यूपी में कई बड़े दिग्गजों का खराब हुआ खेल, NDA और INDIA के कई नेता पीछे
UP Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में एनडीए और इंडिया गठबंधन के कई बड़े नेता पीछे चल रहे हैं. इनका खेल खराब होते दिखाई दे रहा है.
UP Lok Sabha Election Results 2024: उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव के शुरुआती रुझाने सामने आने लगे है. जिसमें कई बड़े दिग्गज नेताओं का खेल खराब होते दिखाई दे रहा है. एनडीए और इंडिया गठबंधन के कई बड़े नेता पीछे चल रहे हैं. इनमें यूपी सरकार के मंत्री जितिन प्रसाद, रायबरेली लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह समेत कई बड़े नेता पीछे बने हुए हैं.
भारतीय जनता पार्टी ने इस बार पीलीभीत लोकसभा सीट से सांसद वरुण गांधी की टिकट काटकर यूपी सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद पर भरोसा जताया था. लेकिन, जितिन प्रसाद उम्मीदों पर खरे उतरते दिखाई नहीं दे रहे हैं. वो पीछे बने हुए हैं जबकि समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार भगवत सरन गंगवार पीलीभीत से आगे चल रहे हैं.
इन दिग्गजों को खेल हुआ खराब
इसी तरह रायबरेली सीट से दिनेश प्रताप सिंह, कन्नौज लोकसभा सीट से मंत्री सुब्रत पाठक पीछे चल रहे हैं. वहीं घोसी लोकसभा सीट से सुभासपा नेता ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर भी पीछे चल रहे हैं. इस सीट से सपा प्रत्याशी राजीव राय ने बढ़त बनाए हुए हैं. जौनपुर सीट से बीजेपी उम्मीदवार कृपाशंकर सिंह पीछे चल रहे हैं यहां से सपा के बाबू सिंह कुशवाहा बढ़त बनाए हुए हैं. उन्नाव सीट पर सांसद साक्षी महाराज पीछे चल रहे हैं.
वहीं अमेठी लोकसभा सीट की बात की जाए तो यहां पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी लगातार बढ़त बनाए हुए हैं जबकि कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा पीछे बने हुए हैं. अमरोहा लोकसभा सीट पर बसपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले कुंवर दानिश अली पीछे है. मेरठ सीट से बीजेपी के अरुण गोविल पिछड़ गए हैं.
यूपी में पहले एक घंटे में बीजेपी ने अच्छी खासी बढ़त बनाए हुई है. सुबह नौ बजे तक यूपी की 41 सीटों पर एनडीए और 20 सीटों पर इंडिया गठबंधन को बढ़त मिलती दिखाई दे रही हैं. वहीं उत्तराखंड की बात करें तो यहां कि हरिद्वार लोकसभा सीट से पूर्व सीएम हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत पीछे बने हुए हैं.
देवभूमि के आचार्य ने तैयार की पीएम मोदी की जन्मकुंडली, रिजल्ट से पहले राजनीतिक हलचल तेज