UP Lok Sabha Elections Result 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. यूपी में समाजवादी पार्टी 37 सीटें जीतकर प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. इस चुनाव में सपा का MY (मुस्लिम-यादव) फॉर्मूला हिट रहा है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस चुनाव में सिर्फ चार मुस्लिम और पांच यादव को टिकट दिया था और सभी ने जीत दर्ज की है. सपा के MY का इस चुनाव में 100 पर्सेंट स्ट्राइक रेट रहा है. 


समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस बार यूपी में पांच यादवों को टिकट दिया था. ये सभी यादव परिवार से ही ताल्लुक रखते हैं. इनमें अखिलेश यादव खुद कन्नौज सीट से मैदान में थे, तो वहीं उनकी पत्नी डिंपल यादव मैनपुरी से, चचेरे भाई अक्षय यादव फिरोजाबाद से, बदायूं से आदित्य यादव और आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव चुनाव में थे. इनमें से किसी ने निराश नहीं किया. उन्होंने सभी पांचों सीटों पर जीत दर्ज की है. 


परिवार के पांच सदस्यों के अलावा अखिलेश यादव ने किसी अन्य यादव को टिकट नहीं दिया था. वहीं मुस्लिमों उम्मीदवारों को टिकट देने में भी अखिलेश यादव ने काफी सावधानी बरती, सपा ने चार सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार उम्मीदवारों को टिकट दिया. इनमें संभल लोकसभा सीट से जियाउरहमान बर्क, रामपुर मुहिबुल्लाह, गाजीपुर से अफजाल अंसारी और कैराना सीट से इकरा हसन को टिकट दिया था. यादव प्रत्याशियों की तरह सपा को चारों मुस्लिम उम्मीदवारों ने भी जीत दर्ज की है. 


इस तरह लोकसभा चुनाव में सपा के एमवाई फॉर्मूले ने जीत का 100 स्ट्राइक रेट दिया. यही नहीं अखिलेश यादव ने इस बार उम्मीदवारों के चयन में सभी जातियों का खासा ध्यान रखा था. अखिलेश यादव गैर यादव ओबीसी उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा और इसका फायदा भी उन्हें देखने को मिला है. सपा ने न सिर्फ यूपी में सबसे ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज की बल्कि वो देश की सबसे ज़्यादा सांसदों वाली तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. इस लिहाज स पहले नंबर पर बीजेपी और दूसरे नंबर पर कांग्रेस पार्टी है. 


Lok Sabha Election Result 2024: राहुल गांधी ने इन्हें दिया रायबरेली में जीत का श्रेय, जमकर की तारीफ, कहा- 'खूब काम किया'