UP Lok Sabha Election 2024: अखिल भारतीय हिंदू महासभा की तरफ से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए देश के अलग-अलग राज्यों में अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया जा रहा है. इसी क्रम में स्वामी चक्रपाणि के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के 20 जनपदों में भी प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई है. इन सूची में वाराणसी का भी नाम शामिल है. 


अखिल भारतीय हिंदू महासभा की तरफ से वाराणसी से किन्नर महासभा की महामंडलेश्वर हिमांगी सखी प्रत्याशी होंगी. 10 अप्रैल को वाराणसी पहुंचकर सबसे पहले भगवान काशी विश्वनाथ का दर्शन करेंगी. इसके बाद अपने चुनाव प्रचार प्रसार की शुरुआत करेंगी. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार वाराणसी से चुनाव लड़ रहे हैं. तो दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी वाराणसी से चुनावी मैदान में है.


20 जिलों में उतारे प्रत्याशी
अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान बताया कि हिंदू जन जागृति के उद्देश्य से लोकसभा चुनाव में देश के अलग-अलग राज्यों में अखिल भारतीय हिंदू महासभा के नेतृत्व में प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे. पार्टी के अलग-अलग पदाधिकारी की बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया. 


इसी क्रम में देश के अलग-अलग राज्यों में उम्मीदवारों के नाम का भी ऐलान किया जा रहा है. यूपी के 20 जिलों के लिए अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने अपने प्रत्याशीयों के नाम की सूची जारी कर दी है, इसमें वाराणसी भी शामिल है. वाराणसी से किन्नर महासभा की महामंडलेश्वर हिमांगी सखी प्रत्याशी होंगी. बाबा काशी विश्वनाथ के धाम में वह सफलतापूर्वक चुनाव लड़े, हमारी शुभकामनाएं है.


10 अप्रैल को वाराणसी पहुंचेंगी हिमांगी सखी
अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि कुमार त्रिवेदी ने कहा कि, यूपी के 20 जिलों के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है. इन 20 जिलों में वाराणसी, प्रयागराज, मिर्जापुर, संत कबीर नगर, आजमगढ़, गोरखपुर, देवरिया, गोंडा, लखनऊ, आगरा जैसे जनपद शामिल हैं. 


वाराणसी से चुनाव लड़ रहीं किन्नर महासभा की महामंडलेश्वर हिमांगी सखी 10 अप्रैल को वाराणसी पहुंचेंगी. सबसे पहले भगवान काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करेंगी. इसके बाद लोगों के समर्थन से अपने प्रचार प्रसार अभियान की शुरुआत करेंगी. 45 वर्षीय किन्नर हिमांगी सखी मूल रूप से मुंबई की रहने वाले हैं और वह किन्नर महासभा की महामंडलेश्वर है.


Kajal Nishad Health: काजल निषाद के स्वास्थ्य पर आया बड़ा अपडेट, पति ने दी अहम जानकारी