Lok Sabha Elections Result Live: यूपी की 80 सीटों पर काउंटिंग जारी है, जिसमें लखीमपुर खीरी सीट पर काउंटिंग खत्म हो गई है. इस सीट से सपा प्रत्याशी उत्कर्ष वर्मा ने जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी अजय मिश्रा टेनी को हरा दिया है. सपा के उत्कर्ष वर्मा ने करीब 33 हजार से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है. लखीमपुर खीरी सीट की काउंटिंग कृषि उत्पादन मंडी परिसर राजापुर में हुई. इसके लिए सुरक्षा के चाक चौबंद किए गए थे. थ्री लेयर सुरक्षा के इंतजाम किए गए.
यूपी की 80 सीटों पर 4 बजे तक की रुझानों की बात करें तो बीजेपी 35 सीटों पर बढ़ बनाते दिख रही है. तो वहीं समाजवादी पार्टी 34 सीटों पर आगे है. इस तरह से देखा जाए तो यूपी में साइकिल ने दौड़ लगा दी है. तो वहीं बीजेपी की 80 की 80 सीटों पर जीत वाली बात नहीं है. यहां समाजवादी पार्टी पूरी तरह से बीजेपी को टक्कर दे रही है और इसी क्रम में लखीमपुर खीरी सीट पर सपा प्रत्याशी ने जीत दर्ज कर ली है.
सपा प्रत्याशी के सिर पर सजा जीत का सेहरा
लखीमपुर खीरी सीट पर 13 मई को चुनाव हुआ. चुनाव के दौरान बीजेपी, सपा और बसपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. इस सीट पर बीजेपी की तरफ से जीत सुनिश्चित करने के लिए अपने स्टार प्रचारकों को चुनाव प्रचार में उतार दिए गए थे. सीएम योगी आदित्यनाथ से लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने भी बीजेपी प्रत्याशी अजय मिश्रा टेनी के लिए वोट मांगे थे, लेकिन जनता ने सपा पर भरोसा जताया है और सपा प्रत्याशी के सिर पर जीत का ताज पहनाया है.
इतने हजार वोटों से दर्ज की जीत
लखीमपुर खीरी लोकसभा सीट पर प्रत्याशियों की बात करें तो सपा के प्रत्याशी उत्कर्ष वर्मा को 555019 वोट मिले तो वहीं बीजेपी प्रत्याशी अजय मिश्रा टेनी को 521658 वोट मिले. बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी की बात करें तो अंशय कालरा 110096 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. इस तरह से लोकसभा चुनाव 2024 में लखीमपुर खीरी सीट से सपा प्रत्याशी उत्कर्ष वर्मा ने 33361 हजार वोटों से जीत दर्ज की है.
ये भी पढ़ें: यूपी में बीजेपी के बुरे प्रदर्शन के बाद अब बैठकों का दौर, सीएम योगी ने बुलाई मीटिंग, ये नेता मौजूद