UP Lok Sabha Results 2024 Live: पीएम मोदी के साथ राष्ट्रपति भवन जाएंगे यूपी के ये नेता, सरकार बनाने में NDA का देंगे साथ

UP Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीटों पर मतगणना संपन्न हो गई है. अब अखिलेश यादव आज दिल्ली जाएंगे, वहीं मायावती ने नया बयान जारी किया है.

एबीपी स्टेट डेस्क Last Updated: 05 Jun 2024 04:22 PM
अमेठी जीते किशोरी लाल शर्मा का बड़ा बयान

नवनिर्वाचित सांसद किशोरी लाल शर्मा नेअमेठी गांधी परिवार की 'अमानत' है, सुनिश्चित करेंगे कि अमानत में कोई खयानत न हो. कांग्रेस के अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा ने कहा कि राजनीति में बदला नहीं होता; यह खेल भावना की तरह है, जीत और हार का अपना महत्व है. 

यूपी के ये नेता जाएंगे राष्ट्रपति भवन

NDA के घटक दल के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आज राष्ट्रपति से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करने जा सकते हैं. BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा राजनाथ सिंह चन्द्रबाबू नायडू ,नितिश कुमार, एक नाथ शिंदे , चिराग़ पासवान, जितन राम माँझी , प्रफुल्ल पटेल राष्ट्रपति भवन जा सकते है.  जयंत , अनुप्रिया पटेल भी राष्ट्रपति भवन जायेंगे. 

जयंत चौधरी ने किया बड़ा दावा

RLD के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा- मैं एनडीए की बैठक में जाऊंगा. एनडीए के साथ लड़े हैं और एनडीए के साथ खड़े रहेंगे. , "नीतीश कुमार गंभीर राजनीतिक नेता हैं देश को दिशा देने वाले नेता हैं. नीतीश कुमार ने जो INDIA छोड़ने का फैसला लिया है उनके फैसले से ही प्रेरित होकर हम NDA के साथ आए. नीतीश कुमार से मुझे और सीखने का मौका मिलेगा ये मैं उम्मीद करता हूं."

दिल्ली वाली बैठक की कोई जानकारी नहीं- राजभर

सुभासपा नेता ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि दिल्ली वाली बैठक की जानकारी की सूचना नहीं है. कोई जानकारी नहीं है.

अपना दल को करना पड़ा संघर्ष

यूपी चुनाव में बीजेपी से सहयोगी दल भी खास अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके. राष्ट्रीय लोकदल ने दोनों बिजनौर और बागपत सीट पर जीत दर्ज की. लेकिन पूर्वांचल में दो सीटों पर जीत दर्ज करने वाली अपना दल एस को जीत के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा. मिर्जापुर सीट से केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सपा प्रत्याशी को 37,810 वोटों से हरा दिया लेकिन बगल की रॉबर्ट्सगंज पर अपना दल की रिंकी कोल चुनाव हार गईं. 

अखिलेश यादव को मिली INDIA में बड़ी जिम्मेदारी

सूत्रों का दावा है कि अखिलेश यादव को तेलगु देशम पार्टी के नेता चंद्रबाबू नायडू और जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के सीएम नीतीश कुमार से बात करने के लिए कहा गया है. 

UP Lok Sabha Election Live: आज दिल्ली जाएंगे अखिलेश यादव

 अखिलेश यादव आज सुबह 10.30 बजे लखनऊ से कन्नौज पहुँचकर रिटर्निंग ऑफिसर / ज़िलाधिकारी से लोकसभा कन्नौज सीट का सर्टिफिकेट लेंगे और कन्नौज समाजवादी पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं का धन्यवाद देंगे. इसके बाद वह दिल्ली जाएंगे.

UP Lok Sabha Election Result Live: कन्नौज में अखिलेश यादव ने दर्ज की जीत

यूपी की कन्नौज सीट से सपा मुखिया अखिलेश यादव ने जीत दर्ज की है. अखिलेश यादव ने बीजेपी के सुब्रत पाठक को 170922 वोटों से हराया है. कन्नौज सीट पर अखिलेश यादव को 642292 वोट मिले और सुब्रत पाठक को 471370 वोट मिले. वहीं इस सीट पर बसपा के इमरान बिन जाफर 81639 वोट के साथ तीसरे नंबर पर रहे.

UP Lok Sabha Election Result Live: अलीगढ़ सीट पर सतीश गौतम ने लगाई जीत की हैट्रिक

अलीगढ़ लोकसभा सीट पर बीजेपी के सीतश गौतम ने जीत की हैट्रिक लगाई है. अलगीढ़ सीट पर सतीश गौतम ने सपा उम्मीदवार बिजेंद्र सिंह को हराया है. सतीश गौतम ने सपा प्रत्याशी बिजेंद्र सिंह को 15647 वोटों से हराया है. अलीगढ़ सीट पर बीजेपी प्रत्याशी सतीश गौतम को 501834 वोट मिले हैं और सपा प्रत्याशी बिजेंद्र सिंह को 486187 वोट मिले. वहीं इस सीट पर तीसरे नंबर पर रहे हितेंद्र कुमार उपाध्याय को 123929 वोट मिले. 

UP Lok Sabha Election Result Live: सुल्तानपुर में मेनका गांधी की हार, सपा के रामभुआल निषाद जीते 

उत्तर प्रदेश की सुल्तानपुर लोकसभा सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी की हार हुई है. मेनका गांधी को सुल्तानपुर सीट पर समाजवादी पार्टी के रामभुआल निषाद ने 43174 वोटों से हराया है. इस सीट पर मेनका गांधी को 401156 वोट और रामभुआल निषाद को 444330 वोट मिले.

UP Lok Sabha Election Result Live: चुनावी रिजल्ट पर आचार्य प्रमोद कृष्णम की प्रतिक्रिया

लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना जारी है, यूपी में सपा-कांग्रेस गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं इसी बीच पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, "बहुत अच्छे परिणाम हैं, जनता का जनादेश है कि प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने चाहिए. एक तरफ 20-25 दलों का एक कुनबा है जहां सब मिलकर 220-225 सीटों तक पहुंचे हैं, दूसरी ओर भाजपा 250 तक पहुंच गई है. जो 90-92 या 30 सीट जीते हैं क्या वह देश चलाएंगे? या जो 250 सीट जीतें है वह देश चलाएंगे."

UP Lok Sabha Election Result Live: अमरोहा से बीजेपी की जीत, कांग्रेस के कुंवर दानिश अली की हार

अमरोहा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर 31 हजार वोटों से जीते है, उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर दानिश अली को हराया है. नव निर्वाचित सांसद कंवर सिंह तंवर ने अमरोहा का जनता का धन्यवाद किया.

UP Lok Sabha Election Result Live: हाथरस लोकसभा सीट से बीजेपी की जीत

हाथरस लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी अनूप बाल्मीकि की जीत हुई है, उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के जसवीर बाल्मीकि को 247318 वोटों के अंतर से शिकस्त दी है. अनूप बाल्मीकि को 554746 वोट मिले वहीं जसवीर बाल्मीकि को 307428 वोट मिले. इसके साथ ही बीएसपी के हेमबाबू धनगर 201263 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे. बीजेपी इस सीट पर 1991 से लगातार चुनाव जीतती आ रही है और इस बार भी उसने अपना कब्जा बरकरार रखा है. 

UP Lok Sabha Election Result Live: लोकसभा चुनाव में NDA को बहुमत मिलने पर सीएम योगी ने दी बधाई

लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है, हालांकि अभी मतगणना जारी है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने NDA को बहुमत मिलने पर बधाई दी है. सीएम योगी ने एक्स पर लिखा-"भारत की जनता-जनार्दन ने लगातार तीसरी बार NDA को स्पष्ट बहुमत प्रदान किया है.अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में NDA को पूर्ण बहुमत का जनादेश प्राप्त हुआ है. यह पीएम मोदी की नीति, नेतृत्व और निर्णयों पर देश की जनता के विश्वास की मुहर है.सभी विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई.परिवार भाव के साथ जुटे भाजपा-एनडीए गठबंधन के सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों का धन्यवाद एवं जनता-जनार्दन का आभार!भारत माता की जय!"

UP Lok Sabha Election Result Live: मथुरा से हेमा मालिनी ने लगाई जीत की हैट्रिक

मथुरा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी तीसरी बार सांसद चुनी गई हैं, हेमा मालिनी ने मथुरा सीट पर जीत की हैट्रिक लगाई है. मथुरा से हेमा मालिनी को 510064 वोट मिले जबकि दूसरे स्थान पर इंडिया गठबंधन के कांग्रेस से प्रत्याशी मुकेश धनगर को 216657 वोट मिले हैं. मथुरा से भाजपा की हेमा मालिनी ने 293407 वोट के अंतर से जीत दर्ज की है. 

UP Lok Sabha Election Result Live: अखिलेश यादव के नेतृत्व में साइकिल ने इतिहास रच दिया- शिवपाल यादव

लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी में इंडिया गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन किया है. इसी बीच सपा नेता शिवपाल यादव ने एक्स पर लिखा-"अखिलेश यादव के नेतृत्व में साइकिल ने इतिहास रच दिया है...देश व प्रदेश के देवतुल्य मतदाताओं से मिले आशीर्वाद, स्नेह व अपार जनसमर्थन के लिए हृदय से आभार."

UP Lok Sabha Election Result Live: गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर बीजेपी के डॉ महेश शर्मा की जीत

गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्यशी डॉ महेश शर्मा की बड़ी जीत हुई है. इस सीट से डॉ महेश शर्मा ने करीब 5 लाख 60 हजार वोटों से जीत दर्ज की है. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मुझ पर विश्वास जताया गया है और मैं उस पर पूरा खरा उतरूंगा, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का भी महेश शर्मा ने धन्यवाद किया. वहीं बीजेपी के यूपी में परफॉर्मेंस पर बोलने से महेश शर्मा बचे.

UP Lok Sabha Election Result Live: रामपुर से सपा प्रत्याशी मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी की जीत

रामपुर से सपा प्रत्याशी मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी को 87 हजार 434 वोटों से जीत दर्ज की है. जिला  निर्वाचन अधिकारी जोगिंदर कुमार सिंह ने सर्टिफिकेट दिया है. वहीं जीत का सर्टिफिकेट लेने के बाद मौलाना नदवी ने जिले के सभी अधिकारियों को शुक्रिया कहा.

UP Lok Sabha Election Result Live: मेरठ सीट से अरुण गोविल की जीत

उत्तर प्रदेश की चर्चित लोकसभा सीट मेरठ का रिजल्ट जारी हो गया है. मेरठ लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल ने जीत दर्ज की है. इस सीट पर अरुण गोविल ने सपा उम्मीदवार सुनीता वर्मा को हराया है. बीजेपी उम्मीदवार अरुण गोविल ने 10 हजार से अधिक वोटों से सुनीता वर्मा को हराया है.

UP Lok Sabha Election Result Live: अमेठी में स्मृति ईरानी ने मानी हार, जनता का किया आभार व्यक्त

अमेठी लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी की हार हो चुकी है, बस ऑफिशियल घोषणा होना बाकी है. कांग्रेस प्रत्याशी केएल शर्मा ने स्मृति ईरानी को इस सीट से हराया है. वहीं अपनी हार के बाद स्मृति ईरानी ने कहा, "मुझे लगता है कि आज जनता का आभार व्यक्त करने का दिन है, जो जीते उन्हें बधाई देने का दिन है. संगठन का स्वभाव विश्लेषण करने का है और संगठन विश्लेषण करेगा. एक जनप्रतिनिधि के नाते यह मेरा सौभाग्य रहा कि मैंने हर गांव में जाकर काम किया. हार या जीत के बावजूद मैं लोगों से जुड़ी और यह मेरे जीवन का बहुत बड़ा सौभाग्य है."

UP Lok Sabha Election Result Live: मैनपुरी में डिंपल यादव की बंपर जीत

सपा के गढ़ मैनपुरी में डिंपल यादव ने 221639 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है. उन्होंने योगी सरकार के मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार जयवीर सिंह को हराया है. मैनपुरी लोकसभा सीट पर डिंपल यादव 598526 वोट मिले और वहीं बीजेपी उम्मीदवार जयवीर सिंह को 376887 वोट मिले.

UP Lok Sabha Election Result Live: अकबरपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के देवेंद्र सिंह भोले की जीत

अकबरपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के देवेंद्र सिंह भोले ने तीसरी बार जीत दर्ज की है, बीजेपी उम्मीदवार की जीत करीब 60 हजार से ज्यादा वोटों की जीत बताई जा रही है. बीजेपी उम्मीदवार भोले ने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राजाराम पाल को हराया है.

UP Lok Sabha Election Result Live: बिजनौर सीट से रालोद प्रत्याशी चंदन चौहान की जीत

उत्तर प्रदेश की बिजनौर लोकसभा सीट से रालोद प्रत्याशी चंदन चौहान ने 28 हजार वोट से जीत दर्ज की है. इस सीट पर रालोद प्रत्याशी ने सपा के दीपक सैनी को हराया है.

UP Lok Sabha Election Result Live: मुरादाबाद से सपा प्रत्याशी रुचि वीरा की जीत

मुरादाबाद लोकसभा सीट से सपा उम्मीदवार सपा प्रत्याशी रुचि वीरा की जीत दर्ज हुई है. रुचि वीरा ने बीजेपी के कुंवर सर्वेश सिंह को 106557 वोटों से हराया है. मुरादाबाद लोकसभा सीट से जीतने के बाद सपा सांसद रुचि वीरा ने आजम खान और अखिलेश यादव का शुक्रिया अदा किया. 

UP Lok Sabha Election Result Live: बुलंदशहर में बीजेपी प्रत्याशी डॉ भोला सिंह की जीत

यूपी की बुलंदशहर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ भोला सिंह ने जीत दर्ज की है. बीजेपी के भोला सिंह ने 275000 वोटों से जीत दर्ज की है. बुलंदशहर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ भोला सिंह ने जीत की हैट्रिक लगाई है. बुलंदशहर लोकसभा सीट पर डॉ भोला सिंह को 597310 वोट, कांग्रेस के शिवराम वाल्मीकि को 322176 वोट मिले. 

UP Lok Sabha Election Result Live: वाराणसी से पीएम मोदी की जीत

वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार जीत दर्ज की है. पीएम मोदी ने वाराणसी से 1 लाख 52 हजार 513 वोटों से जीत दर्ज की है. पीएम मोदी ने कांग्रेस के अजय राय को हराया है.

UP Lok Sabha Election Result Live: उन्नाव से बीजेपी की जीत, साक्षी महाराज लगाई जीत की हैट्रिक 

उन्नाव लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और सांसद साक्षी महाराज लगाई जीत की हैट्रिक लगाई है. साक्षी महाराज ने उन्नाव से तीसरी बार जीत दर्ज की है, साक्षी महाराज बहुत कम अंतर से चुनाव जीते हैं. साक्षी महाराज ने 37137 वोटों से जीत दर्ज की है. डीएम गौरांग राठी ने साक्षी महाराज को जीत का प्रमाण पत्र दिया है. 

UP Lok Sabha Election Result Live: नगीना से भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद की जीत

उत्तर प्रदेश की नगीना लोकसभा सीट पर भीम आर्मी चीफ और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की है. चंद्रशेखर आजाद ने नगीना लोकसभा सीट से बीजेपी के ओम कुमार और सपा के मनोज कुमार को हराया है. 

UP Lok Sabha Election Result Live: सहारनपुर से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद की जीत तय

यूपी की सहारनपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद की जीत तय मानी जा रही है. कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद 84500 वोटों से आगे चल रहे हैं. 

UP Lok Sabha Election Result Live: चंदौली में केंद्रीय मंत्री डॉ महेन्द्र नाथ पाण्डेय की हार

चंदौली में बड़े उलटफेर की खबर सामने आई है, इस सीट पर 2 बार लगातार जीत का परचम लहराने वाले केंद्रीय मंत्री डॉ महेन्द्र नाथ पाण्डेय चुनाव हार गए हैं. समाजवादी पार्टी के बिरेन्द्र सिंह ने 23 हजार से ज्यादा वोटों से BJP के प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री डॉ महेन्द्र नाथ पाण्डेय को हराया है.


 

UP Lok Sabha Election Result Live: अलीगढ़ में बीजेपी की फिर वापसी, सपा को छोड़ा पीछे

उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी सतीश गौतम ने एक बार फिर वापसी की है. इस सीट सतीश गौतम ने सपा प्रत्याशी बिजेंद्र सिंह को फिर पीछे छोड़ दिया है. बीजेपी प्रत्याशी सतीश गौतम 4105 वोटों से आगे हैं, अब तक सतीश गौतम को 408892 वोट मिल चुके हैं. सपा प्रत्याशी चौधरी बिजेंद्र सिंह को 404787 वोट मिले हैं. वहीं बसपा के हितेंद्र उपाध्याय बंटी 95620 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर हैं.

UP Lok Sabha Election Result Live: गाजीपुर में अफजाल अंसारी चुनाव जीते

गाजीपुर लोकसभा सीट सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी चुनाव जीत चुके हैं बस आधिकारिक घोषणा बाकी है. अफजाल अंसारी ने बीजेपी के पारसनाथ राय और बसपा के उमेश कुमार सिंह को हराया है.

UP Lok Sabha Election Result Live: खीरी लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी की हार

यूपी की खीरी लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी की हार हुई है. उन्हें इंडिया गठबंधन से सपा प्रत्याशी उत्कर्ष वर्मा ने लगभग 25 हजार वोटों से हराया है.  

UP Lok Sabha Election Result Live: बहराइच लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी आनंद गौर की जीत

वहीं उत्तर प्रदेश की बहराइच लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी आनंद गौर विजयी घोषित हुए हैं. उन्होंने समाजवादी पार्टी के रमेश चंद्र और बहुजन समाज पार्टी के ब्रजेश कुमार को हराया है. 

UP Lok Sabha Election Result Live: कैराना से सपा प्रत्याशी इकरा हसन की जीत

उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी इकरा हसन की जीत का एलान हो गया है, हालांकि अभी इनकी जीत का औपचारिक ऐलान होना बाकी है.

UP Lok Sabha Election Result Live: कैसरगंज से करण भूषण सिंह की जीत, औपचारिक ऐलान होना बाकी

यूपी की चर्चित कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे और बीजेपी प्रत्याशी करण भूषण सिंह जीत चुके हैं. हालांकि इस सीट पर अभी औपचारिक ऐलान होना बाकी है.

UP Lok Sabha Election Result Live: इलाहाबाद सीट पर कांग्रेस 36943 वोटों से आगे

इलाहाबाद लोकसभा सीट पर कांग्रेस के उज्जवल रमण सिंह 36943 वोटों से आगे चल रहे हैं. इस सीट पर उज्जवल रमण सिंह को अब तक 303113 वोट मिल चुके हैं और बीजेपी के नीरज त्रिपाठी को 266170 वोट मिल चुके हैं. वहीं इस सीट पर बसपा के रमेश कुमार पटेल 30192 वोटों से जीत चुके हैं. 

UP Lok Sabha Election Result Live: फैजाबाद में सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद 16512 वोटों से आगे

अयोध्या की फैजाबाद लोकसभा सीट पर सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद 16512 वोटों से आगे चल रहे हैं. सपा के अवधेश प्रसाद को अब तक 325032 वोट मिल चुके हैं. वहीं बीजेपी प्रत्याशी लल्लू सिंह को 308520 वोट और बसपा के सच्चिदानंद को 23118 वोट मिले हैं.

UP Lok Sabha Election Result Live: गाजीपुर में अफजाल अंसारी 92437 वोटें से चल रहे हैं आगे

पूर्वांचल की गाजीपुर लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी 92437 वोटें से आगे चल रहे हैं. 22 राउंड के वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है और जिसमें सपा के अफजाल अंसारी को 409671 वोट मिले हैं. वहीं बीजेपी के प्रत्याशी को 317234 और बसपा प्रत्याशी को 126708 वोट मिले हैं.

UP Lok Sabha Election Result Live: राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट पर सपा 38 हजार से आगे

राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट से अपना दल एस की उम्मीदवार रिंकी कोल पीछ चल रही हैं, इस सीट पर अभी तक सपा प्रत्याशी 38,035 वोटों से आगे है. अपना दल एस की उम्मीदवार रिंकी कोल को 1,53,473 वोट मिले हैं और सपा को छोटेलाल खरवार को 1,91,508 वोट मिले हैं.

UP Lok Sabha Election Result Live: फूलपुर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी प्रवीण पटेल आगे

प्रयागराज की फूलपुर सीट से बीजेपी के प्रत्याशी प्रवीण पटेल 12वें राउंड की गिनती के बाद 4615 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं. इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी प्रवीण पटेल को अभी तक 1,80,806 वोट मिले हैं. जबकि सपा प्रत्याशी अमरनाथ सिंह मौर्य को 1,76,191 वोट मिले हैं.

UP Lok Sabha Election Result Live: संभल में सपा प्रत्याशी 1694 वोटों से पीछे, बीजेपी से कड़ी टक्कर

उत्तर प्रदेश की संभल लोकसभा सीट पर बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर है. इस सीट पर सपा के प्रत्याशी जियाउर्रेहमान बर्क 1694 वोटों के अंतर से पीछे चल रहे हैं. इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी को अभी तक 1,90,957 वोट मिले थे. जबकि सपा प्रत्याशी को 1,89,263 वोट मिले हैं.

UP Lok Sabha Election Result Live: देवरिया सीट पर बीजेपी प्रत्याशी शशांक मणि त्रिपाठी आगे

देवरिया लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी शशांक मणि त्रिपाठी 2,84,577 वोट मिले हैं. वहीं इंडिया गठबंधन से कांग्रेस के उम्मीदवार अखिलेश यादव प्रताप सिंह को 2,66,900 वोट मिले हैं. बीजेपी प्रत्याशी अभी तक 17,677 वोट मिले हैं.

UP Lok Sabha Election Result Live: कन्नौज में अखिलेश यादव करीब 80 हजार वोटों के अंतर से आगे

उत्तर प्रदेश की कन्नौज लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव आगे चल रहे हैं. अखिलेश यादव को अभी तक 2,67,426 वोट मिले हैं, बीजेपी प्रत्याशी सुब्रत पाठक को 1,86839 वोट मिले हैं. इस सीट पर अखिलेश यादव 80,597 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं.

UP Lok Sabha Election Result Live: उन्नाव सीट पर बीजेपी प्रत्याशी साक्षी महाराज आगे

उन्नाव लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी और मौजूदा सांसद साक्षी महाराज आगे चल रही हैं. बीजेपी प्रत्याशी साक्षी महाराज को अभी तक करीब 3,70,882 वोट मिले हैं. जबकि इंडिया गठबंधन के ओर से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अन्नू टंडन को 3,47,907 वोट मिले हैं.

UP Lok Sabha Election Result Live: अमेठी में कांग्रेस प्रत्याशी करीब 62 हजार वोटों से आगे

अमेठी लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा करीब 62 हजार वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं. बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी को अभी तक 1,65,348 वोट मिले हैं जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को 2,28,150 वोट मिले हैं.

UP Lok Sabha Election Result Live: कानपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी 1991 वोटों से आगे

कानपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है. इस सीट पर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार आलोक मिश्रा को 1,64,080 वोट मिले हैं. जबकि बीजेपी के प्रत्याशी रमेश अवस्थी को राज्य में 1,62,089 वोट मिले हैं.

UP Lok Sabha Election Result Live: पीएम मोदी वाराणसी से 1,21,161 वोटों के अंतर से आगे

पीएम नरेंद्र मोदी अपनी सीट वाराणसी से करीब 1,21,161 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं. इस सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी अजय राय को 3,19426 वोट मिले हैं. जबकि पीएम मोदी को 4,31,587 वोट मिले हैं. 

UP Lok Sabha Election Result Live: मेरठ में बीजेपी और सपा में कांटे की टक्कर, अवधेश प्रसाद आगे

मेरठ लोकसभा सीट पर बीजेपी और समाजवादी पार्टी में कांटे की टक्कर है. इस सीट पर इंडिया गठबंधन से सपा उम्मीदवार अवधेश प्रसाद सिंह 3453 वोट से आगे चल रहे हैं. यहां बीजेपी प्रत्याशी अवधेश प्रसाद पीछे चल रहे हैं.

UP Lok Sabha Election Result Live: रामपुर लोकसभा सीट पर जीत के करीब सपा प्रत्याशी मुहिबुल्लाह नदवी

रामपुर में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मुहिबुल्लाह नदवी ने बड़ी लीड़ बना ली है. अभी वह 1,00,722 वोटों से आगे चल रहे हैं. इस सीट पर सपा के मुहिबुल्लाह नदवी जीत के करीब पहुंच गए हैं. बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी अब हार के करीब पहुंच गए हैं.

UP Lok Sabha Election Result Live: अकबरपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी के देवेंद्र सिंह भोले आगे

उत्तर प्रदेश की अकबरपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के देवेंद्र सिंह भोले आगे चल रहे हैं. इस सीट पर वह अभी करीब 21 हजार के अंतर से आगे चल रहे हैं. देवेंद्र सिंह भोले को 1,11,366 वोट मिले हैं. जबकि समाजवादी पार्टी प्रत्याशी राजा राम पाल को 90,323 वोट मिले हैं.

UP Lok Sabha Election Result Live: अयोध्या के फैजाबाद सीट पर सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद 3358 वोट से आगे

अयोध्या में बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर है. इस सीट पर अभी तक समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद सिंह करीब 3358 वोटों से आगे चल रहे हैं. यहां बीजेपी प्रत्याशी लल्लू सिंह को 1,48,143 वोट और सपा प्रत्याशी अवधेश सिंह को 1,51,501 वोट मिले हैं.

UP Lok Sabha Election Result Live: शाहजहांपुर में बीजेपी प्रत्याशी अरुण सागर करीब 15 हजार वोटों के अंतर से आगे

पश्चिमी यूपी की सीट शाहजहांपुर में बीजेपी प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. इस सीट पर बीजेपी के अरुण सागर करीब 15 हजार वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं. यहां अभी तक सपा के प्रत्याशी ज्योत्सना गोंड को करीब 51,663 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी प्रत्याशी को 66,837 वोट मिले हैं.

UP Lok Sabha Election Result Live: गोरखपुर में बीजेपी प्रत्याशी रवि किशन करीब 26 हजार से आगे

गोरखपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी रवि किशन आगे चल रहे हैं. वह अभी करीब 26,381 वोटों के अंतर से आगे हैं. दूसरी नंबर पर समाजवादी पार्टी प्रत्याशी काजल निषाद को 1,72,691 वोट मिले हैं. जबकि रवि किशन को 1,99,072 वोट मिले हैं.

UP Lok Sabha Election Result Live: अंबेडकरनगर सीट पर सपा प्रत्याशई लालजी वर्मा 63 हजार से आगे

उत्तर प्रदेश की अंबेडकरनगर सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी लालजी वर्मा आगे चल रहे हैं. इस सीट पर उन्होंने करीब 63 हजार वोटों की लीड बना रखी है. दूसरी ओर बीजेपी के रितेश पांडेय को करीब 1,23,179 वोट मिले हैं और सपा प्रत्याशी को 1,92,182 वोट मिले हैं.

UP Lok Sabha Election Result Live: भदोही से बीजेपी के प्रत्याशी डॉक्टर विनोद कुमार बिंद आगे

उत्तर प्रदेश की वाराणसी से लगी भदोही सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी डॉक्टर विनोद कुमार बिंद आगे चल रहे हैं. बीजेपी प्रत्याशी करीब 18 हजार वोटों के अंतर से आगे हैं. इस सीट पर सपा के ललितेश पति त्रिपाठी पीछे चल रहे हैं.

UP Lok Sabha Election Result Live: फूलपुर सीट पर कांटे की टक्कर, बीजेपी 228 वोटों से आगे

उत्तर प्रदेश में बीजेपी को लोकसभा चुनाव में बड़ा झटका लगते हुए नजर आ रहा है. फूलपुर सीट पर बीजेपी और समाजवादी पार्टी में कांटे की टक्कर है. अभी यहां बीजेपी के प्रवीण पटेल 228 वोटों से आगे चल रहे हैं. दूसरी ओर सपा प्रत्याशी अमरनाथ मौर्य पीछे चल रहे हैं.

UP Lok Sabha Election Result Live: बस्ती से बीजेपी प्रत्याशी हरीश द्विवेदी पीछे, सपा आगे

बस्ती से बीजेपी प्रत्याशी हरीश द्विवेदी पीछे चल रहे हैं. जबकि इंडिया गठबंधन के ओर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रामप्रसाद चौधरी को अभी तक 2,48,745 वोट मिले हैं और वह 34,484 वोटों के अंतर से पीछे चल रहे हैं. वहीं हरीश द्विवेदी को 2,14,261 वोट मिले हैं.

UP Lok Sabha Election Result Live: मैनपुरी सीट पर सपा प्रत्याशी डिंपल यादव 66,081 वोटों से आगे

मैनपुरी लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी प्रत्याशी डिंपल यादव 66081 वोटों से आगे चल रही हैं. उन्हें अभी तक 192952 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी प्रत्याशी जयवीर सिंह को 126871 वोट मिले हैं.

UP Lok Sabha Election Result Live: मेरठ में बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल 571 वोटों के अंतर से आगे

मेरठ में बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल 571 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं. समाजवादी पार्टी प्रत्याशी सुनीता वर्मा को अभी तक 1,80,927 वोट मिले हैं. वहीं बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल को 1,81,498 वोट मिले हैं.

UP Lok Sabha Election Result Live: रामपुर में सपा प्रत्याशी मुहिबुल्लाह नदवी 69625 वोटों से आगे

रामपुर में सपा प्रत्याशी मुहिबुल्लाह नदवी की बड़ी लीड 69625 वोटों से आगे चल रहे हैं. इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी और मौजूदा सांसद घनश्याम लोधी पीछे चल रहे हैं.

UP Lok Sabha Election Result Live: बलिया सीट से बीजेपी प्रत्याशी नीरज पांडेय आगे

समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सनातन पांडेय पीछे चल रहे हैं. बीजेपी के प्रत्याशी नीरज शेखर करीब 10 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. इस सीट पर सनातन पांडेय को 34,945 वोट अभी तक मिले हैं. जबकि नीरज शेखर को 24,865 वोट मिले हैं.

UP Lok Sabha Election Result Live: फतेहपुर सीकरी सीट कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार आगे

फतेहपुर सीकरी सीट कांग्रेस की बढ़त लगातार जारी है. इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार 9141 मतों से आगे चल रहे हैं. बीजेपी के राजकुमार चाहर पीछे चल रहे हैं.

UP Lok Sabha Election Result Live: अमरोहा में कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर दानिश अली 1963 वोटों से आगे

अमरोहा में कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर दानिश अली 1963 वोटों से आगे चल रहे हैं. वह बीते चुनाव में बीएसपी के टिकट पर चुनाव जीते थे. लेकिन चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हो गए थे.

UP Lok Sabha Election Result Live: बलिया में सपा के प्रत्याशी सनातन पांडेय आगे

बलिया में सपा के प्रत्याशी सनातन पांडेय अभी तक 6986 मतों से आगे हैं. इस सीट पर सनातन पांडेय को 16481 वोट मिले हैं. बीजेपी के प्रत्याशी नीरज शेखर को 9495 वोट मिले हैं. जबकि बीएसपी के लल्लन सिंह यादव को 3,702 वोटों मिले हैं.

UP Lok Sabha Election Result Live: अलीगढ़ सीट पर बीजेपी के सतीश गौतम 11,776 वोट से आगे

अलीगढ़ लोकसभा सीट पर बीजेपी के सतीश गौतम 11,776 चल रहे हैं. बीजेपी के सतीश गौतम को अभी तक 67956 वोट मिले हैं. जबकि दूसरी ओर सपा के प्रत्याशी बिजेंद्र सिंह को 56180 वोट मिले हैं. वहीं बीएसपी प्रत्याशी 13778 वोट मिले हैं.

UP Lok Sabha Election Result Live: सुल्तानपुर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी मेनका गांधी पीछे

सुल्तानपुर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी मेनका गांधी पीछे चल रही हैं. इस सीट पर समाजवादी पार्टी प्रत्याशी रामभुआल निषाद 6,301 वोटों से आगे चल रहे हैं. यहां अभी तक सपा को 50986 वोट और बीजेपी 44685 वोट मिले हैं.

UP Lok Sabha Election Result Live: इलाहाबाद सीट पर बड़ा बदलाव, कांग्रेस आगे, बीजेपी पीछे

प्रयागराज की इलाहाबाद सीट पर बड़ा बदलाव हुआ है. अब कांग्रेस पार्टी के उज्जवल रमण सिंह यहां आगे हो गए हैं. उज्जवल रमण अभी 1696 वोटों से आगे हैं. जबकि बीजेपी के नीरज त्रिपाठी दूसरे स्थान पर हैं.

UP Lok Sabha Election Result Live: अखिलेश यादव कन्नौज में बीजेपी प्रत्याशी से आगे

कन्नौज सीट पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को अभी तक 77,924 वोट मिले हैं. जबकि दूसरी ओर बीजेपी के प्रत्याशी सुब्रत पाठक को 45,693 वोट मिले हैं. 

UP Lok Sabha Election Result Live: अमेठी सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा आगे

अमेठी लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा 14997 वोटों से आगे चल रहे हैं. अभी तक कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा को 46,651 वोट मिले हैं. जबकि बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को 31,654 वोट मिले हैं.

UP Lok Sabha Election Result Live: इलाहाबाद सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी आगे

इलाहाबाद लोकसभा सीट पर पहले राउंड की मतगणना में भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी आगे चल रहे हैं. पहले राउंड में भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी को मिले 16811 मत मिले हैं. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह को पहले राउंड में 15116 वोट मिले हैं.

UP Lok Sabha Election Result Live: इंडिया गठबंधन यूपी में 36 सीटों पर आगे

उत्तर प्रदेश में इंडिया और एनडीए गठबंधन में कांटे की टक्कर है. राज्य में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का इंडिया गठबंधन 36 सीटों पर आगे है. लेकिन दूसरी ओर एनडीए गठबंधन 42 सीटों पर आगे है.

UP Lok Sabha Election Result Live: गौतम बुद्ध नगर सीट से बीजेपी के प्रत्याशी महेश शर्मा आगे

गौतम बुद्ध नगर सीट से बीजेपी के प्रत्याशी महेश शर्मा को 108477 वोट मिले हैं. वह अभी 78365 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं. जबकि सपा के महेंद्र नागर को 30112 वोट मिले हैं. वहीं बीएसपी के राजेन्द्र सोलंकी को 23316 वोट मिले हैं.

UP Lok Sabha Election Result Live: पौड़ी सीट पर बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी आगे

पौड़ी लोकसभा सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी अनिल बलूनी को 2,088 वोट मिले हैं. जबकि दूसरी ओर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी गणेश गोदियाल को 1,245 वोट मिले हैं.

कुछ इस तरह दिख रहा है यूपी का सियासी नक्शा

 



up_election_news

UP Lok Sabha Election Result Live: संभल से सपा प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क 9768 वोट से आगे

संभल से सपा प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क 9768 वोट से आगे चल रहे हैं. यहां बीजेपी प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी को 6143 वोट मिले हैं. जबकि जियाउर्रहमान बर्क 15,911 वोट मिले हैं. वहीं बीएसपी उम्मीदवार चौधरी सौलत अली को 3,870 वोट मिले हैं.

UP Lok Sabha Election Result Live: पूर्वांचल में इंडिया गठबंधन 18 सीटों पर आगे

उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल से बीजेपी गठबंधन को बड़ा झटका लगते हुए नजर आ रहा है. इस इलाके की 27 सीटों में से समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन ने 18 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है.

UP Lok Sabha Election Result Live: फूलपुर सीट से सा प्रत्याशी अमरनाथ सिंह मौर्य आगे

यूपी में बीजेपी के गठबंधन वाले एनडीए को बड़ा झटका लगते हुए नजर आ रहा है. राज्य की फूलपुर सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अमरनाथ सिंह मौर्य 765 वोटों से आगे चल रहे हैं.

UP Lok Sabha Election Result Live: कानपुर में BJP के रमेश अवस्थी 2490 वोटों से आगे

कानपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी रमेश अवस्थी आगे चल रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी आलोक मिश्रा पर 2490 वोट से आगे चल रहे हैं.

UP Lok Sabha Election Result Live: यूपी में 37 सीटों पर इंडिया गठबंधन आगे

उत्तर प्रदेश की 74 लोकसभा सीटों के रुझान सामने आ गए हैं. राज्य की 37 सीटों पर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का इंडिया गठबंधन आगे चल रहा है. वहीं राज्य में बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन भी 37 सीटों पर आगे चल रहा है.

Result Live: यूपी की 17 सीटों पर सपा के प्रत्याशी आगे

उत्तर प्रदेश की कैराना, मेरठ, बागपत, फिरोजाबाद, मैनपुरी, आवला, पीलीभीत, धरौहरा, महाराजगंज, लखनऊ, सुल्तानपुर, फर्रुखाबाद, इटावा, फूलपुर, फैजाबाद, गोंडा, बस्ती, संत कबीर नगर और कुशीनगर सीट पर समाजवादी पार्टी आगे चल रही है. ये आंकड़ा चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से है.

UP Lok Sabha Election Result Live: यूपी में 16 सीटों पर सपा और एक सीट पर कांग्रेस आगे

उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन 17 सीटों पर आगे चल रहा है. समाजवादी पार्टी 16 सीटों और कांग्रेस एक सीट पर आगे चल रही है. रायबरेली सीट पर कांग्रेस के राहुल गांधी आगे चल रहे हैं.

मेरठ में क्या है स्थिति?

मेरठ में बीजेपी के अरुण गोविल सपा की सुनीत वर्मा से 5000 वोटो से आगे निकले. 

बीजेपी के जितिन प्रसाद पीछे

पीलीभीत लोकसभा अपडेट
शुरूआती रुझान
पोस्टल बैलेट में सपा के भागवत सरण आगे बीजेपी के जितिन प्रसाद पीछे

UP Lok Sabha Election Results 2024: कैसरगंज पर आया बड़ा अपडेट

कैसरगंज सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह आगे चल रहे हैं.

UP Lok Sabha Election Result Live: UP पर ECI का पहला रुझान

UP पर ECI का पहला रुझान आया है. चुनाव आयोग के अनुसार यूपी में फिलहाल बुलंदशहर सीट पर बीजेपी आगे है.

यूपी में सपा 10 सीटों पर आगे चल रही है

यूपी में सपा 10 सीटों पर आगे चल रही है. इसमें घोसी, मेरठन, कन्नौज, मैनपुरी,आंवला, बदायूं, बहराइच एटा, जालौन, कौशांबी शामिल है. रामपुर में भी सपा प्रत्याशी मुहिबुल्लाह नदवी आगे है.

संजीव बालियान और सपा गठबंधन प्रत्याशी हरेंद्र मलिक एक साथ नजर आए

मुजफ्फरनगर में मतगणना शुरू होते ही भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर संजीव बालियान और सपा गठबंधन प्रत्याशी हरेंद्र मलिक एक साथ नजर आए, खुशनुमा माहौल में दोनों ने कहा जो होगा वह मंजूर l

उन्नाव में क्या है हाल?

उन्नाव


पोस्टल बैलेट में गिनती में बीजेपी प्रत्याशी साक्षी महाराज आगे


सपा प्रत्याशी अन्नू टण्डन पीछे


शुरुआती रुझान

गोरखपुर में ईवीएम की काउंटिंग शुरू

गोरखपुर बैलेट और ईवीएम से काउंटिंग शुरू. गोरखपुर शहर विधानसभा में पहले रुझान में रवि किशन आगे चल रहे हैं. वॉलेट और एवं दोनों से शुरू हुई काउंटिंग. शहर विधानसभा की 14 टेबलों के रुझान में रवि किशन आगे.

बाराबंकी में बीजेपी पीछे

बाराबंकी : पोस्टल बैलट पेपर में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी तनुज पुनिया 10 मतों से आगे दूसरे नम्बर पर भाजपा की राजरानी रावत हैं.

इमरान मसूद यूपी में आगे

सहारनपुर से इमरान मसदू, मथुरा से हेमा मालिनी आगे चल रहीं हैं. आगरा लोकसभा सीट भाजपा के प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल पोस्टल बेलेट पेपर में आगे हैं. स्मृति ईरानी आगे चल रहीं हैं. यूपी में NDA अभी तक 17, INDIA 8 पर आगे. कन्नौज से अखिलेश यादव 500 VOTES SE  आगे हैं. पोस्टल बैलेट में बीजेपी प्रतयाशी कंवर सिंह तंवर आगे हैं.

स्टल बैलट वोटो की गिनती में समाजवादी पार्टी के दरोगा सरोज आगे

आजमगढ़ लालगंज सुरक्षित सीट से पोस्टल बैलट वोटो की गिनती में समाजवादी पार्टी के दरोगा सरोज आगे चल रहे हैं.

UP में INDIA की बढ़त


पोस्टल बैलेट की गिनती में राजीव राय आगे
पोस्टल बैलेट में बीजेपी के अतुल गर्ग आगे
कन्नौज से अखिलेश यादव आगे
पोस्टल बैलेट की गिनती में अखिलेश आगे
मैनपुरी से डिंपल यादव आगे
पोस्टल बैलेट की गिनती में डिंपल आगे.
आजमगढ़ से सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव आगे
पोस्टल बैलेट की गिनती में धर्मेंद्र यादव आगे
कौशांबी में सपा के पुष्पेंद्र सरोज आगे
पोस्टल बैलेट की गिनती में पुष्पेंद्र सरोज
घोसी लोकसभा से सपा के राजीव राय आगे

उन्नाव में INDIA आगे

उन्नाव: पोस्टल बैलेट रुझान में INDIA गठबंधन प्रत्याशी अन्नू टण्डन आगे.

यूपी में इन सीटों पर इंडिया आगे

कन्नौज, घोसी, रायबरेली, मैनपुरी बाराबंकी में इंडिया अलायंस आगे है.

यूपी में अभी तक सात सीटों पर इंडिया आगे

यूपी में अभी तक सात सीटों पर इंडिया आगे है. वहीं 2 सीटों पर NDA आगे है.

कैराना में इकरा हसन आगे

पोस्टल बैलट काउंटिंग शुरु- कैराना लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी प्रदीप चौधरी, सपा प्रत्याशी इकरा हसन से आगे

मेरठ सीट पर अरुण गोविल आगे, लखनऊ सीट पर क्या है हाल?

मेरठ सीट पर अरुण गोविल आगे चल रहे हैं वहीं लखनऊ सीट पर राजनाथ सिंह आगे चल रहे हैं. 

मुरादाबाद कौशांबी में क्या हुआ?

कौशांबी: पोस्टल बैलेट की काउंटिंग में SP के पुष्पेंद्र सरोज आगे, दूसरे स्थान पर बीजेपी के विनोद सोनकर


मुरादाबाद: बैलेट पेपर की गिनती शुरू रुझानों में भाजपा प्रत्याशी सर्वेश सिंह आगे

बाराबंकी में तनुज पुनिया आगे

बाराबंकी लोकसभा सीट पर सपा कांग्रेस के साझा प्रत्याशी तनुज पुनिया आगे हैं.

यूपी की इन पांच सीटों के आए रुझान

यूपी में कन्नौज से अखिलेश यादव, मैनपुरी से डिंपल यादव, गोरखपुर से रविकिश आगे, कानपुर से रमेश अवस्थी आगे चल रहे हैं.

पोस्टल बेलेट की गिनती में भाजपा प्रत्याशी आगे

पोस्टल बेलेट की गिनती में भाजपा प्रत्याशी के आगे होने के रुझान आये हैं. यहां से अतुल गर्ग उम्मीदवार हैं.

समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी रुचि वीरा का बड़ा दावा

 उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी रुचि वीरा ने अपनी बड़ी जीत का दावा किया है उन्होंने मतगणना स्थल पर कहा कि हमने लोगो का दिल जीता है और एक बार फिर समाजवादी पार्टी मुरादाबाद से जीत हांसिल करेगी।

एग्जिट पोल सभी झूठे- रविदास मेहरोत्रा

समाजवादी पार्टी के नेता और लखनऊ से इंडिया एलायंस के उम्मीदवार रविदास मेहरोत्रा ​​ने कहा कि "... एग्जिट पोल सभी झूठे थे और शाम तक यह साबित हो जाएगा... इंडिया एलायंस सरकार बनाएगी... हम सुनिश्चित करेंगे कि वोटों की निष्पक्ष गिनती हो... हम 20 मई से स्ट्रांग रूम के बाहर मौजूद हैं... हमने मतगणना केंद्र के बाहर एक स्क्रीन लगाने के लिए लड़ाई लड़ी है ताकि अंदर क्या चल रहा है, इस पर नज़र रखी जा सके..."

UP Lok Sabha Election Result Live:यूपी की 80 सीटों पर मतगणना, कुछ देर में आएगा पहला रुझान

उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर मतगणना शुरू हो गई है. सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती होगी. इसके बाद ईवीएम के बक्से खुलेंगे.

Gautam Buddh Nagar Lok Sabha Election Results : नोएडा में जिला प्रशासन ने लगाई विजय जुलूस पर रोक

गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट के 15 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज. सुबह 8 बजे से होगी फूल मंडी में मतगणना. 14,35,720 वोट पड़े थे गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर. जिला प्रसाशन ने विजय जुलूस पर लगाई रोक. आज फूल मंडी के पास रहेगा रूट डाइवर्जन. 3 लेयर सुरक्षा में कराया जाएगा चुनाव. गौतमबुद्ध नगर से वर्तमान में डॉ महेश शर्मा है बीजेपी से सांसद समाजवादी से डॉ महेंद्र नागर है प्रत्याशीबीएसपी से है राजेन्द्र सोलंकी. फूल मंडी मतगणना स्थल की सुरक्षा में 1000 जवानों को किया गया तैनात . सीनियर आला अधिकारी खुद फूल मंडी मतगणना स्थल पर मौजूद. आठ बजे से मतगणना होगी शुरू. आस पास भारी पुलिस बल को किया गया तैनात

Meerut Lok Sabha Election Results : मेरठ में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त

लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर एसएसपी मेरठ रोहित ने कहा कि "चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है... जिस स्थान पर पार्टी एजेंटों ने कैंप लगाया है, वहां पीएसी और सीएपीएफ को तैनात किया गया है. शहर में विभिन्न स्थानों पर क्यूआरटी तैनात की गई है."

मां यमुना की जीत होगी- मुकेश

उत्तर प्रदेश: मथुरा से कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश धनगर ने कहा, "...इंडिया अलायंस सरकार बनाएगी। इसमें कोई संदेह नहीं है...यह जीत (धनगर की जीत) बृज के लोगों की होगी। यह 1000% बांके बिहारी और मां यमुना की जीत होगी।"

Watch: EVM मेरे सपने में आकर बोली कि मैं बड़ी दुखी हूं, जब कांग्रेस जीतती है तो मैं अच्छी हूं.

रवि किशन ने की पूजा अर्चना

उत्तर प्रदेश: गोरखपुर से भाजपा सांसद और उम्मीदवार रवि किशन ने गोरखपुर के पंचमुखी हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की. गोरखपुर से बीजेपी सांसद और उम्मीदवार रवि किशन ने कहा कि  "ये ऐतिहासिक है, रामराज्य कायम रहेगा. दुनिया का सबसे बड़ा नेता तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहा है...देश की जनता ने देश को जिताया है और पीएम मोदी पर भरोसा जताया है..."

UP Lok Sabha Election 2024: जालौन में मतगणना की तैयारी

जालौन मतगणना को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट 1000 से अधिक पुलिसकर्मियों को मतगणना की सुरक्षा में किया गया है मुस्तैद. सीएपीएफ, पीएससी मतगणना स्थल के आस पास संवेदनशील स्थानों पर मुस्तैद. रुट डाइवर्जन  के साथ मतगणना के समय तक झाँसी कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग NH27 से नही जा सकेंगे भारी वाहन. अधिकृत लोगो के अलावा मतगणना स्थल पर अन्य किसी की एंट्री वर्जित. कैमरा मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण अधिकृत लोगो के अलावा बाहर ही किए जा रहे जमा जालौन गरौठा भोगनीपुर संसदीय क्षेत्र में जालौन की तीन तहसीलों की. मतगणना उरई के नवीन गल्ला मंडी में  शुरू होने वाली है मतगणना. साथ ही भोगनीपुर तहसील की मतगणना कानपुर देहात और गरौठा तहसील की जनपद झाँसी में होगी


सुबह 8 बजे से 4 बजे तक चलेगी मतगणना , मतगणना स्थल पर पानी छाया पेयजल और जीवनरक्षक दवाओं के साथ एम्बुलेंस और डॉक्टर  मौजूद

UP Lok Sabha Election Result Live: धांधली हुई तो कफन में लिपट कर जाएंगे- सपा प्रत्याशी

राजनाथ सिंह के खिलाफ समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा ने चेतावनी देते हुए कहा- 'अगर धांधली हुई तो अपने साथ लाल कफन लाये हैं उसी में लिपट कर जाएंगे, संघर्ष करेंगे लेकिन जुल्म नहीं सहेंगे.

UP Lok Sabha Election Results: कार्यकर्ता लोकतंत्र की रक्षा के लिए तैनात रहेंगे- अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश में काउंटिंग शुरू होने से पहले अखिलेश यादव ने अपने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा है कि समजावादी पार्टी, उत्तर प्रदेश के सभी जिलाध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष, जिला स्तर के सभी अधिकारी, विधायक, पूर्व विधायक, विधानसभा चुनाव के पूर्व प्रत्याशी, सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, सभी कार्यकर्ता और समर्थक मतदान केंद्रों पर चारों तरफ लोकतंत्र की रक्षा के लिए तैनात रहेंगे.

Watch: रायबरेली में मतगणना केंद्र पर सुरक्षा कड़ी की गई

UP Lok Sabha Election 2024: गोरखपुर सदर और बांसगांव लोकसभा क्षेत्र की मतगणना आज

सुबह 8:00 बजे शुरू होगी मतगणना.  गोरखपुर सदर और बांसगांव लोकसभा क्षेत्र की मतगणना होनी है पहले बैलेट की गिनती होगी गोरखपुर सदर लोकसभा में 1853 और बांसगांव में 1810 बैलेट की गिनती पहले शुरू होगी, मतगणना के लिए 832 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है.प्रत्येक विधानसभा में 14-14 टेबल लगाई गई है पांच रिजर्व टेबल रखा गया है

विपक्ष ने एग्जिट पोल की आलोचना की- दिनेश शर्मा

उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने मतगणना पर कहा, "विपक्ष ने एग्जिट पोल की आलोचना की है, लेकिन आप देखेंगे कि चाहे पोस्टल बैलेट हो या सामान्य वोट, भाजपा के बढ़त लेने की संभावना है."

UP Lok Sabha Election Results Live: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने की बड़ी अपील

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लिखा- हमको मिलकर लानी है सच की
एक आज़ादी हम सबके हक़ की 


सजग, सतर्क, सचेत, सावधान रहते हुए मतगणना पर निगरानी रखें और पूरी तरह चौकन्ने रहें। जनता को जितना वोट देने का अधिकार है, उतना ही अपने वोट की रक्षा का भी। 


आशा है चुनाव आयोग निष्पक्षता की अपनी गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ायेगा और किसी भी प्रकार की धांधली की आशंका को निर्मूल करते हुए जनता के मन में अपने सम्मान को निरंतर रखेगा। आज के दिन का ‘पंच परमेश्वर’ वही है। 


लोकतंत्र ज़िंदाबाद!


 

UP Lok Sabha Election Results : सपा के आरोपों का डीएम ने दिया जवाब

समाजवादी पार्टी के आरोपों पर जीएम मिर्ज़ापुर ने कहा कि जनपद मिर्जापुर की विधानसभा चुनार के मतगणना अभिकर्ताओं के  रास्ते को खोले जाने एवं विधानसभा छानबे ,आरओ टेबल के कार्मिक एवं विधानसभा चुनार के मतगणना एजेंट के बीच क्रिस क्रॉस  रोकने हेतु उक्त रास्ते को सामान्य प्रेक्षक एवं पुलिस प्रेक्षक के निर्देश पर खोलने की कार्यवाही की गई| जिसके संबंध में 02/06/2024 को समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी श्री रमेश चंद बिंद एवं उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में उनको पूरे मार्ग से अवगत कराया तथा सीसीटीवी इत्यादि दिखाया गया इस पर उनके द्वारा संतुष्टि व्यक्ति की गई थी। प्रत्याशी का वक्तव्य वीडियो के रुप में संलग्न है। 

UP Lok Sabha Election Result Live: बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने की EC से मुलाकात

 डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी सहित भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने यूपी के मुख्य चुनाव अधिकारी नवदीप रिनवा से मुलाकात की.

UP Lok Sabha Election Results Live: फैजाबाद लोकसभा सीट पर IG ने दी अहम जानकारी

लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना की तैयारी पर अयोध्या के IG प्रवीण कुमार ने कहा, "चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार आवश्यक प्रबंध कर लिए गए हैं...CCTV लगा दिए गए हैं...सुरक्षा बलों को ब्रीफिंग कर दी गई है...किसी भी अप्रिय घटना पर नजर रखी जाएगी और जो कोई भी शरारत करने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी..."

UP Lok Sabha Election Result Live: मुरादाबाद के डीएम ने दी अहम जानकारी

लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना पर मुरादाबाद के DM मानवेंद्र सिंह ने बताया, "प्रात: 8 बजे से मतगणना प्रारंभ हो जाएगी... गर्मी के संबंध में जितनी भी व्यवस्था की जा सकती थी कि गई है। सभी जगहों पर कूलर लगाए गए हैं... प्रयास लगेगा कि लोगों पर गर्मी का कम प्रभाव पड़े... ORS की भी व्यवस्था की गई है...  राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं और मतगणना कर्मियों को गर्मी से अधिक से अधिक बचाने के प्रयास किए गए हैं..."

BJP ने Samajwadi Party पर लगाए आऱोप

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को निर्वाचन आयोग में जाकर एक ज्ञापन सौंपा. इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने सपा पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव की मतगणना में सपा और इंडी गठबंधन के लोग आराजकता कर सकते हैं.

UP Lok Sabha Election Result Live: गाजियाबाद में भी मतगणना की तैयारियां पूरी

गाजियाबाद में भी मतगणना की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. गाजियाबाद के जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि सुरक्षा के सारे इंतजाम के साथ-साथ सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि बागपत लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली मोदीनगर विधानसभा क्षेेत्र की मतगणना भी गाजियाबाद में होगी, जबकि धौलाना विधानसभा सीट की मतगणना हापुड़ में होगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की मतगणना होगी, इसके बाद ईवीएम में पड़े मतों की गिनती होगी. सभी की मतगणना अनाज मंडी गोविंदपुरम में होगी. उन्होंने कहा कि मतगणना कि समस्त तैयारी पूरी कर ली गई हैं.

UP Lok Sabha Election Results Live: रायबरेली में सुरक्षा कड़ी

रायबरेली में मतगणना केंद्र पर सुरक्षा कड़ी की गई है. यहां से कांग्रेस के टिकट पर राहुल गांधी और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह उम्मीदवार हैं.

UP Lok Sabha Election Result Live: DGP ने सभी पुलिस कमिश्नर, SSP और एसपी को लिखा पत्र

उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी पुलिस कमिश्नर, एसएसपी और एसपी को सीधे पत्र भेजकर सतर्क किया गया है. उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि मतगणना के दौरान या उसके बाद किसी तरह का उपद्रव या शांति भंग हो सकती है.

Result Live: मिर्जापुर DM को मतगणना स्थल पर प्रवेश से रोक लगाई जाए- सपा

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ को ज्ञापन में मांग की है कि निष्पक्ष मतगणना की दृष्टि से जनपद मिर्जापुर के जिलाधिकारी को मतगणना स्थल पर प्रवेश से रोक लगाई जाए.

Result Live: बीजेपी ने काउंटिंग के लिए की विशेष तैयारियां

बीजेपी ने मतगणना के लिए विशेष तैयारियां की है. भाजपा ने देशभर में अपने बूथ एजेंट, बूथ इंचार्ज और काउंटिग एजेंट को दिशा-निर्देश जारी किया है. भाजपा आलाकमान की ओर से ईवीएम पर खासतौर से नजर रखने को कहा गया है.

Result Live: काउंटिंग से पहले सभी दलों ने पूरी की अपनी-अपनी तैयारियां

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान 1 जून को है. इसके बाद चार जून को चुनावी नतीजों का ऐलान होगा. जिसे लेकर सभी दलों ने अपनी-अपनी तैयारियों पूरी कर ली है. विपक्षी दलों ने अपने उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं को पोलिंग सेंटर पर हमेशा मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं.

UP Lok Sabha Election 2024: गोरखपुर की दो लोकसभा सीटों पर क्या होगा?

यूपी के गोरखपुर के चुनावी रण में अभिनेता और अभिनेत्री के बीच कड़ा मुकाबला है. इसमें किसकी जीत होगी और किसका मंगल होगा, इसका फैसला मंगलवार 4 जून को ये फैसला हो जाएगा. यूपी के गोरखपुर में दो लोकसभा सीटों गोरखपुर सदर और बांसगांव लोकसभा सीट के प्रत्‍याशियों के भाग्‍य का फैसला होगा. इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच मतगणना को कुशलतापूर्वक सम्‍पन्‍न कराने के लिए अधिकारियों ने कमर कस ली है. गोरखपुर में भाजपा सांसद व अभिनेता रवि‍किशन और इंडिया गठबंधन की सपा से प्रत्‍याशी अभिनेत्री काजल निषाद ने जीत के लिए खूब मेहनत की है. बांसगांव में जहां भाजपा से कमलेश पासवान चुनाव लड़े हैं, तो वहीं इंडिया गठबंधन से कांग्रेस के टिकट पर पूर्व मंत्री सदल प्रसाद मैदान में हैं.

UP Lok Sabha Election Results 2024: मिर्जापुर में डीएम कैंडिडेट के रिश्तेदार!

सोशल मीडिया पर मिर्जापुर के संदर्भ में दावा किया गया कि वहां प्रशासन की नेता से रिश्ते दारी है. अब इस पर राज्य चुनाव आयोग ने सिलसिलेवार सफाई दी है. यूपी कांग्रेस के दावे के संदर्भ में राज्य चुनाव आयोग ने लिखा कि


1. जिला मजिस्ट्रेट मिर्जापुर मिर्जापुर संसदीय क्षेत्र के किसी भी उम्मीदवार के रिश्तेदार नहीं हैं.


2. पॉलिटेक्निक कॉलेज की बाउंड्रीवाल में छेद चुनार विधानसभा क्षेत्र/पोस्टल बैलेट की गिनती के उम्मीदवारों के काउंटिंग एजेंट्स के प्रवेश के लिए बनाया गया है. यह इसलिए जरूरी था क्योंकि छानबे विधानसभा क्षेत्र के काउंटिंग एजेंट्स और काउंटिंग कर्मियों के रास्ते एक-दूसरे से सटे हुए थे, जो मानक प्रक्रिया के अनुसार नहीं है. यह प्रवेश मिर्जापुर संसदीय क्षेत्र के जनरल और पुलिस ऑब्जर्वर की सलाह पर किया गया था.


3. ये तथ्य कल शाम डीएम मिर्जापुर द्वारा समाजवादी पार्टी के मिर्जापुर संसदीय क्षेत्र के उम्मीदवार को बताए गए और वे संतुष्ट हुए.


4. सीईओ यूपी द्वारा आज शाम 5:00 बजे समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को भी यह बात बताई गई और वे संतुष्ट हुए.

Lok Sabha Results Live 2024: अखिलेश यादव ने लगाए गंभीर आरोप

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मतगणना से सात घंटे पहले बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर  लिखा- माननीय सर्वोच्च न्यायालय, चुनाव प्रमुख @ECISVEEP @CEOUP व पुलिस प्रमुख @dgpup @Uppolice इस बात का तत्काल संज्ञान लें कि मिर्ज़ापुर, अलीगढ़, कन्नौज के अलावा उत्तर प्रदेश के कई ज़िलों में ज़िलाधिकारी व पुलिस प्रशासन विपक्ष के राजनीतिक कार्यकर्ताओं को घरों में नज़रबंद करने का अवैधानिक कार्य कर रहे हैं, जिससे वो कल मतगणना में हिस्सा न ले सकें। अपने मत की रक्षा का अधिकार सबको है और तब तो और भी ज़्यादा है जब कोर्ट द्वारा लगाए गये कैमरों के सामने भी धांधली करने का दुस्साहस करनेवाली सरकार सत्ता में हो। ऐसी घटनाओं को तुरंत रोका जाए व प्रशासनिक रूप से निरुद्ध किये गये लोगों को तुरंत मुक्त किया जाए। जब समस्त राजनीतिक दल शांतिपूर्ण तरीक़े से कार्य कर रहे हैं, ऐसे में शासन-प्रशासन भी ऐसा कोई अनैतिक कार्य न करे, जिससे जन-आक्रोश पनपे। आशा है ऐसे पक्षपाती डीएम और प्रशासनिक अधिकारियों को तुरंत हटाया जाएगा और मतगणना को शांति के वातावरण में सम्पन्न कराया जाएगा।

UP Lok Sabha Results 2024: यूपी की 80 सीटों पर 8 बजे शुरू होगी काउंटिंग

उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. सभी लोकसभा सीटों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं.

बैकग्राउंड

UP Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार को राजनीतिक दलों की कई अहम और बड़ी बैठकें होनी हैं. एक और जहां बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस व उसके सहयोगियों 'इंडिया गठबंधन' की बैठक होगी. वहीं दूसरी ओर बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए की भी बैठक होगी. केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग भी बुधवार सुबह हो सकती है. 


इसके अलावा राष्ट्रपति भवन में 5 जून से केंद्रीय मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण की तैयारी शुरू होगी. इसी तैयारी के लिए राष्ट्रपति भवन 5 से 9 जून तक आम लोगों के लिए बंद रहेगा. माना जा रहा है कि राष्ट्रपति भवन में 9 जून को नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है. वहीं बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के अपने दो सहयोगियों कि बैठक में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा है. 


सुभासपा और निषाद पार्टी का अब उत्तर प्रदेश में कोई सदस्य नहीं है. सुभासपा एक मात्र घोसी लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ी थी. लेकिन इस सीट पर सुभासपा उम्मीदवार अरविंद राजभर हार गए हैं. वहीं दूसरी ओर निषाद पार्टी किसी भी सीट पर चुनाव नहीं लड़ी थी. निषाद पार्टी के ओर से प्रवीण निषाद बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े थे. लेकिन वह भी इस बार चुनाव हार गए हैं.


वहीं इस एनडीए की बैठक के लिए उत्तर प्रदेश से बीजेपी ने दो सहयोगी आरएलडी और अपना दल एस को बुलाया है. आरएलडी इस बार ने गठबंधन के तहत दो सीटों पर चुनाव लड़ा था. आरएलडी ने बिजनौर और बागपत सीट पर उम्मीदवार उतारे थे. दोनों ही सीटों पर पार्टी ने जीत दर्ज की है. वहीं अपना दल एस भी गठबंधन के तहत दो सीटों पर चुनाव लड़ी थी. 


अपना दल एस इस बार राबर्ट्सगंज से चुनाव लड़ी थी, जहां उसे हार का समान करना पड़ा है. वहीं दूसरी ओर मिर्जापुर सीट से पार्टी अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने जीत दर्ज की है. उन्होंने इस सीट पर लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है. अब बुधवार को होने वाली इंडिया गठबंधन की बैठक को काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.