UP Lok Sabha Election 2024: मंत्री ओपी राजभर ने राहुल-अखिलेश पर कसा तंज, बोले- 'दोनों बच्चे से ज्यादा चर्चा तो मेरी है'
UP Election News:ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर जमकर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि दो बच्चों से ज्यादा तो ओमप्रकाश राजभर की चर्चा है. ये भी कहा किअखिलेश यादव के सिर्फ जुबान में ताकत है.
![UP Lok Sabha Election 2024: मंत्री ओपी राजभर ने राहुल-अखिलेश पर कसा तंज, बोले- 'दोनों बच्चे से ज्यादा चर्चा तो मेरी है' UP Lok Sabha Election Minister OP Rajbhar took a dig Rahul Gandhi Akhilesh Yadav said both children I am more discussed ann UP Lok Sabha Election 2024: मंत्री ओपी राजभर ने राहुल-अखिलेश पर कसा तंज, बोले- 'दोनों बच्चे से ज्यादा चर्चा तो मेरी है'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/20/da93fa4efec6e1b6a4f8fc685745612a1713590713491856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव का प्रथम चरण संपन्न हो चुका है. इसी बीच नेताओं के बीच जुबानी जंग में और तेजी देखी जा रही है. यूपी कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर जमकर तंज कसा है और कहा है कि दो बच्चों से ज्यादा तो ओमप्रकाश राजभर की चर्चा है. यह लोग केवल सोशल मीडिया और टीवी पर बोलकर दिखकर सुर्खियों में है. इन्होंने कोई भी बड़ी जनसभाएं नहीं की है जबकि एनडीए के साथी जनता के बीच जाकर 5 दर्जन से अधिक जनसभाएं कर चुके हैं.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए यूपी कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि - 2019 में यह 60 सीट, 2017 में 300 सीट 2022 में 400 सीट जीतने का दावा कर रहे थे. लेकिन परिणाम क्या रहा यह देश जानता है. 2022 में अगर हम सपा के साथ नहीं होते तो अखिलेश यादव का क्या हश्र होता है यह सबको पता है. पिताजी और चाचा जी के विरासत पर यह मुख्यमंत्री बने 5 साल तक सरकार चलाएं और मेहनत की और फिर यह एमपी बन गए. इसके बाद यह और मेहनत किए एमएलए बन गए. अब न जाने क्या बनने पर लगे हैं यह उनसे ही पूछना होगा.
'अखिलेश यादव के सिर्फ जुबान में ताकत है'
प्रथम चरण चुनाव के बाद यूपी कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने एबीपी लाइव से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रथम चरण चुनाव संपन्न हो चुका है और देश ने अपना मूड पहले ही स्पष्ट कर दिया है. वैसे इस समय दो बच्चों से ज्यादा ओमप्रकाश राजभर की चर्चा है. और उन्हें समझ लेना चाहिए कि उधर वह बच्चा हैं इधर सब चाचा है. अखिलेश यादव के सिर्फ जुबान में ताकत है. सपा बसपा कांग्रेस जहां जनसभाओं से दूर रहे वहीं प्रधानमंत्री मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ, गृहमंत्री और एनडीए के साथियों ने 5 दर्जन से अधिक जनसभाएं कर दी है. एनडीए के सभी साथी जनता के बीच जा रहे हैं. और यह लोग सिर्फ टीवी और सोशल मीडिया पर बोलकर दिखकर सुर्खियों में है.
ये भी पढ़ें: AMU के छात्रों का दबदबा बरकरार, जुफिशां हक को मिली 34वीं रैंक, तीन विद्यार्थियों को मिली सफलता
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)