UP Lok Sabha Election Result 2024: समाजवादी पार्टी का गढ़ कहे जाने वाले आजमगढ़ में एक बार फिर साइकिल चलते हुए दिखाई दी है. इस सीट से सपा के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव की जीत हुई है और इन्होंने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ को हरा दिया है. सपा के धर्मेंद्र यादव को 508239 वोट तो दिनेश लाल यादव को 347204 वोट मिले, जबकि बसपा के मसूद सबीहा अंसारी को 179839 वोट मिले है. 


धर्मेंद यादव ने 161035 वोटों से दिनेश लाल यादव को हराया. वहीं दिनेश लाल यादव निरहुआ ने 2022 के उपचुनाव में धर्मेंद्र यादव को इस सीट पर हराया था. उपचुनाव में गुड्डू जमाली के बसपा से उम्मीदवार बनाए जाने के कारण यहां धर्मेंद्र यादव को हार कार सामना करना पड़ा था. इस बार लोकसभा चुनाव 2024 के ठीक पहले उन्होंने सपा का दामन थाम लिया था. जिससे सपा को इस सीट पर फायदा भी मिला और एक बार फिर सपा ने अपने गढ़ को बचा लिया.


आपको बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां से अखिलेश यादव ने जीत हासिल की थी और दिनेश लाल यादव निरहुआ को हार का सामना करना पड़ा था. अखिलेश यादव ने 2019 के लोकसभा चुनाव में निरहुआ को 2,59,874 मतों के अंतर से हराया था. अखिलेश यादव को 6,21,578 वोट मिले थे.जबकि निरहुआ को 3,61,704 वोट मिले थे. 


2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में विधायक बनने के बाद अखिलेश यादव ने यहां से इस्तीफा दे दिया था. उपचुनाव में फिर से उतरे निरहुआ ने कड़े संघर्ष के बाद 8,679 मतों के अंतर से धर्मेंद्र यादव को हरा दिया था. इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर बीजेपी के रमाकांत यादव को मुलायम सिंह यादव ने इस सीट हराया था. रमाकांत यादव का बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में टिकट काटकर दिनेश लाल यादव निरुहुआ को दे दिया था.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election Result 2024: मेरठ सीट से अरुण गोविल की जीत, सपा प्रत्याशी सुनीता वर्मा की हुई हार