UP Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट के लिए मतगणना जारी है. इस बीच फर्रुखाबाद में हो रही मतगणना के बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"फर्रुखाबाद में जिलाधिकारी के नेतृत्व में प्रशासन सपा के जीतते हुए प्रत्याशियों को हराने में लगा है. चुनाव आयोग तत्काल संज्ञान लेकर सही परिणाम घोषित करे."
इसके साथ ही सपा मुखिया अखिलेश यादव ने लिखा-"सपा के सभी कार्यकर्ता व फर्रुखाबाद के सपा प्रत्याशी, जिलाधिकारी द्वारा मतगणना में की गई धांधली को लेकर डटे रहें. हमारी अपील पर चुनाव आयोग तुरंत संज्ञान ले रहा है. जीत का सर्टिफिकेट लेकर ही निकलें. शांति से सही परिणाम घोषित होने या दुबारा मतगणना तक डटे रहें, हमारी जीत कोई छीन नहीं सकता."
बता दें कि फर्रुखाबाद लोकसभा सीट पर सपा प्रत्याशी नवल किशोर शाक्य खबर लिखे जाने तक 4780 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी मुकेश राजपूत को 469968 वोट मिले और सपा के नवल किशोर शाक्य को 474748 वोट मिले हैं.