UP Lok Sabha Election 2024: यूपी में हाथी की चाल हुई कमजोर, टूट गया दशकों पुराना रिकॉर्ड, अब क्या करेंगी मायावती?
UP Lok Sabha Election Result 2024: उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीटों पर मतगणना जारी है. इस बीच ताजा रुझानों में बसपा का वोट शेयर बेहद कम आया है. आइए जानते हैं कि पार्टी किन सीटों पर पीछे चल रही है.

UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर वोटों की गिनती जारी है. जहां शुरुआती रुझानों में INDIA और NDA के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही हैं. वहीं देश के सबसे बड़े राज्य यूपी में इस वक्त मामला दिलचस्प बना हुआ है. कई सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है तो वहीं कुछ सीटों पर सपा का दबदबा बना हुआ है, लेकिन इन रुझानों में बहुजन समाज पार्टी कोई कमाल करते हुए नजर नहीं आ रही है.
बसपा का वोट शेयर इस वक्त बेहद कम है, जो कि इस वक्त रुझानों में कुल वोट शेयर में से सिर्फ 9.15 फीसदी है. वहीं साल 2019 लोकसभा चुनाव की बात की जाए तो बहुजन समाज पार्टी का यह वोट शेयर 19. 43 फीसदी था. आइए उन बड़ी सीटों का हाल जानते हैं, जहां बहुजन समाज पार्टी पीछे चल रही है.
इन बड़ी सीटों पर बसपा चल रही पीछे
सबसे पहले आगरा लोकसभा सीट की बात करते हैं यहां बसपा की तरफ से चुनाव लड़ रही पूजा अमरोही शुरुआती रुझानों में 92 हजार 744 वोटों से पीछे चल रही है. इलेक्शन कमीशन के डाटा के मुताबिक, इस सीट पर बीजेपी के एस पी सिंह बघेल 65 हजार 322 सीटों से आगे चल रहे हैं.
सहारनपुर लोकसभा सीट की बात की जाए तो यहां बसपा कैंडिडेट का भी बुरा हाल है और 1 लाख 59 हजार 31 वोटों से पीछे चल रहे हैं. इसके अलावा कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ रहे इमरान मसूद 77 हजार 306 वोटों से आगे चल रहे हैं. बीजेपी के राघव लखनपाल 77 हजार 306 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
अकबरपुर लोकसभा सीट से बसपा कैंडिडेट राजेश कुमार द्विवेदी 1 लाख 16 हजार 729 सीटों से पीछे चल रहे हैं. रुझानों में इस सीट पर बीजेपी के देवेंद्र सिंह लीड कर रहे हैं और 22 हजार 332 वोटों से आगे चल रहे हैं.
अलीगढ़ लोकसभा सीट की बात करें तो यहां समाजवादी पार्टी के बिजेंद्र सिंह 11 हजार 40 वोटों से आगे हैं तो वहीं बसपा उम्मीदवार हितेंद्र कुमार 1 लाख 73 हजार 38 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
बागपत सीट की बात की जाए तो राष्ट्रीय लोक दल के राजकुमार सांगवान 46 हजार 514 वोटों से आगे चल रहे हैं. इसके अलावा समाजवादी पार्टी के अमरपाल इस सीट पर पीछे चल रहे हैं.
यहां बसपा के प्रवीण बंसल 1 लाख 37 हजार 285 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
इसके अलावा बिजनौर सीट पर राष्ट्रीय लोक दल के उम्मीदवार 20 हजार 903 वोटों से आगे हैं. वहीं समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार दीपक पीछे चल रहे हैं. इस सीट पर बसपा के विजेंद्र सिंह 60 हजार 897 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
यह भी पढ़ें:-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

