(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Lok Sabha Election Result Live: कैराना, सहारनपुर समेत पश्चिमी यूपी की इन सीटों पर कौन चल रहा आगे? यहां जानें
UP Lok Sabha Election Result 2024 Live: उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीटों पर मतगणना जारी है. पश्चिमी यूपी की इन बड़ी सीटों पर इस वक्त क्या हाल है. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं.
UP Lok Sabha Election Result: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर वोटों की गिनती जारी है. देश के अलग-अलग राज्यों में शुरुआती रुझान में INDIA और NDA के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. शुरुआती रुझानों में पश्चिमी यूपी की 10 सीटों पर दिलचस्प मामला देखने को मिल रहा है. हम जिन सीटों की बात कर रहे हैं उनमें कैराना, सहारनपुर, मुरादाबाद, संभल, मेरठ, रामपुर, मथुरा, नगीना और मुजफ्फरनगर के नाम शामिल हैं.
सबसे पहले कैराना सीट की बात करते हैं. इलेक्शन कमीशन के डाटा के मुताबिक, शुरुआती रुझानों में यहां भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार प्रदीप कुमार 7 हजार 440 वोटों (खबर लिखे जाने तक) से आगे चल रहे हैं. वहीं समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार इकरा चौधरी 7 हजार 440 वोटों से पीछे चल रही हैं.
किस सीट पर कौन चल रहा आगे?
सहारनपुर लोकसभा सीट की बात की जाए तो यहां कांग्रेस उम्मीदवार इमरान मसूद 67 हजार 905 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं बीजेपी कैंडिडेट राघव लखनपाल 67 हजार 905 सीटों से पीछे चल रहे हैं.
मुजफ्फरनगर सीट पर समाजवादी पार्टी हरेंद्र सिंह मलिक 23 हजार 441 वोटों से लीड कर रहे हैं. इसके साथ ही बीजेपी के संजीव बालियान 23 हजार 441 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
अब बात करते हैं मुरादाबाद सीट की जहां शुरुआती रुझानों में समाजवादी पार्टी की रुचि वीरा 11 हजार 116 वोटों से आगे हैं. इसके अलावा बीजेपी उम्मीदवार कुंवर सर्वेश सिंह 11 हजार 116 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
संभल सीट पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार जिया उर रहमान 15 हजार 768 वोटों से आगे हैं. इसके अलावा बीजेपी के परमेश्वर लाल सैनी पीछे चल रहे हैं.
मेरठ सीट की बात की जाए तो यहां बीजेपी उम्मीदवार अरुण गोविल आगे चल रहे हैं, वहीं समाजवादी पार्टी की सुनीता वर्मा 41 हजार 454 वोटों से पीछे चल रही हैं.
अब रामपुर लोकसभा सीट की बात करते हैं, जहां समाजवादी पार्टी कैंडिडेट मोहिबुल्लाह 56 हजार 455 वोटों से आगे चल रहे हैं. इसके अलावा बीजेपी के घनश्याम सिंह लोधी पीछे चल रहे हैं.
मथुरा में बीजेपी कैंडिडेट हेमा मालिनी 1 लाख 22 हजार 311 वोटों से आगे हैं तो वहीं कांग्रेस के मुकेश धनगर पीछे चल रहे हैं.
नगीना लोकसभा सीट से अभी आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर 53 हजार 884 वोटों से आगे चल रहे हैं. इसके साथ ही बीजेपी के ओम कुमार शुरुआती रुझानों में पीछे चल रहे हैं.
बागपत सीट की बात की जाए तो राष्ट्रीय लोक दल के राजकुमार सांगवान 46 हजार 514 वोटों से आगे चल रहे हैं. इसके अलावा समाजवादी पार्टी के अमरपाल इस सीट पर पीछे चल रहे हैं.
इसके अलावा बिजनौर सीट पर राष्ट्रीय लोक दल के उम्मीदवार 20 हजार 903 वोटों से आगे हैं. वहीं समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार दीपक पीछे चल रहे हैं.
यह भी पढ़ें:-