UP Lok Sabha Election Results 2024 Live: उत्तर प्रदेश के बिजनौर लोकसभा सीट पर काउंटिंग खत्म हो गई है. इस सीट पर राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के प्रत्याशी चंदन चौहान ने जीत दर्ज की है. समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी दीपक हार गए हैं. रालोद प्रत्याशी चंदन चौहान ने 28 हजार वोट से जीत दर्ज की है. 


लोकसभा चुनाव 2024 में राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी चंदन चौहान को 396125 वोट मिले हैं. तो वहीं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी दीपक को 364059 लाख वोट प्राप्त हुए हैं. बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी विजेंद्र सिंह को 214812 वोट मिले हैं. तो अब्दुल बारी 7947 वोटों के साथ चौथे स्थान पर है. 


किसको कितना मिला वोट 


लोकसभा की 543 में से 542 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है, तो वहीं यूपी की 80 सीटों पर वोटिंग जारी है. जिसमें बिजनौर की सीट पर वोटिंग खत्म हो गई है. इस सीट पर नतीजे सामने आ चुके हैं. यहां की जनता ने रालोद प्रत्याशी चंदन चौहान पर भरोसा जताया है. चौहान ने 32066 वोटों से जीत दर्ज की है.


यहां पहले फेज में हुई थी वोटिंग 


बिजनौर सीट की मतगणना की रिजल्ट सामने आ चुका है. इस सीट पर पहले फेज में 19 अप्रैल को वोटिंग हुई थी. जिसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने सभाएं की थी. जनता को साधने की कोशिश की थी. तो वहीं रालोद प्रत्याशी के लिए रालोद चीफ जयंत चौधरी ने जनता से वोट की अपील की थी. यहां की जनता ने उनकी बात सुनी और रालोद प्रत्याशी को खुश सारा प्यार दिया.


एनडीए 295 सीट के साथ आगे


राष्ट्रीय लोकदल एनडीए के साथ चुनाव लड रही थी. रुझानों में एनडीए पूरे देश में आगे चल रही है. पूरे देश में एनडीए 295 सीट के साथ आगे है तो वहीं इंडिया गठबंधन 230 सीटों पर आगे हैं. यूपी की बात करें तो एनडीए 38 सीटों पर आगे है तो वहीं इंडिया गठबंधन 41 सीटों पर आगे है. 


रुझानों में एनडीए पीछे


लोकसभा चुनाव में बीजेपी का दावा था कि यूपी की 80 की 80 सीटों पर कब्जा जमाना है, लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है. यूपी में 80 सीटों का नारा पूरा होता नहीं दिख रहा है. यहां इंडिया गठबंधन ने एनडीए को जोरदार टक्कर दिया है. यूपी में एनडीए इंडिया गठबंधन से रुझानों में पीछे चल रहा है. तो वहीं बिजनौर की सीट पर एनडीए के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है.


ये भी पढ़ें: UP Lok Sabha Election Results 2024: नगीना लोकसभा सीट से चंद्रशेखर आजाद की बड़ी जीत, सपा-बीजेपी दोनों को हराया