UP Election Results 2024: क्रिकेट खेलने के शौकीन हैं फूलपुर के नए सांसद प्रवीण पटेल, अब भी जड़ लेते हैं चौके-छक्के
UP Lok Sabha Election Result 2024: फूलपुर सीट से नवनिर्वाचित सांसद प्रवीण पटेल का कहना है कि यहां की जनता ने उन पर जो भरोसा जताया है. वह उस पर पूरी तरह खरा उतरने का काम करेंगे.
UP Lok Sabha Election Results 2024: संगम नगरी प्रयागराज की फूलपुर सीट बीजेपी प्रत्यशी प्रवीण पटले ने जीत दर्ज की है. सपा प्रत्याशी अमर नाथ सिंह मौर्य को 448268, लेकिन वो बीजेपी प्रत्याशी से 4332 अंतर से हार गए. बसपा उम्मीदवार जगन्नाथ पाल को 82586 मिले, जिससे बीजेपी प्रत्याशी प्रवीण पटेल को जीत हासिल करने में मदद मिली.
फूलपुर सीट से नवनिर्वाचित सांसद प्रवीण पटेल का कहना है कि यहां की जनता ने उन पर जो भरोसा जताया है. वह उस पर पूरी तरह खरा उतरने का काम करेंगे. जनता के सुख दुख में पहले से ज्यादा सक्रिय होकर मौजूद रहेंगे. जनता की आवाज को मजबूती के साथ संसद में उठाने का काम करेंगे और विकास के तमाम प्रोजेक्ट को प्रयागराज में लाने कोशिश करेंगे. प्रयागराज में एम्स की स्थापना का काम प्राथमिकता के आधार पर कराने का काम करेंगे.
इंडिया गठबंध पर लगाए आरोप
प्रवीण पटेल के मुताबिक इंडिया गठबंधन ने फूलपुर में भी वोटरों को गुमराह करने की भरपूर कोशिश की. काफी लोग विपक्ष के बहकावे में भी आ गए, लेकिन इसके बावजूद वह तकरीबन चार हजार वोट से चुनाव जीतने में कामयाब रहे. प्रवीण पटेल का कहना है कि उनका चुनाव आईपीएल के 20-20 मैच की तरह हो गया था, लेकिन अंत में सब कुछ ठीक हो गया. उनका कहना है कि वह जल्द ही शहर में किसी ऐसी जगह अपना कार्यालय बनाएंगे, जहां पूरे लोकसभा क्षेत्र से लोग आसानी से पहुंच सके और उन्हें कोई दिक्कत ना हो.
प्रवीण पटेल को पसंद है क्रिकेट खेलना
प्रवीण पटेल ने एबीपी नेटवर्क से की गई खास बातचीत में कहा कि उन्हें क्रिकेट खेलना बहुत पसंद है. अब भी कभी मौका मिलने पर वह बच्चों के बीच जाकर चौके छक्के लगा लेते हैं. उनके मुताबिक साल 2007 में वह जनता के कहने पर राजनीति में आए थे. राजनीति में उनके आदर्श उनके अपने पिता हैं. उनके पिता राजनीति को सत्ता हासिल करने का माध्यम नहीं बल्कि जनता की सेवा करने का जरिया मानते थे.
प्रवीण पटेल ने बताया कि सार्वजनिक जीवन में होने की वजह से वह परिवार को बहुत कम समय दे पाते हैं. परिवार के लोग जब नाराज होते हैं तो वह बच्चों को बाहर डिनर कर कर उन्हें संतुष्ट कर देते हैं. प्रवीण पटेल के मुताबिक राजनीति में उन्हें पत्नी गोल्डी पटेल और परिवार के दूसरे सदस्यों का पूरा सहयोग मिलता है. पत्नी गोल्डी खुद भी सियासी परिवार से हैं, इसलिए वह उनके कामों में हाथ बंटाकर उनकी मदद कर देती हैं.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election Result 2024: पल्लवी पटेल को भारी पड़ी अखिलेश यादव से नाराजगी, नहीं भाया ओवैसी का साथ