ही बताएगा.
वोटों के समीकरण से BJP का बिगड़ सकता है खेल
18 लाख मतदाताओं में 6 लाख अल्पसंख्यक अगर गठबंधन साथ खड़े होते है तो कुछ बचे 12 लाख मतदाता और इसमें करीब 3 लाख ब्राह्मण मतदाता है. जो दोनों प्रत्याशियों में बटना तय है. वहीं यादव ,पल एससी और ओबीसी मतदाता की भी संख्या बड़ी है. लेकिन इसमें से भी यादव ,एससी और ओबीसी वोटर गठबंधन की का साथ देंगे. ये तो मतदान का दिन और परिणाम की तारीख तय करेगी. लेकिन कानपुर सीट पर सभी प्रत्याशी अल्पसंख्यक वोट का साधने में लगे हुए है और इस जद्दोजहद में बीजेपी सबसे ज्यादा काम कर रही है. क्योंकि अल्पसंख्यक वोट बीजेपी की सबसे कमजोर कड़ी है.
ये भी पढ़ें: Kanpur Fire News: आग लगने से 80 बीघे गेहूं की फसल जलकर हुई राख, दमकल की गाड़ियों को पहुंचने में हुई थी देरी