UP Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव में इस बार उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा चौंकाने वाले आंकड़े आ रहे हैं. बारह बजे तक हुए वोटों की गिनती में इंडिया गठबंधन ने एनडीए को पछाड़ दिया है. यूपी में सपा-कांग्रेस गटबंधन 43 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं तो वहीं एनडी 36 सीटों पर आगे चल रही है. लेकिन यूपी की एक ऐसी सीट है जहां एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों की रणनीति फेल दिखाई दे रही हैं.
हम बात कर रहे हैं यूपी की नगीना लोकसभा सीट से जहां से आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों को पटखनी देते हुए दिखाई दे रहे हैं. चंद्रशेखर आजाद इस सीट पर 56 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.
चंद्रशेखर आजाद ने दिया एनडीए और INDIA को झटका
दूसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी के ओम कुमार बने हुए हैं वहीं समाजादवादी पार्टी के उम्मीदवार मनोज कुमार तीसरे नंबर हैं और बहुजन समाज पार्टी चौथे नंबर पर हैं, बसपा उम्मीदवार सुरेंद्र पाल सिंह के खाते में सात हजार वोट ही अब तक दिखाई दे रहे हैं. बसपा का ये हाल तब है जब 2019 में बसपा ने यहां जीत हासिल की थी. चंद्रशेखर आजाद ने इस सीट पर लगातार बढ़त बनाए हुई हैं.
नगीना यूपी की अकेली ऐसी सीट है जिस पर गैर एनडीए और गैर इंडिया गठबंधन का उम्मीदवार आगे चल रहा है. चंद्रशेखर आजाद चुनाव से पहले लगातार समाजवादी पार्टी के साथ दिखाई दे रहे थे, जिसके बाद माना जा रहा था कि उन्हें इंडिया गठबंधन से ये सीट दी जा सकती है लेकिन आख़िरी वक्त में उनकी बातचीत टूट गई, खबरों की मानें तो अखिलेश यादव चंद्रशेखर को सपा के चुनाव चिन्ह पर उतारना चाहते थे लेकिन चंद्रशेखर इस बात के लिए राजी नहीं हुए.
जिसके बाद चंद्रशेखर आजाद ने अकेले ही चुनाव में उतरने का एलान कर दिया. उन्होंने दावा किया था कि उनके समर्थक पिछले एक साल से इस सीट पर चुनाव की तैयारी में जुटे हुए थे. चंद्रशेखर ने इस सीट पर जमकर चुनाव प्रचार किया था.
अयोध्या में बीजेपी के काम नहीं आए राम! लल्लू सिंह बड़े अंतर से पीछे