UP Lok Sabha Election 2024: भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और गोंडा के कैसरगंज (Kaisarganj Lok Sabha Seat Result) के पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) अपने बेटे करण भूषण सिंह (Karan Bhushan Singh) की कैसरगंज लोकसभा सीट से जीत के बाद लगातार अपने आवास पर लोगों से मुलाकात कर समर्थन के लिए धन्यवाद दे रहे हैं. साथ ही क्षेत्र की जनता द्वारा बृजभूषण शरण सिंह को माला पहनाकर के बधाई भी दिया जा रहा है. 


वहीं मीडिया से बात करते हुए पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अपने बेटे की जीत को लेकर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सबसे पहले मैं देवीपाटन मंडल की जनता को बधाई देना चाहता हूं क्योंकि देवीपाटन मंडल राम जन्मभूमि आंदोलन से सदैव जुड़ा रहा है. इस समय भी देवीपाटन मंडल की जनता ने चार में तीन सीट बीजेपी को देकर के यह साबित कर दिया राम के भक्त हैं अयोध्या से जुड़े रहे हैं. मेरी पत्नी सांसद मेरा बड़ा बेटा विधायक मेरा छोटा बेटा सांसद यह सब देवीपाटन मंडल की जनता का आशीर्वाद है. 


अयोध्या में बीजेपी की हार पर क्या कहा? 
वहीं अयोध्या में राम मंदिर मुद्दा ना कम होने के चलते भाजपा प्रत्याशी की हार पर कहा है कि हम राम के भक्त हैं देवीपाटन मंडल से ज्यादा देश के अंदर सबसे किसी का भी अधिक लगाव अयोध्या से नहीं है. देवीपाटन मंडल का सम्बंध हनुमान जी से है राम जी से है भगवान शिव जी से है तो वह देवीपाटन मंडल की जनता है. वहीं बृजभूषण शरण सिंह ने अपने बेटे के बारे में बोलते हुए कहा कि मैं उनको राजनीतिक रूप से सलाह दे दिया है करण भूषण सिंह एक ऐसे प्रत्याशी हैं. वह एक दिन भी घर पर आराम नहीं करते हैं वोट पड़ने से लेकर के मतगणना तक वह चल ही रहे हैं. आज भी उनका जनता के बीच कार्यक्रम है. 


वहीं 2019 और 2024 में जीत हार के अंतर के सवाल पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मैं कहूं कि अगर बनारस में क्यों काम हो गया लखनऊ में क्यों कम हो गया तो आखिर कम तो हुआ है. इसकी समीक्षा होगी क्यों कम हुआ है लेकिन जहां 37 सीट समाजवादी पार्टी जीत रही है वहीं तीन सीट देवीपाटन मंडल से अकेले भारतीय जनता पार्टी जीती है यह भी एक समीक्षा का विषय है.बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि देश का अगले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही होंगे और कोई विकल्प नहीं है. विपक्ष को मालूम ही नहीं था कि हमारी इतनी सीट निकलेगी जितना विपक्ष को मिली है लेकिन मोदी का विकल्प अभी नहीं है ना भारतीय जनता पार्टी का विकल्प है. 


विपक्ष पर साधा निशाना
वहीं विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी उनका नेता ही स्पष्ट नहीं है, नेता चयन में ही इनके पार्टी में विवाद हो जाएगा. अगर उनकी पार्टी में प्रधानमंत्री कोई बन जाता है तो प्रधानमंत्री की बात गृहमंत्री नहीं मानेगा, प्रधानमंत्री की बात वित्त मंत्री नहीं मानेगा, पहले इसी के लिए इनके पार्टी गठबंधन में मार होगी. अगर विपक्ष का कोई नेता प्रधानमंत्री बनता है तो देश सबसे बड़ा दुर्भाग्य होगा और अभी इसके लिए विपक्ष तैयार भी नहीं है. उनको परिपक्व होने की जरूरत है जितनी सीट वह पा गए हैं जनता ने उनको बहुत ज्यादा दे दिया है. वह केवल अभी मजबूत विपक्ष की भूमिका ही निभाए और उनके पास कोई रास्ता नहीं है देश को मजबूत विपक्ष की भी जरूरत है.


ये भी पढ़ें: गाजीपुर सीट इन वजहों से हार गई बीजेपी, अफजाल अंसारी से यहां पीछे रह गए पारसनाथ राय