(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
यूपी में INDIA अलायंस के लिए राहुल गांधी ने लिया बड़ा फैसला, बढ़ सकती है BJP की मुश्किल
UP में Lok Sabha Election के बीच Congress नेता राहुल गांधी ने INDIA अलायंस के संदर्भ में बड़ा फैसला किया है. इससे बीजेपी की मुश्किल बढ़ सकती है.
Rahul Gandhi In Kannauj: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश स्थित रायबरेली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी राहुल गांधी, कन्नौज में प्रचार करेंगे. कन्नौज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव उम्मीदवार हैं.
राहुल गांधी के कन्नौज आने का दावा सूत्रों ने किया है. यह इंडिया अलायंस की पहली रैली होगी जिसमें अखिलेश और राहुल गांधी एक साथ प्रचार मंच पर आएंगे. माना जा रहा है कि दोनों नेता रोड शो भी कर सकते हैं. इससे पहले दोनों नेता गाजियाबाद में एक प्रेस वार्ता के दौरान साथ नजर आए थे.
रोड शो की परमिशन के लिए प्रयास जारी
कन्नौज लोकसभा क्षेत्र में चौथे चरण में 13 मई को मतदान होना है. इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से सुब्रत पाठक उम्मीदवार हैं. पाठक ने साल 2019 में अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव को चुनाव हराकर इतिहास रचा था.
इत्र नगरी कन्नौज में इंडिया गठबंधन के दो प्रमुख चेहरे कांग्रेस के राहुल गांधी व सपा के अखिलेश यादव एक मंच से भाजपा को ललकारने के लिए 10 मई को कन्नौज के बोर्डिंग मैदान में एक चुनावी जनसभा में शामिल होने आ रहे हैं. समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष कलीम खान ने बताया कि 10 मई को बोर्डिंग मैदान में राहुल गांधी अखिलेश यादव की सयुक्त जनसभा होनी है। जनसभा के बाद राहुल गांधी अखिलेश यादव रोड शो भी कर सकते है रोड शो की परमिशन के लिए प्रयास किया जा रहा है.
इसके अलावा राहुल गांधी और अखिलेश यादव 3.00 बजे कानपुर में कांग्रेस इण्डिया प्रत्याशी आलोक मिश्रा के समर्थन में जनसभा सम्बोधित करेंगे.
संभल में पुलिस कर्मियों ने की मतदाताओं से मारपीट? सपा ने लगाए गंभीर आरोप, वीडियो वायरल