UP Lok Sabha Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के रुझान सामने आ रहे हैं. इन रुझानों में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिलता दिख रहा है. उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर अभी मतगणना जारी है. यूपी की एटा सीट से बड़ी खबर सामने आ रही है. इस सीट से बीजेपी के उम्मीदवार राजवीर सिंह (राजू भैया) पीछे चल रहे हैं.


एटा लोकसभा सीट से राजू भैया पीछे


एटा लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की तरफ से देवेश शाक्य चुनावी मैदान में उतरे थे. अभी दोपहर तीन बजे तक हुई काउंटिंग में राजू भैया 25 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे हैं. इस सीट पर समाजवादी पार्टी लीड कर रही है. एटा लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को मतदान हुआ था.


मैदान में उतरे ये उम्मीदवार


एटा लोकसभा सीट से 10 उम्मीदवार खड़े हुए थे. बहुजन समाज पार्टी ने इस सीट से मोहम्मद इरफान एडवोकेट को चुनावी मैदान में उतारा था. किसान क्रांति दल से अनुपम कुमार चुनावी मैदान में उतरे. पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) से उदयवीर सिंह और भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से वैभव मिश्रा इस लोकसभा चुनाव में खड़े हुए. इसके अलावा कैलाश कुमार, दानवीर, अशोक कुमार और अमर सिंह ने भी एटा सीट से नामांकर दाखिल किया था.


क्या है पूरे यूपी का हाल?


उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर रुझान सामने आ गए हैं. दोपहर तीन बजे तक हुई काउंटिंग के रुझानों में NDA 35 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं INDIA अलायंस 42 सीटों पर आगे है और अन्य के खाते में एक सीट जाती दिख रही है. इसके साथ ही सभी 543 सीटों पर भी रुझान सामने आ गए हैं. इसमें NDA को बहुमत मिलता दिख रहा है. दोपहर तीन बजे तक आए रुझानों में NDA 258 सीटों के साथ आगे है. INDIA अलायंस को 227 सीटें मिली हैं और अन्य के खाते में 18 सीट जाती दिख रही हैं.


ये भी पढ़ें


Faizabad Lok Sabha Seat Results: अयोध्या में बीजेपी के काम नहीं आए राम! लल्लू सिंह बड़े अंतर से पीछे