UP Lok Sabha Result 2024: देश में एनडीए को बहुमत मिलने के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में जीत की हैट्रिक लगाई है. 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव के बाद अब 2024 में भी पीएम मोदी ने वाराणसी से जीत दर्ज की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय को 152513 वोट से हराया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 612970 वोट मिले जबकि अजय राय को 460457 वोट मिले. हालांकि इस बार प्रधानमंत्री मोदी के जीत का मार्जिन 2014 और 2019 के तुलना में कम रहा. काउंटिंग के बाद से ही इस बात की चर्चा रहीं की भारतीय जनता पार्टी का सबसे बड़ा गढ़ माने जाने वाले वाराणसी में पार्टी के सबसे बड़े व्यक्ति के जीत का मार्जिन आखिर क्यों नहीं 4-5 लाख तक रहा.
सड़क मार्ग, रेल मार्ग, जल मार्ग सहित वाराणसी के सैकड़ों विकास परियोजनाओं की बदौलत बीते 10 वर्षों में शहर की तस्वीर बहुत बदल गई है. काशी का पर्यटन उद्योग शिखर पर पहुंचने के साथ-साथ यहां के विकास मॉडल को भी अब देश में एक उदाहरण के तौर पर देखा जाता है. इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी के बतौर सांसद रहते हुए खुद तकरीबन 50 बार काशी दौरे की वजह से शहर हमेशा ही देश और दुनिया की चर्चाओं के केंद्र में रहा. यही वजह है कि वोटिंग के पहले ही काशी वालों ने खुद यह मान लिया था कि वाराणसी की लोकसभा सीट पर केवल जीत के मार्जिन का ही चुनाव है.
8 विधायक, 3 मंत्री, एमएलसी सहित एक मेयर का नहीं दिखा दबदबा
90 के दशक से ही वाराणसी को बीजेपी का सबसे बड़ा गढ़ माना जाता है. 2024 लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने से महीनो पहले ही प्रधानमंत्री मोदी के बड़ी जीत के लिए भाजपा के स्थानीय पदाधिकारीयों, संगठन कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई थी. खुद इसके लिए राष्ट्रीय नेतृत्व के बड़े नेता काशी दौरे पर पहुंचते थे और स्थानीय नेताओं से फीडबैक भी लेते थे. वाराणसी की लोकसभा सीट पर जीत की हैट्रिक लगाते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने 152513 वोट से जीत हासिल की.
हालांकि लाखों वोट से जीतने के बावजूद यह मार्जिन काशी वालों के उत्साह को कुछ हद तक इसलिए भी फीका कर रहा है क्योंकि वाराणसी में ही अकेले बीजेपी के 8 विधायक , 3 मंत्री , 3 एमएलसी और पार्टी से ही 1 मेयर सत्ता पर काबिज हैं. उनके द्वारा ही प्रधानमंत्री मोदी को पिछले सभी रिकार्ड को ध्वस्त कर 5 -6 लाख से अधिक वोटों से जिताने का बिगुल फूंका गया था . अब पीएम मोदी के जीत की हैट्रिक के बाद भी वाराणसी के स्थानीय भाजपा नेताओं व पदाधिकारीयों पर इस बात का दबाव और बढ़ जाता है कि उन्होंने अपने निर्धारित क्षेत्र में जनता से किस प्रकार का संपर्क साधा है.
पीएम मोदी ने पहले ही किया था आगाह
वोटिंग के कुछ ही हफ्ते पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के भाजपा नेताओं से बैठक के दौरान स्पष्ट तौर पर कहा था कि हमें अच्छी तरह पता है कि काशी वालों का आशीर्वाद हमें जरूर मिलेगा लेकिन हमें अति आत्मविश्वासी होने से बचना है. अपनी योजनाओं और कार्यों को लेकर जन-जन तक पहुंचने के लिए तत्पर रहना है.
2024 लोकसभा चुनाव में वाराणसी की लोकसभा सीट पर जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशीवालों का आभार जताया और कहा कि बाबा काशी विश्वनाथ के आशीर्वाद से काशी के सम्मानित मतदाताओं ने लगातार तीसरी बार मुझे अपना सांसद चुना है. यह काशी के लाखों मतदाताओं के विश्वास की विजय है. मेरी काशी के परिवार के हर सदस्य को इस जीत के लिए हृदय से आभार. मेरा विश्वास है कि काशी की विकास यात्रा भविष्य में और तेज गति से आगे बढ़ेगी. इसके अलावा उन्होंने काशी के पारंपरिक उद्घोष ओम नमः पार्वती पतये , हर हर महादेव को भी ट्वीट किया है.
ये भी पढ़ें: